*उत्तर प्रदेश में मई के पहले हफ्ते तक कई जिलों में बारिश की चेतावनी, आंधी - तेज हवा का पूर्वानुमान*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश में मई के पहले हफ्ते तक कई जिलों में बारिश के आंधी और तेज हवा की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हो चुका है। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश में फिर आंधी और बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। फिलहाल पाकिस्तान के ऊपर बना चक्रवाती उलटफेर बृहस्पतिवार की शाम तक पंजाब, हरियाणा होते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आ जाएगा।
पश्चिमी विक्षोभ के अगले हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश होती है।मौसम विभाग के अनुसार कल से बारिश शुरू हो सकती है। शुक्रवार को दोपहर बाद से लखनऊ समेत आसपास के हिस्सों में बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इसके बाद 29 अप्रैल की दोपहर बाद से लेकर 30 अप्रैल,1 और 2 मई को तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।
Apr 26 2023, 13:12