*नवाचारी और उद्यमशीलता के लिए विचार प्रक्रिया विषय पर वेबीनार का आयोजन*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही मंगलवार को नवाचार परिषद के द्वारा हर प्रसाद गुप्त इनक्यूबेशन फाउंडेशन, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सहयोग से नवाचार और उद्यमशीलता को प्रोत्साहन देने हेतु विचार प्रक्रिया विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया।
नवाचार परिषद के अध्यक्ष डॉ राजकुमार सिंह यादव ने बताया कि प्राचार्य प्रो डॉ मुरलीधर राम ने वेबीनार का उद्घाटन करते हुए मुख्य वक्ता के साथ सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया।उन्होंने छात्र-छात्राओं को नवाचार और उद्यमशीलता अपनाने हेतु सही विचार प्रक्रिया से अवगत होने की आवश्यकता पर बल दिया. इस प्रक्रिया के माध्यम से समस्याओं और जरूरतों की पहचान कर वस्तुओं की डिजाइन और संरचना में सुधार लाया जाता है तथा उन्हें उपभोक्ताओं के अनुकूल बनाया जाता है।
मुख्य वक्ता राफ्ट एंड रिवर्स एलएलसी कंपनी संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिणी पूर्वी एशिया के निदेशक श्री नृपेन भट्ट ने छात्र-छात्राओं के साथ संवाद करते हुए उनकी जिज्ञासाओं और सवालों के जवाब दिए तथा विचार प्रक्रिया की वैज्ञानिक और तर्कपूर्ण शैली से अवगत कराया. सही विचार प्रक्रिया अपनाने से असफल होने की संभावनाएं कम हो जाती है और धन और समय की बचत होती है. वस्तुओं की डिजाइन तथा प्रोटोटाइप में सुधार होता है. विशिष्ट अतिथि डॉ मोहम्मद आरिफ, कार्यकारी निदेशक, हर प्रसाद गुप्त इनक्यूबेशन फाउंडेशन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी ने आईडिएशन को नवाचार के लिए अति आवश्यक बताया और छात्र-छात्राओं को अपने विशेष विचारों को प्रस्फुटित और पल्लवन करने के लिए इनक्यूबेशन सेंटर से सहायता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. इनक्यूबेशन सेंटर उत्तम विचारों को स्टार्टअप में बदलने हेतु आवश्यक तकनीकी, वित्तीय तथा विशेषज्ञ सहायता प्रदान करता है।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री इशिका गुप्ता, ऑपरेशन एंड कम्युनिकेशन मैनेजर, राफ्ट एंड रिवर्स ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ आसुतोष कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष, जंतु विज्ञान विभाग ने किया. कार्यक्रम का संयोजन डॉ गौतम गुप्ता तथा डॉ अमित तिवारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डीन, विज्ञान संकाय, डॉ माया यादव, डॉ रुस्तम अली, डॉ अनीश कुमार मिश्र और डॉ रणजीत सिंह महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Apr 26 2023, 10:42