*घरों के ऊपर बिजली तारों से हादसे का खतरा बढ़ा*
भदोही। नगर के जगह - जगह जर्जर बिजली के तारों के कारण लोगों में डर बना हुआ है। गर्मी में हवा चलने से कारण चिंगारी निकलती है। उसे दुरुस्त करने की मांग को विभागीय अधिकारियों द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।
भदोही - गोपीगंज मार्ग के साथ ही नगर के कई वार्डों में आपूर्ति को बिजली विभाग की ओर से तारों को दशकों पहले दौड़ाया गया था। अर्सा बीत जाने के बाद भी उसे बदला नहीं गया। इसके कारण वह जर्जर हो गया है। आए दिन टूटकर गिरने के कारण आपूर्ति बाधित रहती है।
नगर पंचायत के लोगों ने बताया कि घरों के पास से तारों के गुजरने के कारण परिवार के लोग भी डरे रहते हैं। तारों को भूमिगत करने अथवा केबल के जरिए ले जाने की मांग की गई है, लेकिन संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।
Apr 25 2023, 11:25