*जैमिनी पैराडाइज सोसायटी में पृथ्वी पौधे लगाकर मनाया गया पृथ्वी दिवस*
गोरखपुर। जहां चारों तरफ पर्यावरण को लेकर लोग चिंतित रहते हैं वही आज पृथ्वी दिवस के उपलक्षय में जैमिनी पैराडाइज सोसायटी, मुगलहा गोरखपुर के निवासियों ने जागरूकता का परिचय देते हुए अपने छोटे-छोटे बच्चों को पार्क में एकत्रित किया और उनके हाथों से पौधे गमलों में और पार्क में लगवाए।
पौधों का क्या महत्व है यह तो सभी जानते हैं लेकिन पौधे लगाने में लोग कोताही करते हैं उपस्थित सभी लोगों को प्रेरित किया गया कि वह अपने घरों में जहां भी जगह हो पौधों को लगाएं जिससे कि हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती रहे और हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहे सचमुच यह पहल मील का पत्थर साबित होगी जब हमारे छोटे छोटे बच्चे पौधों का महत्व जानकर उनसे जुड़ेंगे तो निश्चित ही आने वाला समय चारों तरफ हरियाली और स्वस्थ पर्यावरण को निर्मित करेगा।
इस कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के नाम अंशित, शुभ, सानिध्य, दर्श, शिखर, आदित्य, अनिमेश, शौर्य, ओजस, विवान, आर्ष, प्रांजना, शानवी, विधि, सताक्षी, प्रनीत, अश्लेषा, रिद्धिमा, पार्थ, शुभ श्रीवास्तव, आयुषी, मेहर, पूरब, कृसव आदि एवं लेडीज में पारुल गुप्ता (कोषाध्यक्ष), सौम्या मौर्या,मधु इसरानी,उषा जोशी,शालिनी श्रीवास्तव,श्वेता मिश्रा,नंदिता जोशी, इंदिरा चौधरी,शिवा,रश्मि मोदी,बीना वर्मा, माया शर्मा आदि एवं पुरुषों में दिनेश मोदी, दिलीप मिश्रा(अध्यक्ष) मनोज वर्मा( सचिव) संजय जुमनानी,विशाल श्रीवास्तव शशांक मोदी, एसके सिंह, राजेश राज,रितेश शाही, श्रवण छापड़िया, डॉ देवेश गुप्ता, डॉ रोहिताश गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Apr 24 2023, 21:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k