/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz 3 मई से पूजा सप्ताहिक ट्रेन फर्रुखाबाद से होकर मुंबई सेंट्रल से बनारस जाएगी Farrukhabad1
3 मई से पूजा सप्ताहिक ट्रेन फर्रुखाबाद से होकर मुंबई सेंट्रल से बनारस जाएगी


फर्रुखाबाद l रेल प्रशासन द्वारा मई-जून माह में संचालित होने वाली मुंबई सेंट्रल-बनारस-मुंबई सेंट्रल 09183/09184, पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी, फर्रुखाबाद होकर गुजरेगी l

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के रेल प्रवक्ता ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा संचालित होने वाली पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09183 मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक बुधवार को 03 मई 2023 से 28जून 2023 तक 09184 बनारस से प्रत्येक शुक्रवार को 05 मई 2023 से 30 जून 2023 तक 09 ट्रिप में रेल यात्रियों के लाभार्थ, फर्रुखाबाद होकर गुजरेगी।

रेल प्रवक्ता ने बताया कि 09183 मुंबई सेंट्रल से 3 मई 2023 से, प्रत्येक बुधवार को 22ः50 बजे बनारस के लिए प्रस्थान करने वाली पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 28 जून 2023तक 09 ट्रिप में चलेगी। यह पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी मुंबई सेंट्रल से आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोगांव, से पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन 22.40 वजे पहुंचेगी और उसके बाद यहां से 23.15 बजे रवाना होते हुए, कन्नौज-कानपुर सेंट्रल लखनऊ, मार्ग से सुबह बाद बनारस 10.30 बजे पहुंचेगी। इसी क्रम में 09184 बनारस से यह पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी,प्रत्येक शुक्रवार 5 मई 2023से14.30 बजे मुंबई सेंट्रल के लिए, आगामी 30 जून 2023 तक 09 ट्रिप में, संचालित होगी। यह पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी बनारस से लखनऊ, कानपुर सेंट्रल-कन्नौज से, फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन पर 3ः00 बजे पहुंचकर यहां से 2ः30 बजे, रवाना होकर, भोगांव- मैनपुरी-शिकोहाबाद-टूंडला-आगरा फोर्ट रेल मार्ग होते हुए, मुंबई सेंट्रल सुबह 4ः35 बजे ट्रेन पहुंचेगी।

गर्मी और लू से बचकर रहें : सीएमओ


फर्रुखाबाद । जनपद में दिन का पारा आजकल लगभग 40 डिग्री के करीब है I ऐसे में संक्रामक बीमारियां जोर पकड़ रही हैंI इसके साथ ही दिन प्रतिदिन लू भी चल रही हैI जनपद में दस्त, उल्टी और डायरिया के मरीज बढ़ रहे हैं। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार का।

सीएमओ ने बताया कि लू के प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार के साथ मुंह का सूखना तथा सिर में तेज दर्द होना, अधिक प्यास लगना, पेशाब कम होना व जलन होना, पसीना नहीं आना व भूख कम लगना, चक्कर आना तथा कभी-कभी बेहोश हो जाने जैसे लक्षण भी हो सकते हैं। ऐसे लक्षण दिखाई देने पर तत्काल ही उपचार कराना चाहिए। तेज गर्मी के कारण लू लगने के अलावा मांसपेशियों में दर्द, थकावट व बेहोशी भी हो सकती है। इसमें बुखार नहीं होता है।

लू से प्रभावित होने वालों का तत्काल उपचार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुझाव दिए गए हैं। लू से प्रारंभिक उपचार के तहत मरीज को छायादार एवं हवादार स्थान पर रखना चाहिए। मरीज को ठंडे पानी या बर्फ से तब तक गीला करते रहना चाहिए जब तक तापमान कम न हो जाए। मरीज को तापमान नियंत्रण प्रणाली सामान्य होते तक आराम करना चाहिए। अधिक पानी या अन्य उपलब्ध पेय पदार्थ जैसे कच्चे आम का पना, जल-जीरा, मठ्ठा, शर्बत, नीबू पानी आदि पिलाते रहना चाहिए। ओआरएस का घोल या स्वयं बनाया गया जीवन रक्षक घोल (एक ग्लास पानी में एक चम्मच शक्कर व एक चुटकी नमक) देना अधिक उपयोगी होता है। उन्होंने सभी से अपील की है कि इस बदलते मौसम में अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे और खुद को संक्रामक रोगों से बचाएंI

लू से बचाव हेतु करें ये उपाय

• प्रचार माध्यमों पर हीट वेव / लू की चेतावनी पर दे ध्यान

• अधिक से अधिक पानी पिये, यदि प्यास न लगी हो तब भी

• हल्के रंग के पसीना शोषित करने वाले वस्त्र पहने

• धूप के चश्मे , छट , टोपी , सफा इत्यादि का प्रयोग करें

• खुले में कार्य करने वाले सर, चेहरा, हाथ पैर को गीले कपड़ों से ढके रहे

• यात्रा करते समय पीने का पानी साथ रखे

• ओआरएस, घर में बने हुए पेय पदार्थ जैसे लस्सी, चावल का पानी, नींबू पानी, छछ आदि का उपयोग करें। इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी

• हीट स्ट्रोक, हीट रेश, हीट क्रेम्प के लक्षणो जैसे - कमजोरी, चक्कर आना, सर दर्द, उल्टी आना, मूर्छित होना आदि को पहचाने एवं तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेI

• जानवरों को न छायादार स्थानो पर रखे एवं पीने के लिए पर्याप्त पानी देI

• घरो को ठंडा रखे दिन भर दरवाजे , पर्दे आदि बंद कर के रखे एवं शाम बाद घर को ठंडा एवं ताजी हवा के लिए इन्हे खोल देI

• कार्य स्थल पर गर्भस्थ महिला कर्मी एवं रोग ग्रस्त कर्मियों पर अतिरिक्त ध्यान देI

क्या करें

• अधिक दस्त, त्वचा सूख रही है तथा पैरों में एंथन हो तो नींबू की शिकंजी तथा ओ.आर.एस के घोल का प्रयोग करेंI

• भोजन के पूर्व स्वच्छता का ध्यान रखते हुए हाथ साबुन से अवश्य धोएँI

• हेंडपम्प के पानी का प्रयोग करें तथा कम जल भराव वाले कुएं / श्रोतों / उथले हेंडपम्प के पानी का प्रयोग न करेंI

• मस्तिष्क ज्वर की सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष / निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को देI संक्रामक रोग के फैलने की सूचना अपने निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर देI

• मच्छरों से बचाव के पूरे इंतेजाम करें, मच्छरदानी, कुयइल इत्यादिI

• संक्रामक रोगों के फैलने की सूचना नियंत्रण कक्ष पर देI

गांव के लोग अपनी प्यास कैसे बुजाएं,करोड़ों खर्च फिर भी ग्रामों में बनी टंकियां नहीं दे रही पानी


अमृतपुर /फर्रुखाबाद l केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ पेयजल स्वस्थ व्यवस्था के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपए खर्च कर पानी टंकी का निर्माण सरकार करा रही है लेकिन जल निगम सरकार की मंशा पर खरा न उतर कर बल्कि विभाग नाकाम साबित हो रहा है। जबकि गर्मी के मौसम में पानी की ज्यादा जरूरत होती है। लेकिन ग्रामों में बनी पानी की टंकी ग्रामीणों के लिए सफेद हाथी साबित हो रही हैं।

सरकार स्वच्छ पेयजल का प्रचार प्रसार कर रही है जबकि हकीकत कोसों दूर है। जल निगम सरकार की योजना को पलीता लगाने में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरत रहा है ग्राम पंचायतों में बनी पानी की टंकी केवल 50% ही चल रही है। जनपद के विकासखंड राजेपुर क्षेत्र के कई ग्रामों में बनी पानी की टंकी ग्राम पंचायत भावन, पिथनापुर, अमैयापुर,राजपुर हुसैनपुर, गूजरपुर पमारान, भुवनपुर ताजपुर, लीलापुर आदि गावो में पानी टंकी का निर्माण कराया गया। लेकिन टंकियां अभी तक धरातल पर चालू नहीं हो सकी है। जबकि गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को पानी की ज्यादा जरूरत होती है। लेकिन गांव के लोगों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

इस भीषण गर्मी में जल निगम विभाग की घोर लापरवाही सामने नजर आ रही है। जब इस संबंध में ग्राम प्रधानों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कहीं तो पानी की पाइप फूटी पड़ी हुई हैं। तो कहीं पानी सप्लाई ही नहीं हो पा रहा है। इससे सिद्ध होता है कि सरकार की योजनाओं को केवल विभाग कागजों में दर्शा कर वारे न्यारे करने में जुटा है l इस कारण गांव में बनी पानी की टंकी सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है l

26 उम्मीदवारों ने किया नामांकन


फर्रुखाबाद। नगर पालिका फर्रुखाबाद से अध्यक्ष पद के लिए समाजसेवी मोहन अग्रवाल की पत्नी श्रीमती मुदिता अग्रवाल एवं निवर्तमान चेयरमैन श्रीमती वत्सला अग्रवाल रेनू सिंह श्वेता सिंह नूतन एवं शिखा ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। कायमगंज नगरपालिका के लिए शिवशरन देवकीनंदन अमित अर्चन राठौर एवं श्याम बाबू ने पर्चा खरीदा l कमालगंज नगर पंचायत से नम्रता,

शमशाबाद नगर पंचायत से श्रीमती विजयलक्ष्मी पांडे श्रीमती संगीता पांडे श्रीमती कृष्णा देवी श्रीमती शैफाली श्रीमती प्रीती गुप्ता एवं श्रीमती संध्या ने पर्चा खरीदा l कंपिल नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए धीरज कुमार बेचेलाल राजवती उदय पाल सिंह राधा कृष्ण शर्मा सहाना बेवी एवं बृजेश कुमार ने पर्चा खरीदा l मोहम्मदाबाद नगर पंचायत से गोविंद कुमार वर्मा एवं हरीश कुमार यादव ने पर्चा खरीदा।

नवाबगंज नगर पंचायत से शशि नीरज राजपूत एवं अनिल कुमार ने नामांकन पत्र खरीदें। संकिसा नगर पंचायत से उमा यादव स्नेहलता माया देवी एवं अनुपम वर्मा ने पर्चे खरीदे। खिमसेपुर नगर पंचायत से पुष्पराज सिंह अखिलेश कुमार अरविंद सिंह कंचन अवनीत कुमार धर्म सिंह संध्या राजपूत मुन्नालाल ममता एवं राघवेंद्र सहित कुल 59 पर्चे खरीदे गए।

मुदिता अग्रवाल ने चार श्वेता सिंह ने चार वत्सला अग्रवाल ने दो दो पर्चे खरीदे। श्रीमती कृष्ण देवी श्रीमती प्रीति गुप्ता राजवती माया देवी अनुपम वर्मा ने दो पर्चे खरीदे।पुष्पराज सिंह ने चार पर्चे खरीदे हैं।

फर्रुखाबाद नगरपालिका के लिए विट्टो देवी ने निर्दलीय नामांकन किया। कायमगंज नगरपालिका स अभिषेक शरद कुमार एवं आलोक गुप्ता ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया l

शमशाबाद नगर पंचायत से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी श्रीमती सावित्री एवं श्रीमती आशा रानी श्रीमती मीना देवी ने निर्दलीय नामांकन किया। कंपिल नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए जगजीवन लाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन किया है l

मोहम्मदाबाद नगर पंचायत से सुमनलता उषा देवी दीपा यादव एवं गोविंद ने निर्दलीय नामांकन किया। आप स राजेश सिंह यादव ने नामांकन किया l

नवाबगंज नगर पंचायत से आप के काशीराम ने नामांकन किया। मुरादी बेगम एवं राजरानी ने निर्दलीय, संकिसा नगर पंचायत से उमा देवी रेनू ममता एवं साधना ने निर्दलीय नामांकन किया।

खिमसेपुर नगर पंचायत से शिव कुमार सिंह रक्षा देवी पातीराम वर्मा कृष्ण कुमार सिंह ने निर्दलीय नामांकन किया। सपा से विमलप्रताप सिंह ने नामांकन किया है।

सपा ने एकता व देवकी नंदन को बसपा एवं कांग्रेस ने घोषित किए 5-5 प्रत्याशी


फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी ने दो नगर पालिका और सात नगर पंचायतों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची पार्टी जिलाध्यक्ष ने जारी की है l सपा की सूची में नगरपालिका फर्रुखाबाद से श्रीमती एकता चौधरी कायमगंज नगर पालिका से देवकीनंदन के नामों की घोषणा की है l

नगर पंचायत शमशाबाद श्रीमती जोया साहा नगर पंचायत कंपिल राजवती नवाबगंज नगर पंचायत से विनीता शाक्य, नगर पंचायत संकिसा से सरिता यादव, नगर पंचायत खिमसेपुर से संगीता यादव , मोहम्मदाबाद नगर पंचायत से हरीश कुमार यादव के साथ ही नगर पंचायत कमालगंज से श्रीमती लक्ष्मी के नामों की घोषणा की है l

बहुजन समाज पार्टी ने फर्रुखाबाद नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती वत्सला अग्रवाल व शमशाबाद नगर पंचायत से श्रीमती रीता दुबे को प्रत्याशी घोषित किया है।

नवाबगंज नगर पंचायत से उपेंद्र पाल खिमसेपुर नगर पंचायत से विनीत पाल एवं संकिसा नगर पंचायत से मनोज पाल का नाम घोषित किया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कायमगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद सरवर हुसैन, नगर पंचायत खिमसेपुर स विजय पाल, नगर पंचायत

संकिसा से श्रीमती माया देवी नगर पंचायत नवाबगंज से प्रदीप कुमार और नगर पंचायत शमशाबाद स श्रीमती बेबी पाल को प्रत्याशी बनाया है।

सपा ने एकता व देवकी नंदन को बसपा एवं कांग्रेस ने घोषित किए 5-5 प्रत्याशी


फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी ने दो नगर पालिका और सात नगर पंचायतों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची पार्टी जिलाध्यक्ष ने जारी की है l सपा की सूची में नगरपालिका फर्रुखाबाद से श्रीमती एकता चौधरी कायमगंज नगर पालिका से देवकीनंदन के नामों की घोषणा की है l

नगर पंचायत शमशाबाद श्रीमती जोया साहा नगर पंचायत कंपिल राजवती नवाबगंज नगर पंचायत से विनीता शाक्य, नगर पंचायत संकिसा से सरिता यादव, नगर पंचायत खिमसेपुर से संगीता यादव , मोहम्मदाबाद नगर पंचायत से हरीश कुमार यादव के साथ ही नगर पंचायत कमालगंज से श्रीमती लक्ष्मी के नामों की घोषणा की है l

बहुजन समाज पार्टी ने फर्रुखाबाद नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती वत्सला अग्रवाल व शमशाबाद नगर पंचायत से श्रीमती रीता दुबे को प्रत्याशी घोषित किया है।

नवाबगंज नगर पंचायत से उपेंद्र पाल खिमसेपुर नगर पंचायत से विनीत पाल एवं संकिसा नगर पंचायत से मनोज पाल का नाम घोषित किया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कायमगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद सरवर हुसैन, नगर पंचायत खिमसेपुर स विजय पाल, नगर पंचायत

संकिसा से श्रीमती माया देवी नगर पंचायत नवाबगंज से प्रदीप कुमार और नगर पंचायत शमशाबाद स श्रीमती बेबी पाल को प्रत्याशी बनाया है।

मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, शव आते ही परिजनों में मचा कोहराम


अमृतपुर/फर्रुखाबाद।थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमृतपुर निवासी राम लखन शर्मा उर्फ कल्लू का बेटा अमन कुमार शर्मा अपने एक साथी के साथ 15 अप्रैल को थाना अमृतपुर के अंतर्गत राजपुर बुडेरा संपर्क मार्ग पर पिथनापुर, के समीप बाइक से आ रहा था जिससे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे इलाज के दौरान आज एक युवक की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अमृतपुर निवासी अमन शर्मा पुत्र राम लखन शर्मा अपने एक अन्य साथी ग्राम रेगापुर निवासी रजत के साथ बाइक द्वारा पिथनानापुर से गांव वापस आ रहा था देर शाम किसी अज्ञात वाहन से टकराकर दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन लोगों को, इलाज के लिए भेजा गया जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए अमन को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया गया ।

जहां लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहने के बावजूद , आंखें नहीं खुली और ना ही होश आया गुरुवार की रात घायल की मौत हो गई हो गई । मृतक की शादी 2 वर्ष पहले प्रीति नाम की युवती से हुई थी जिसके 1 साल की माही नाम की पुत्री भी है तीन भाई जिसमें बड़ा पवन छोटा विपिन और तीसरे नंबर पर वह स्वयं था तो पहले पांच भाई-बहनों में मृतक सबसे छोटा था।

जीविकोपार्जन के लिए ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था । अचानक हुई घटना से पिता रामलखन उर्फ कल्लू एवं अन्य परिजन काफी आहत हो गए परिजनों एवं अन्य रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल हो गया । इटावा में पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया पुलिस का कहना है कि अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

सीडीओ को निरीक्षण में प्रधानाध्यापिका मिली गैरहाजिर, वेतन रोकने के निर्देश, शैक्षिक स्तर खराब मिलने पर लगाई फटकार


फर्रुखाबाद l मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय नगला जखा का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय 28 बच्चे पाए गए हैं। उपस्थित अध्यापिका द्वारा बताया गया कि 65 बच्चों का पंजीकरण है।

श्रीमती संध्या राजपूत प्रधानाध्यापिका अनुपस्थित पाई गई जिनका आज का वेतन के रोकने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए गए।

विद्यालय के बच्चों से बात करने पर बच्चों की शैक्षणिक योग्यता मानक से कम पाई गई। उपस्थित अध्यापक को पढ़ाने पर ध्यान देने के निर्देश दिए। उच्च प्राथमिक विद्यालय कतरौली पट्टी का निरीक्षण करने पर 18 बच्चे उपस्थित पाए गए, उपस्थित अध्यापक द्वारा बताया गया कि 36 बच्चों का पंजीकरण है। विद्यालय में 2 अध्यापक हैं जो उपस्थित पाए गए। कक्षा 8 के बच्चों (प्रीति, शिवानी,सौरभ एवं सत्यम) से बात करने पर शैक्षणिक योग्यता ठीक पाई गई।

विद्यालय बाउंड्रीबाल बनी नहीं पाई गई, खण्ड विकास अधिकारी कमालगंज को तत्काल कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।

सम्प्रेक्षण गृह के किशोरों और कारागार के बंदियों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में किया गया जागरूक


फर्रुखाबाद lराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गुरूवार को केंद्रीय कारागार और राजकीय किशोर संप्रेक्षण गृह जखा में मानसिक स्वास्थ्य और तंबाकू सेवन से होने वाले शारीरिक और मानसिक नुकसान के बारे में किशोरों और बंदियों को जानकारी व परामर्श दिया गया l

मनोवैज्ञानिक सामाजिक कार्यकर्ता दीप्ति यादव ने कहा कि मानसिक रोग कई तरह की मानसिक समस्याओं के कारण हो सकते हैं। इसकी वजह से इंसान की मनोदशा, व्यवहार और सोच पर नकारात्मक असर पड़ता है। डिप्रेशन, चिंता और स्ट्रेस जैसी समस्याएं मानसिक बीमारी कहलाती हैं। उन्होंने कहा कि मानसिक बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को इलाज के साथ-साथ अपनों के सहयोग की भी जरूरत होती है।

उन्होंने बताया कि नींद न आना, तनाव, घबराहट, जीवन के प्रति निराशा, डर लगना, व्यवहार में बदलाव आना , नशे का आदी हो जाना, बेहोशी आना, सिर में भारीपन, किसी काम में मन न लगना आदि मानसिक रोग के लक्षण हैं । इस तरह के लक्षण प्रतीत होने पर मनोचिकित्सक को दिखाएं l

इस दौरान तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से साइकोलॉजिस्ट अमित सिसौदिया ने तंबाकू सेवन से होने वाले शारीरिक और मानसिक नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि तम्बाकू का सेवन आपको शारिरिक रूप से अस्वस्थ बनाता ही है साथ ही इसके सेवन से मानसिक तनाव भी बढ़ता है l इसलिए तम्बाकू सेवन से बचें l अधिकतर लोग तंबाकू का सेवन गुटखा, या धूम्रपान के रूप में करते हैं तो क्षय रोग के भी शिकार हो सकते हैं साथ ही कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी भी हो सकती है l

इस दौरान सम्प्रेक्षण गृह के एक किशोर ने बताया कि वह नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहा है इस दौरान मुझे यह चिंता लगी रहती है कि मैं इस परीक्षा की तैयारी किस तरह से करूं l

सवाल के जवाब में दीप्ति ने कहा कि आप नित्य व्यायाम करें और मन को शांत रखकर तैयारी करें l

इसका जवाब क्या दिया गया वो भी जोड़िए ।

केंद्रीय कारागार में निरुद्ध 50 वर्षीय बंदी ने बताया कि मुझे काफी समय से नींद नहीं आ रही है और रात में उठ कर बैठ जाता हूं इसके लिए मुझे व्यायाम करने की सलाह और संतुलित भोजन की बारे में जानकारी दी गई l

इस दौरान केन्द्रीय कारागार अधीक्षक पी एन पांडे, डा नीरज, प्रभारी अधीक्षक राजकुमार, विजय सिंह, शिवशंकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे l

सीडीओ को पशु बीमार मिलने पर पशु चिकित्सा अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण


फर्रुखाबाद l मुख्य विकास अधिकारी नेगोवंश आश्रय स्थल याकूतगंज विकास खण्ड बढ़पुर, गोवंश आश्रय स्थल हसनापुर, गौवंश आश्रय स्थल सिंधौली एवं गौवंश आश्रय स्थल महमदपुर अचला- विकास खण्ड कमालगंज का निरीक्षण किया गया।

गोवंश आश्रय स्थल याकूत गंज का निरीक्षण करने पर निरीक्षण के समय 104 गोवंश पाए गए। भूसा भंडार कक्ष में 15 कुंटल भूसा पाया गया, कुछ बोरी कपिला पशु आहार पाया गया।

गोपालक द्वारा बताया गया कि 3 बीघा में हरे चारा हेतु चरी बोई गई है। गोवंश की चरही में भूसा व दाना नहीं पाया गया, उपस्थित गौपालक द्वारा बताया गया प्रत्येक दिवस 5 कुंतल भूसा की आवश्यकता होती है।

खण्ड विकास अधिकारियों को कई बार निर्देशित किया गया है कि वर्तमान समय में भूसा का भंडारण कर लिया जाए, फिर भी भूसा भंडार नहीं किया पाया गया है। ग्राम सचिव को प्रत्येक दिवस भूसा व दाना खिलाते समय वीडियो बना कर भेजने के निर्देश दिए। गौवंश आश्रय स्थल हसनापुर का निरीक्षण करने पर 286 गौवंश पाए गए।

गौवंश की चरही में भूसा/दाना नहीं पाया गया। ग्राम सचिव को निर्देशित कर तत्काल भूसा/दाना डलवाया गया।

स्टॉक रजिस्टर अपडेट नहीं पाए गए।भूसा 30 कुंटल पाया गया, भूसा भंडार करने के निर्देश दिए गए तथा पानी की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए। गौवंश आश्रय स्थल सिंधौली का निरीक्षण करने पर 172 गौवंश पाए गए, 52 कुंतल भूसा पाया गया, 4 गौपलक है।

चरही में सामने भूसा/दाना डलवाया गया।

1 गौवंश बीमार पाया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी को 3 दिवस में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।

ग्राम सचिव को भूसा भण्डार करने के निर्देश दिए। गौवंश आश्रय स्थल महमूदपुर अचला का निरीक्षण करने पर 110 गौवंश पाए गए। निरीक्षण के समय भूसा सेड का निर्माण होता पाया गया। पंचायत सचिव द्वारा बताया गया की सेड का निर्माण कर 600 कुंटल भूसा भंडार करा दिया जायेगा।

पूर्व से बने भूसा कक्ष में 80 कुंटल भूसा पाया गया। गौवंश की चरही में सामने भूसा/दाना डलवाया गया। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि तत्काल गौवंश आश्रय स्थलों पर भूसा का भंडारण सुनिश्चित कराएं तथा बड़े गौवंशो को छोटे गौवंश से अलग कर रखा जाए। गौवांशो को पानी पिलाएं जाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए।