*एक बनो नेक बनो का पैगाम दे गई ईद*
रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव
भदोही। ईद उल फितर यानी ईद का पर्व शनिवार को भाईचारे का पैगाम दे गया। मुस्लिम भाईयों में रमजान के जाने का अफसोस था जरूर, लेकिन फिजा में फैली इत्र की तरह ईद की खुशबू में लोग दिनभर नहाते रहे। सुबह इदगाहों में नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। मुस्लिमों के साथ ही हिंदू भाइयों ने भी इस पर्व पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और मुस्लिम भाइयों को बधाई देने के लिए उत्सुक दिखे। छोटे बच्चों में ईद पर काफी उत्साह देखा गया। बच्चों ने भी हम उम्र लोगों को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। महिलाएं भी मुबारकबाद देने में कहीं से पीछे नहीं रही। जिले के ज्ञानपुर, भदोही, गोपीगंज, चौरी, सुरियावां, जंगीगंज आदि क्षेत्रों में सुबह ही नमाज के लिए लोग तैयार होकर ईदगाह की तरफ जाते हुए देखे गए। पर्व की खुशी लोगों के चेहरे पर झलक रही थी।
इस दौरान हुई तकरीर में जहां नमाज अदा करने से पहले फितरा व जकात को अदा करने की नसीहत दी जा रही थी वहीं खुशी से गरीबों की मदद करने की भी अपील की जा रही थी। तकरीर में एक दूसरे का गम बांटने और अपना दिल साफ कर अल्लाहताला से गुनाहों की माफी मांगने की भी ताकीद की गई। जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने जिले का भ्रमण किया। ईदगाहों के पास पहुंचकर बधाई दी। कोतवाली भदोही क्षेत्र के ईदगाह पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज सकुशल सम्पन्न करायी गई। अधिकारियों ने बच्चों को चॉकलेट भी बांटा। इसी तरह सुरियावां नगर के पांच स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई। कुंदीपुर पुरानी बाजार, सुभाव गंज, पुरानी बाजार दर्जियांन मस्जिद, लागी बाजार बड़ी मस्जिद, झिंगटपुर मस्जिद, ग्राम भटेवरा मस्जिद, मतेथू आदि स्थानों पर ईद की नमाज अदा हुई। ऊंज क्षेत्र के सूफी नगर गोधना, सुधवै, बिछिया, बनकट, कलीपुर, शाहपुर, अकोढ़ा आदि स्थानों पर ईद की नमाज हुई। घोसिया इलाके के माधोसिंह, घोसिया, खमरिया, पियरोपुर, महराजगंज, कठारी, उगापुर, बाबूसराय, पियरोपुर, महथुआ आदि स्थानों पर ईद की नमाज हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष घोसिया रजिया परवीन के पति नुमान अहमद ने गले मिलकर बधाई दी। मोढ़ इलाके के चकचंदा ईदगाह लालीपुर, भिखारीरामपुर, विष्णपुर, बहरैची, कस्तूरीपुर, आदि गांवों में ईद मनायी गई। गोपीगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्र मे ईद उल फितर पर्व अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। नए परिधान में सजधज कर निकले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने आस पास के मस्जिदों मे नमाज अदा की। वहीं गोपीगंज नगर में गिराई व फूल बाग स्थित ईदगाह में नमाज नमाज पढ़ी गई। गिराई स्थित ईदगाह पर हाफिज अनिसुल कादरी व फूल बाग वाले ईदगाह पर हाफि़ज गुलाम मुर्तुजा ने नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर पर्व की मुबारकबाद दी।
Apr 22 2023, 12:54