झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता आभा सिन्हा नेकेंद्र सरकार पर किया करारा प्रहार,कहा अडानी के पास 20 हज़ार करोड़ का हिसाब केंद्र को देना चाहिए
![]()
रामगढ़: झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने अडानी को लेकर आज केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने अडानी पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हिडंनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी के खाते में 20 हज़ार करोड़ रुपये कैसे आये है इसका उत्तर भाजपा की केंद्र सरकार को देना चाहिए। पर मोदी सरकार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गॉंधी की संसद सदस्यता छीनकर मुद्दा से भटकाने का काम किया।
उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट के आने के बाद भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया के दूसरे नम्बर के अमीर आदमी अडानी के शेयर के दाम तेज़ी से गिरे, लेकिन बजाय केंद्र सरकार या भाजपा नेताओं द्वारा कोई उत्तर दिए जाने के उल्टा यह कहा जा रहा है कि अडानी पर हमला देश पर हमला है और मुख्य मुद्दे को दूसरी दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दो तरह के तानाशाह होते है, एक वह होते है जो इस बात से डरते है कि कही लोग उससे डरना न बन्द कर दें, दूसरे वह होते है जो विरोधियों का मुंह कुचल कर बन्द करना चाहते हैं। आज सारे विपक्षी दल सरकार के विरोध में है और वही प्रश्न राहुल गांधी ने पूछे थे। देश की जनता केन्द्र की मोदी सरकार पूछना चाहती है कि काफिला लुटा कहाँ ?
उन्होंने कहा कि अडानी के खाते में इतनी बड़ी रकम कैसे आयी जब अडानी के शेयर औंधे मुंह गिर रहे थे तब एसबीआई और एलआईसी ने उन्हें अपने पैसे कैसे दिए और किसके आदेश से दिए।
उन्होंने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है और जब इसकी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर आंच आएगी तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं रहेगी, चाहे उसके लिए कोई भी कुर्बानी देनी पड़े और कांग्रेस पार्टी देश के लिए हमेशा से कुर्बानी देते आयी है। आज राहुल गांधी आम लोगो की आवाज बन चुके है।











Apr 22 2023, 10:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.3k