/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz सपा ने एकता व देवकी नंदन को बसपा एवं कांग्रेस ने घोषित किए 5-5 प्रत्याशी Farrukhabad1
सपा ने एकता व देवकी नंदन को बसपा एवं कांग्रेस ने घोषित किए 5-5 प्रत्याशी


फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी ने दो नगर पालिका और सात नगर पंचायतों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची पार्टी जिलाध्यक्ष ने जारी की है l सपा की सूची में नगरपालिका फर्रुखाबाद से श्रीमती एकता चौधरी कायमगंज नगर पालिका से देवकीनंदन के नामों की घोषणा की है l

नगर पंचायत शमशाबाद श्रीमती जोया साहा नगर पंचायत कंपिल राजवती नवाबगंज नगर पंचायत से विनीता शाक्य, नगर पंचायत संकिसा से सरिता यादव, नगर पंचायत खिमसेपुर से संगीता यादव , मोहम्मदाबाद नगर पंचायत से हरीश कुमार यादव के साथ ही नगर पंचायत कमालगंज से श्रीमती लक्ष्मी के नामों की घोषणा की है l

बहुजन समाज पार्टी ने फर्रुखाबाद नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती वत्सला अग्रवाल व शमशाबाद नगर पंचायत से श्रीमती रीता दुबे को प्रत्याशी घोषित किया है।

नवाबगंज नगर पंचायत से उपेंद्र पाल खिमसेपुर नगर पंचायत से विनीत पाल एवं संकिसा नगर पंचायत से मनोज पाल का नाम घोषित किया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कायमगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद सरवर हुसैन, नगर पंचायत खिमसेपुर स विजय पाल, नगर पंचायत

संकिसा से श्रीमती माया देवी नगर पंचायत नवाबगंज से प्रदीप कुमार और नगर पंचायत शमशाबाद स श्रीमती बेबी पाल को प्रत्याशी बनाया है।

मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, शव आते ही परिजनों में मचा कोहराम


अमृतपुर/फर्रुखाबाद।थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमृतपुर निवासी राम लखन शर्मा उर्फ कल्लू का बेटा अमन कुमार शर्मा अपने एक साथी के साथ 15 अप्रैल को थाना अमृतपुर के अंतर्गत राजपुर बुडेरा संपर्क मार्ग पर पिथनापुर, के समीप बाइक से आ रहा था जिससे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे इलाज के दौरान आज एक युवक की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अमृतपुर निवासी अमन शर्मा पुत्र राम लखन शर्मा अपने एक अन्य साथी ग्राम रेगापुर निवासी रजत के साथ बाइक द्वारा पिथनानापुर से गांव वापस आ रहा था देर शाम किसी अज्ञात वाहन से टकराकर दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन लोगों को, इलाज के लिए भेजा गया जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए अमन को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया गया ।

जहां लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहने के बावजूद , आंखें नहीं खुली और ना ही होश आया गुरुवार की रात घायल की मौत हो गई हो गई । मृतक की शादी 2 वर्ष पहले प्रीति नाम की युवती से हुई थी जिसके 1 साल की माही नाम की पुत्री भी है तीन भाई जिसमें बड़ा पवन छोटा विपिन और तीसरे नंबर पर वह स्वयं था तो पहले पांच भाई-बहनों में मृतक सबसे छोटा था।

जीविकोपार्जन के लिए ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था । अचानक हुई घटना से पिता रामलखन उर्फ कल्लू एवं अन्य परिजन काफी आहत हो गए परिजनों एवं अन्य रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल हो गया । इटावा में पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया पुलिस का कहना है कि अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

सीडीओ को निरीक्षण में प्रधानाध्यापिका मिली गैरहाजिर, वेतन रोकने के निर्देश, शैक्षिक स्तर खराब मिलने पर लगाई फटकार


फर्रुखाबाद l मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय नगला जखा का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय 28 बच्चे पाए गए हैं। उपस्थित अध्यापिका द्वारा बताया गया कि 65 बच्चों का पंजीकरण है।

श्रीमती संध्या राजपूत प्रधानाध्यापिका अनुपस्थित पाई गई जिनका आज का वेतन के रोकने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए गए।

विद्यालय के बच्चों से बात करने पर बच्चों की शैक्षणिक योग्यता मानक से कम पाई गई। उपस्थित अध्यापक को पढ़ाने पर ध्यान देने के निर्देश दिए। उच्च प्राथमिक विद्यालय कतरौली पट्टी का निरीक्षण करने पर 18 बच्चे उपस्थित पाए गए, उपस्थित अध्यापक द्वारा बताया गया कि 36 बच्चों का पंजीकरण है। विद्यालय में 2 अध्यापक हैं जो उपस्थित पाए गए। कक्षा 8 के बच्चों (प्रीति, शिवानी,सौरभ एवं सत्यम) से बात करने पर शैक्षणिक योग्यता ठीक पाई गई।

विद्यालय बाउंड्रीबाल बनी नहीं पाई गई, खण्ड विकास अधिकारी कमालगंज को तत्काल कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।

सम्प्रेक्षण गृह के किशोरों और कारागार के बंदियों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में किया गया जागरूक


फर्रुखाबाद lराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गुरूवार को केंद्रीय कारागार और राजकीय किशोर संप्रेक्षण गृह जखा में मानसिक स्वास्थ्य और तंबाकू सेवन से होने वाले शारीरिक और मानसिक नुकसान के बारे में किशोरों और बंदियों को जानकारी व परामर्श दिया गया l

मनोवैज्ञानिक सामाजिक कार्यकर्ता दीप्ति यादव ने कहा कि मानसिक रोग कई तरह की मानसिक समस्याओं के कारण हो सकते हैं। इसकी वजह से इंसान की मनोदशा, व्यवहार और सोच पर नकारात्मक असर पड़ता है। डिप्रेशन, चिंता और स्ट्रेस जैसी समस्याएं मानसिक बीमारी कहलाती हैं। उन्होंने कहा कि मानसिक बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को इलाज के साथ-साथ अपनों के सहयोग की भी जरूरत होती है।

उन्होंने बताया कि नींद न आना, तनाव, घबराहट, जीवन के प्रति निराशा, डर लगना, व्यवहार में बदलाव आना , नशे का आदी हो जाना, बेहोशी आना, सिर में भारीपन, किसी काम में मन न लगना आदि मानसिक रोग के लक्षण हैं । इस तरह के लक्षण प्रतीत होने पर मनोचिकित्सक को दिखाएं l

इस दौरान तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से साइकोलॉजिस्ट अमित सिसौदिया ने तंबाकू सेवन से होने वाले शारीरिक और मानसिक नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि तम्बाकू का सेवन आपको शारिरिक रूप से अस्वस्थ बनाता ही है साथ ही इसके सेवन से मानसिक तनाव भी बढ़ता है l इसलिए तम्बाकू सेवन से बचें l अधिकतर लोग तंबाकू का सेवन गुटखा, या धूम्रपान के रूप में करते हैं तो क्षय रोग के भी शिकार हो सकते हैं साथ ही कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी भी हो सकती है l

इस दौरान सम्प्रेक्षण गृह के एक किशोर ने बताया कि वह नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहा है इस दौरान मुझे यह चिंता लगी रहती है कि मैं इस परीक्षा की तैयारी किस तरह से करूं l

सवाल के जवाब में दीप्ति ने कहा कि आप नित्य व्यायाम करें और मन को शांत रखकर तैयारी करें l

इसका जवाब क्या दिया गया वो भी जोड़िए ।

केंद्रीय कारागार में निरुद्ध 50 वर्षीय बंदी ने बताया कि मुझे काफी समय से नींद नहीं आ रही है और रात में उठ कर बैठ जाता हूं इसके लिए मुझे व्यायाम करने की सलाह और संतुलित भोजन की बारे में जानकारी दी गई l

इस दौरान केन्द्रीय कारागार अधीक्षक पी एन पांडे, डा नीरज, प्रभारी अधीक्षक राजकुमार, विजय सिंह, शिवशंकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे l

सीडीओ को पशु बीमार मिलने पर पशु चिकित्सा अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण


फर्रुखाबाद l मुख्य विकास अधिकारी नेगोवंश आश्रय स्थल याकूतगंज विकास खण्ड बढ़पुर, गोवंश आश्रय स्थल हसनापुर, गौवंश आश्रय स्थल सिंधौली एवं गौवंश आश्रय स्थल महमदपुर अचला- विकास खण्ड कमालगंज का निरीक्षण किया गया।

गोवंश आश्रय स्थल याकूत गंज का निरीक्षण करने पर निरीक्षण के समय 104 गोवंश पाए गए। भूसा भंडार कक्ष में 15 कुंटल भूसा पाया गया, कुछ बोरी कपिला पशु आहार पाया गया।

गोपालक द्वारा बताया गया कि 3 बीघा में हरे चारा हेतु चरी बोई गई है। गोवंश की चरही में भूसा व दाना नहीं पाया गया, उपस्थित गौपालक द्वारा बताया गया प्रत्येक दिवस 5 कुंतल भूसा की आवश्यकता होती है।

खण्ड विकास अधिकारियों को कई बार निर्देशित किया गया है कि वर्तमान समय में भूसा का भंडारण कर लिया जाए, फिर भी भूसा भंडार नहीं किया पाया गया है। ग्राम सचिव को प्रत्येक दिवस भूसा व दाना खिलाते समय वीडियो बना कर भेजने के निर्देश दिए। गौवंश आश्रय स्थल हसनापुर का निरीक्षण करने पर 286 गौवंश पाए गए।

गौवंश की चरही में भूसा/दाना नहीं पाया गया। ग्राम सचिव को निर्देशित कर तत्काल भूसा/दाना डलवाया गया।

स्टॉक रजिस्टर अपडेट नहीं पाए गए।भूसा 30 कुंटल पाया गया, भूसा भंडार करने के निर्देश दिए गए तथा पानी की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए। गौवंश आश्रय स्थल सिंधौली का निरीक्षण करने पर 172 गौवंश पाए गए, 52 कुंतल भूसा पाया गया, 4 गौपलक है।

चरही में सामने भूसा/दाना डलवाया गया।

1 गौवंश बीमार पाया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी को 3 दिवस में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।

ग्राम सचिव को भूसा भण्डार करने के निर्देश दिए। गौवंश आश्रय स्थल महमूदपुर अचला का निरीक्षण करने पर 110 गौवंश पाए गए। निरीक्षण के समय भूसा सेड का निर्माण होता पाया गया। पंचायत सचिव द्वारा बताया गया की सेड का निर्माण कर 600 कुंटल भूसा भंडार करा दिया जायेगा।

पूर्व से बने भूसा कक्ष में 80 कुंटल भूसा पाया गया। गौवंश की चरही में सामने भूसा/दाना डलवाया गया। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि तत्काल गौवंश आश्रय स्थलों पर भूसा का भंडारण सुनिश्चित कराएं तथा बड़े गौवंशो को छोटे गौवंश से अलग कर रखा जाए। गौवांशो को पानी पिलाएं जाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

अध्यक्ष पद के लिए नगर पंचायत संकिसा से आप पार्टी सहित 6 नामांकन पत्र हुए दाखिल


फर्रुखाबाद। नगर पंचायत और नगरपालिका नामांकन के चौथे दिन अध्यक्ष पद के लिए नगर पंचायत संकिसा से आम आदमी पार्टी , नगर पंचायत खिमसेपुर से निर्दलीय और नगर पालिका फर्रुखाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी राधा श्रीवास्तव सहित 6 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं lनगर पालिका फर्रुखाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राधा श्रीवास्तव ने नामांकन पत्र दाखिल किया है l

दो नगरपालिका और सात नगर पंचायत में 29 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई l नगर पालिका और नगर पंचायतों में 78 सदस्यों ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए lनवाबगंज नगर पंचायत से कमालुद्दीन जाहर सिंह और बनने खा ने नामांकन किए हैं l नगर पंचायत संकिसा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी की धन देवी ने नामांकन किया है खिमसेपुर नगर पंचायत से सुधीर प्रताप सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया है l इस तरह से 6 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं l

कलेक्ट्रेट परिसर मैं बैरीकेटिग के साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है l भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विकास भवन तिराहा,कचहरी तिराहा, सहित कई जगह बैरियर बनाए गए हैं।

डीएम ने नामांकन के चालान जमा करने के लिए बैंक की शाखाएं खुली रखने के दिए निर्देश


फर्रुखबाद। राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के बाद आयोग ने जनपद की समस्त बैंक शाखाओं को समय सारिणी के बीच पडने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रखने के निर्देश दिये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार सार्वजनिक अवकाश दिवसों में नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी।

नामांकन प्रक्रिया में नामांकन प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा जमानत धनराशि ट्रेजरी चालान से जमा की जायेगी ।आयोग के निर्देशानुसार सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भारतीय स्टेट बैंक की फतेहगढ एवं कायमगंज की शाखाएं खुली रखें। ताकि प्रत्याशियों द्वारा जमा की जाने वाली जमानत धनराशि जमा करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

अस्त्र-शस्त्र बिना डीएम की अनुमति के बिक्री करने पर लगी रोक


फर्रुखाबाद l नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 माह अप्रैल / मई - 2023 में सम्पन्न होने है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि सामान्य निर्वाचन के दौरान लोक व्यवस्था तथा जन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद के समस्त अस्त्र-शस्त्र / अनुज्ञापियों एवं आतिशवाजी विक्रेताओं को आदेश दिये जाते है कि वह 20अप्रैल से नगर निकाय चुनाव के समाप्त होने तक अस्त्र-शस्त्र, कारतूस एवं गोला बारूद और आतिशवाजी की विक्री बिना पूर्व अनुमति से नहीं करेंगें।

इस आदेश की अवहेलना करते हुये यदि कोई विक्रेता पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी । यह आदेश चुनाव सम्पन्न होने तक ही लागू रहेगा। नगर निकाय चुनाव कार्यवाही पूर्ण रूप से समाप्त होने पर यह आदेश स्वतः निष्प्रभावी माना जायेगा।

भूसा लेने जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा,तीन घायलो में,एक की मौत


अमृतपुर/फर्रुखाबाद । खेत पर भूसा लेने जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलट गया जिससे उसमें सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को परिवार के लोगों ने आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां एक युवक की मौत हो गई है। थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर निवासी शीशराम कुशवाहा का 28 वर्षीय पुत्र, अनूप कुमार अपना ट्रैक्टर लेकर बुधवार की रात 9 बजे खेत पर भूसा लेने जा रहा था उसके साथ नरेश पुत्र कल्याण और मुन्ना उर्फ रमाकांत पुत्र अमर सिंह साथ में बैठे थे ,अनूप कुमार ट्रैक्टर चला रहा था।

ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर मोड पर पलट गया। जिससे तीनों युवक गंभीर घायल हो गए। सूचना अमृतपुर पुलिस को दी गई सूचना पाते ही थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल उपनिरीक्षक नरसिंह यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। जहां देर रात 12:30 बजे अनूप कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। देर रात जब शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना की जानकारी जिस किसी को मिली वह अनूप को देखने के लिए दौड़ पड़ा। प्रधान, शिक्षक, विभिन्न दलों के नेताओं के अलावा पत्रकार भी मौके पर पहुंचे। उपनिरीक्षक नरसिंह यादव ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां सर्वेशा देवी पत्नी नीतू पुत्री आस्था तनिष्का अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था, दोनों घायल युवकों का चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

कस्तूरबा विद्यालय राजेपुर में 7 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मचा हड़कंप, छात्राओं को होम आइसोलेट के लिए घर भेज


अमृतपुर lफर्रुखाबाद l कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजेपुर में कोरोना संक्रमण की दस्तक देने से आवासों में रहकर शिक्षा अध्ययन कर रही पांच छात्राएं संक्रमित मिलने पर होम आईसोलेट के लिए छात्राओं को घर भेजकर उनका इलाज किया जा रहा है।

विकासखंड राजेपुर के गांव गांधी मैं उससे स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले के स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है l जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है। फिर भी लोग भीड़-भाड़ वाले इलाके में बिना मास्क लगाए बेहिचक घूम रहे हैं। जिससे संक्रमण फैलने की संभावनाएं बनी हुई है l बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में डॉक्टर सहित 17 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।राजेपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं कोरोना की चपेट में आने पर मंगलवार को एक छात्रा की एंटीजन किट की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

इन छात्राओं को दवाई देने के बाद विद्यालय से घरों को भेज दिया गया है। जबकि बुखार से पीड़ित तीन अन्य छात्राओं को दवाई दी गई है। जिला जज के संक्रमित होने के बाद उनके बंगले पर एंटीजन किट से जांच की गई। साथ ही तीन लोग और कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन सभी को होम आइसोलेट के बाद इलाज किया जा रहा है l विद्यालय में कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलने पर परिजन 40 छात्राओं को घर ले गए हैं।

विद्यालय में कुल 72 छात्राएं पंजीकृत हैं। जनपद में संक्रमित एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 49 पहुंच गई है।

मंगलवार को आरटीपीसीआर जांच के लिए 292 नमूने लिए गए। जबकि 512 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई।