*सेवई और टोपी की दुकानों पर रौनक*
भदोही। ईद की तैयारी तेज हो गई है। अलविदा की नमाज के बाद दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी। अगर चांद की तस्दीक हो गई तो ईद शनिवार को होगा। इसको लेकर तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है। ईदगाह में साफ - सफाई का कार्य भी चल रहा है।
जामा मस्जिद के आस पास व अन्य स्थानों पर सजाई गई सेवई टोपी आदि की दुकानों पर खरीदारी की जा रही है। जामा मस्जिद के पास और नगर में अन्य स्थानों पर आकर्षक टोपी खजूर सेवई चिप्स, पापड़ की आदि की दुकानें लगाई गई है। रमजान शुरू होते ही दुकानें शुरू हो जाती है, लेकिन जैसे - जैसे ईद नजदीक आती है। इन दुकानों की रोनक बढ़ती जाती है।
त्यौहार पर आवश्यक सामान की खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग नगर में आ रहे हैं। डिब्बा बंद सेवई की मांग बढ़ी है। रंग - बिरंगे टोपी के साथ इत्र भी की खरीदारी हो रही है।
Apr 21 2023, 15:06