/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *सेव‌ई और टोपी की दुकानों पर रौनक* Bhadohi
*सेव‌ई और टोपी की दुकानों पर रौनक*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। ईद की तैयारी तेज हो गई है। अलविदा की नमाज के बाद दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी। अगर चांद की तस्दीक हो गई तो ईद शनिवार को होगा। इसको लेकर तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है। ईदगाह में साफ - सफाई का कार्य भी चल रहा है।

जामा मस्जिद के आस पास व अन्य स्थानों पर सजाई गई सेव‌‌ई टोपी आदि की दुकानों पर खरीदारी की जा रही है। जामा मस्जिद के पास और नगर में अन्य स्थानों पर आकर्षक टोपी खजूर सेव‌ई चिप्स, पापड़ की आदि की दुकानें लगाई गई है। रमजान शुरू होते ही दुकानें शुरू हो जाती है, लेकिन जैसे - जैसे ईद नजदीक आती है। इन दुकानों की रोनक बढ़ती जाती है।

त्यौहार पर आवश्यक सामान की खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग नगर में आ रहे हैं। डिब्बा बंद सेव‌ई की मांग बढ़ी है। रंग - बिरंगे टोपी के साथ इत्र भी की खरीदारी हो रही है।

नेहरू पार्क में लगी गंदगी का अंबार


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कहने को तो नगर पंचायत ज्ञानपुर में ही आधा दर्जन पार्क हैं लेकिन सब बदहाल पड़े हैं। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के सामने स्थित नेहरू बाल उद्यान पार्क की दयनीय दशा देख हर कोई सोचने पर विवश हो जाता है।

पार्क में चारों तरफ गंभीर फैली हुई है। देखरेख के अभाव में पार्क में लगे पौधे सूख रहे हैं। पार्क में चारों तरफ झाड़ियां उग गई है। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो पार्क में सुबह - शाम गंदगी फैला रहें हैं। जिला व नगर पंचायत प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

एक म‌ई से प्रातः कालीन चलेगी जिले में अदालतें


नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। भीषण गर्मी के मद्देनजर वादकारियों को राहत के लिए जिले के न्यायालयों का समय परिवर्तन कर दिया गया है। उच्च न्यायालय से मिले निर्देश पर जिला जज ने माह म‌ई और जून में अदालतों दी है। उन्होंने बताया कि गर्मी के मद्देनजर दोनों महीनों में अदालतों का समय प्रातः कालीन कर दिया गया है। सुबह सात बजे से लेकर एक बजे तक कोर्ट का कामकाज होगा। 

इस दौरान मध्यावकाश के लिए साढ़े 10 से 11 बजे तक का समय निर्धारित होगा। जिला जज ने बताया कि प्रायः कालीन न्यायालय के दौरान न्यायालय के संबंधित पीठासीन अधिकारियों को यह अधिकार होगा कि कर्मचारियों को मध्यावकाश के लिए अलग - अगल समय निर्धारित कर सकते हैं। न्यायालय का समय सुबह का होने से वादकारियों को काफी राहत मिलेगी।

समाजवादी पार्टी ने पांच नगर निकायों पर घोषित किए प्रत्याशी


नितेश श्रीवास्तव

समाजवादी पार्टी ने भदोजी जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए पांच प्रत्याशियों की घोषणा की है। नगर पालिका भदोही से तरन्नुम आरा,नगर पालिका गोपीगंज से शशि प्रकाश बिंद,नगर पंचायत सुरियावां से नंदलाल गुप्ता,नगर पंचायत नई बाजार से रीना सोनकर,नगर पंचायत खमरिया से राम सजीवन मौर्य को घोषित किया उम्मीदवार।

*कांग्रेस पार्टी ने तीन नगर निकायों पर घोषित किए प्रत्याशी*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृज लाल खबरी ने बृहस्पतिवार को जिले की तीन नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है ।जिसमें ज्ञानपुर नगर पंचायत से मती वीणा जयसवाल, खमरिया नगर पंचायत से रोशन अली तथा नई बाजार नगर पंचायत से श्री मती पिंकी कनौजिया के नाम हैं।

ज्ञात हो कि इसके पर गोपीगंज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर श्री मबूद खान के नाम की घोषणा पहले की जा चुकी है।

प्रत्याशियों के नामों की घोषणा पर जिला अध्यक्ष डा. राजेन्द्र कुमार दूबे राजन सहित प्रदेश सचिव/प्रभारी राजेश कुमार राकेश,प्रदेश सचिव द्वय वसीम अंसारी व करम चंद बिंद, पीसीसी सदस्य सुरेश चन्द्र मिश्र, सत्येन्द्र प्रकाश तिवारी,सुरेश चन्द्र उपाध्याय,महेश मिश्र, संदीप दूबे,नाजिम अली, जान मोहम्मद,आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है।

सोशल मीडिया पर आकांक्षा दुबे का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप


भदोही। इन दिनों सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्टर आकांक्षा दुबे का एक वीडियो वायरल तेजी के साथ हो रहा है जिससे एक बार फिर भदोही में हड़कंप मच गया और लोग तरह-तरह की चर्चा करते सुनाई पड़े वायरल वीडियो पर भोजपुरी एक्टर मृतका आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने कहा कि प्रशासन हत्या की प्रमाण मांग रही थी। अब प्रशासन को मेरी बेटी का वायरल वीडियो प्रमाण है और आरोपी समर सिंह संजय सिंह को कड़ी सजा दिलाया जाए और अन्य आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किया जाए ।

25 मार्च को फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला था शव

भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव निवासी भोजपुरी एक्टर आकांक्षा दुबे की वाराणसी सारनाथ के एक होटल में 25 मार्च को फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिला था । जिस पर सारनाथ पुलिस ने सुसाइड का मामला बताया और भोजपुरी एक्टर आकांक्षा दुबे की मां को जब सूचना मिली तो मां ने मुंबई से तत्काल सारनाथ थाने पहुंचकर भोजपुरी गायक समर सिंह व संजय सिंह के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर देते हुए अपने बेटी की हत्या का आरोप लगाया था मामला संदिग्ध होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जूटी रही और इधर मां मधु दुबे अपनी बेटी के न्याय के लिए मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करती रही।

आकांक्षा दुबे का रोते हुए वीडियो वायरल

भोजपुरी एक्टर के मौत के 13 वें दिन सारनाथ पुलिस आरोपी समर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और पूछताछ के लिए रिमांड पर आरोपी को लिया किंतु इसके बाद भी भोजपुरी अभिनेत्री की मां मधु दुबे ने कहा कि प्रशासन मुझसे लगातार प्रमाण मांग रही थी और लोग समर सिंह को बेगुनाह बता रहे थे। अब जब अचानक सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्टर आकांक्षा दुबे का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें आकांक्षा दुबे रोती हुई घबराई हुई दिखाई दे रही है और समर सिंह पर गंभीर आरोप लगा रही हैं वायरल वीडियो कब का है यह तो पुष्टि नहीं हो पा रही है किंतु वीडियो में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि समर सिंह आकांक्षा दुबे पर काफी प्रताड़ित किया है ।

आकांक्षा की मां ने आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग

वीडियो में साबित हो रहा है और माना जा रहा है कि मौत के पहले का यह वीडियो है वीडियो वायरल होते ही भदोही जनपद में एक बार फिर आकांक्षा दुबे मौत के मामले को लेकर हड़कंप मच गई है तो वही भोजपुरी एक्टर आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने कहा कि प्रशासन प्रमाण मांग रही थी तो अब मेरे बेटी का जो वीडियो वायरल हो रहा है। वह प्रमाण है जिसमें वह समर सिंह पर पूरी आरोप लगा रही है ।अब प्रशासन से मेरी यही गुजारिश है कि तत्काल आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी करें उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से सीबीआई जांच व आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए बेटी को न्याय दिलाने की मांग किया है ।

सभासद पद से नामांकन किया गया


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। आज नामांकन के चौथे दिन नगर पंचायत ज्ञानपुर से सभासद पद के वार्ड नंबर 5 से ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव उर्फ चुनमुन ने ज्ञानपुर स्थित तहसील पहुंचकर अपना नामांकन किया। सबसे पहले इनकी प्राथमिकता होगी बिजली, पानी सड़क को व्यवस्थित करने की।

*परशुराम जन्मोत्सव पर होगा सुंदरकांड पाठ*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर स्थित परशुराम चबूतरा पर बृहस्पतिवार को ज्ञानपुर विकास मंच के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें 22 अप्रैल को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर धार्मिक आयोजन को सफल बनाने की चर्चा की गई।

समिति के अध्यक्ष ब्रह्मजीत शुक्ला ने बताया कि सुबह नौ बजे से परशुराम चबूतरा पर विद्वान आचार्यों की ओर से पूजन अर्चन संग सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है।

दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में भजन एवं भगवान परशुराम पर चर्चा के लिए सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस मौके पर अरुण मिश्रा, गिरजा शंकर तिवारी, रामेश्वर उपाध्याय, गंगाधर शुक्ला खुशहाल, चंद्र शिव कुमार दूबे,संजय पाठक आदि थे।

राजनीति दलों नहीं खोले पत्ते बढ़ी धड़कन


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर निकाय का नामांकन शुरू हो गया है, लेकिन अभी तक राजनीतिक दलों ने पत्ते नहीं खोले है। इससे अध्यक्षी के लिए बढ़ने लगी है। ऐन वक्त पर किसे टिकट मिलेगा यह चिंता उनके माथे पर दिखने लगी है। निकाय चुनाव के दूसरे चुनाव में जिले की दो नगर पालिका भदोही, गोपीगंज जबकि ज्ञानपुर, खमरिया न‌ई बाजार, सुरियावां, घोसिया नगर पंचायत के लिए नामांकन चल रहा है।

अध्यक्ष और सभासद पद के लिए प्रत्याशी नामांकन फार्म लेकर भरने लगे हैं। कांग्रेस ने गोपीगंज नगर पालिका से माबूद को टिकट दिया है। लेकिन अन्य निकायों में अभी तस्वीर साफ नहीं हो सकी। सपा, भाजपा,बसपा और कांग्रेस के चुनाव चिन्ह से मैदान में आने वाले उम्मीदवार भी टिकट घोषणा के इंतजार में बैठे है। सबसे अधिक चिंता भाजपा और सपा से टिकट मांगने वालों को सता रही है। भदोही, गोपीगंज सहित अन्य अधिकारी निकायों में भाजपा को और सपा से टिकट के लिए एक अनार सौ बीमार वाली हालत हो चुकी है। कांशी प्रांत से लेकर लखनऊ तक टिकट के जोर आजमाइश दिख रही है।

*हाईवे: इमरजेंसी सेवाओं की तकनीकी गड़बड़ियां होगी दूर*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर दो सालों से खराब पड़े इमरजेंसी सेवाओं के सुधार की दिशा में हाईवे प्राधिकरण की टीम कार्य कर रही है। टीम के तकनीशियन इमरजेंसी सेवाओं की तकनीकी खामियों में सुधार के साथ ही उसकी साफ-सफाई का कार्य शुरु कर दिया है।

आपात स्थितियों में यह इमरजेंसी सेवाओं यात्रा कर रहे लोगों के लिए काफी लाभदायक होती है।राजातालाब-हंडिया खंड के वाराणसी-प्रयागराज हाईवे की कुल दूरी 68 किमी है। जिले में हाइवे का दायरा 29 किमी के परिधि में है। इस परिधि में लगभग 25 की संख्या में इमरजेंसी फोन स्टैंड स्थापित कराए गए हैँ।

इमरजेंसी फोन स्टैंड एक बाक्स की तरह है और संचालन सोलर पर निर्भर है। यात्रा के समय कोई भी इमरजेंसी सेवा लेने के लिए फोन स्टैंड बाक्स में लगी बटन को दबाकर उपयोग किया जा सकता है। आपात स्थितियों में यात्रा कर रहे लोगों के लिए यह स्टैंड काफी मददगार साबित होते हैं, लेकिन कई महीनों से इसका नेटवर्क काफी खराब है।

हालांकि इमरजेंसी फोन स्टैंड की व्यवस्था संभाल रही वालिक्स आईटी संस्था अब इसमें सुधार कर रही है। जेई वालिक्स आईटी संस्था के चंदन कुमार ने बताया कि हाइवे की इमरजेंसी सेवाओं को दुरूस्त कराने के साथ ही उसकी साफ-सफाई कराई जा रही है।