*सभी तहसीलों में बारिश के पानी का होगा संचयन*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है। ऐसे में जल संचयन को लेकर तरह - तरह से जतन शुरू कर दिए गए हैं। लघु सिंचाई विभाग जिले की तीनों तहसीलों में बारिश जल का संचय करेगी। इसके लिए कार्यदायी संस्थानों की ओर से कार्य शुरू भी कर दिए गए हैं। औराई तहसील में दो और भदोही और ज्ञानपुर में एक - एक हार्वेस्टिंग के लिए डेढ़ - डेढ़ लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें लगभग 150 फीट तक बोरिंग व एक टैंक निर्माण के साथ पाइप को छतों से कनेक्ट किया जाएगा।
भू- गभ जलस्तर लगातार खिसकता जा रहा है। साल दर साल भू - जलस्तर में गिरावट दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में इसके निदान के लिए बारिश जल संचयन की दिशा में कार्य शुरू किया गया है। लघु सिंचाई विभाग में जिले की तीनों तहसीलों में रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम से बारिश जल संचयन करेगी।
जिले की औराई में दो और ज्ञानपुर व भदोही में एक- एक रैन हार्वेस्टिंग होना है। जिसमें 150 फीट बोरिंग करने के उपरांत भूमिगत जालीयुक्त पाइप लगाई जाएगी। भवनों के मुख्य पाइप को जालीयुक्त बोरवेल से जोड़ दिया जाएगा। इससे बारिश का पूरा जल सीधे बोरवेल में चला जाएगा और बारिश जल संचयन हो सकेगा ।
Apr 19 2023, 12:52