/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz अभियान चलाकर तम्बाकू प्रेमियों से वसूला गया जुर्माना Farrukhabad1
अभियान चलाकर तम्बाकू प्रेमियों से वसूला गया जुर्माना


फर्रुखाबाद |राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम” के अन्तर्गत कोटपा अधिनियम 2003 के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट, फतेहगढ़ चौराहा निकट केंद्रीय विद्यालय, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय और रोडवेज बस स्टेशन पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष रॉय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार की अगुयाई में अभियान चलाकर तम्बाकू प्रेमियों से जुर्माना वसूला गया l

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि तंबाकू नियंत्रण कानून (कोटपा) 2003 के तहत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने, खुलेआम तंबाकू से संबंधित सामग्री बेचने पर कार्रवाई की जाती है। इसके तहत 200 रुपए से 10,000 रुपए तक जुर्माना और 5 साल की कैद तक का प्रावधान है l

आज चले अभियान के तहत कुल 10 लोग धूम्रपान करते हुए पकड़े गए जिनसे 1250 रूपये जुर्माना वसूला गया l साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट अधिनियम 2019 के तहत किसी के पास इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट नहीं मिली l

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि हर वर्ष लगभग नौ लाख भारतीय तम्बाकू सेवन के कारण जान गंवाते हैं जो क्षय रोग, एचआईवी/एड्स एवं मलेरिया से होने वाली मौतों से अधिक है।

इसलिए इसको रोकने के लिए हम सभी को मिलकर तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों का पालन करना होगा ।

तम्बाकू निंयत्रण कार्यक्रम के जनपद सलाहकार सूरज दुबे ने बताया कि धूम्रपान हमारे शरीर के लिए बहुत ही घातक है | धूम्रपान और तंबाकू सेवन को लोग केवल फेफड़ों के लिए ही नुकासनदेह मानते हैं, लेकिन इससे पूरे शरीर को नुकसान होता है l

सूरज ने बताया कि तंबाकू उत्पादों के चबाने से या धूम्रपान के जरिए जहरीले रसायन लोगों के शरीर में घुस जाते हैं और इतना नहीं अब तंबाकू के नशे हुक्का जैसे कई नए रूपों में युवाओं तक पहुंचने लगे हैं. ऐसे में लोगों को तंबाकू के स्वास्थ्य संबंधी नुकसानों और सही जानकारी से अवगत करना बहुत जरूरी है l

सूरज ने बताया कि 5 दिसंबर, 2019 को इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध (उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री, वितरण, भंडारण और विज्ञापन) अधिनियम, 2019 को अधिनियमित किया गया था। यह अधिनियम इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के उत्पादन, व्यापार, भंडारण और विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान करता है।

सूरज ने बताया कि इस कानून का पहली बार उल्लंघन करने वालों को एक साल तक की जेल और एक लाख रुपये का जुर्माना भरना होगा। इसके अनुसार, दोबारा पकड़े जाने पर तीन साल तक की जेल या पांच लाख रुपये का जुर्माना, या दोनों लगाया जाएगा। कानून के अनुसार, ई-सिगरेट के भंडारण पर छह महीने तक की कैद या 50,000 रुपये तक का जुर्माना या दोनों ही सजा से दंडित किया जा सकेगा।

इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेंद्र कुमार, आशीष वर्मा, डॉ शैलेन्द्र रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे l

फर्रुखाबाद: शराबी पति से परेशान पत्नी और बेटे ने पी लिया तेजाब, मौत से गांव में छाया मातम


फर्रुखाबाद। शराबी पति की पिटाई से परेशान रहने वाली पत्नी व बेटे ने तेजाब पीकर अपनी जान दे दी है । मृतका के भाई लखन पुत्र अनेक पाल सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपने बहनोई के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है ।

लखन ने डीएम को बताया कि थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम दरौरा में शराबी अवनीश सिंह का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद होने लगा ।जब उसने पति से झगड़ा का विरोध किया तो पति ने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी । मां को पीटता हुआ देखकर 14 वर्षीय पुत्र प्रेम ने मां को बचाने का प्रयास तो पति ने उसकी भी पिटाई कर दी। इससे दुखी हो कर मां और बेटे प्रेम ने घर में रखा तेजाब पी लिया। जब परिजन अस्पताल लेकर गए तो मां बेटे को वहा तैनात डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मां बेटे के शव का पंचनामा भरकर शव को गांव से पोस्टमार्टम के लिए ले भेजा गया। मां बेटे की मौत से परिवार और गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि शाम 6 बजे घटना की जानकारी 112 नंबर पर दी गई। जब मौके पर जाकर जांच की गई तो मालूम हुआ कि झगड़े के कारण मां बेटे ने जहर पी लिया है ।

नगर निकाय निर्वाचन के लिए 23 से दो चरणों में दिए जाएगा कार्मिकों को प्रशिक्षण


फर्रुखाबाद । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 23 से 25 अप्रैल एवं द्वितीय प्रशिक्षण 6 से 9 मई को प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कार्मिकों को प्रशिक्षण दिए जाने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए सेन्ट एन्थोनी पब्लिक स्कूल, नेकपुर फतेहगढ़ को 23 अप्रैल से 9 मई की तिथियों में कार्मिकों के होने वाले प्रशिक्षण के लिए अधिग्रहण किया गया है ।

भाकियू ने मांगों का ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा


फर्रुखाबाद l भारतीय किसान एसोसिएशन (अराजनैतिक) ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसके 80% किसान मजदूर कड़ी मेहनत कर देश को पाल रहा है।

जब देश का का किसान खुशहाल होता तभी देश खुशहाल होगा सोमवार को किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है l

यूनियन ने उप जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि किसानों को अपनी तैयार फसल का मूल्य तय करने का अधिकार दिया जाए , शासन प्रशासन भी अवैध निर्माण जो कार्य हो रहा है जिसे रोका जाए l नवाबगंज में अबैध निर्माण हो रहा है l तत्काल प्रभाव से रोका जाय l

बिजली विभाग द्वारा जो निजी नलकूप का बिल बढ़ाकर लिया जा रहा है, उसे ठीक कराने के नाम पर बाबू वसूली करते हैं , 'पुलिस विभाग में जो भी प्रार्थना पत्र दिया जाए तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाए l

खेत जा रहा किसान अचेत अवस्था में पड़ा मिला, परिजन स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने किया मृत घोषित


अमृतपुर/फर्रुखाबाद ।थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिथना पुर निवासी सत्येंद्र सिंह 40 पुत्र स्वर्गीय फूल सिंह परिवार के ही अशोक कुमार सिंह का खेत बटाई पर करके अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहा था l सत्येंद्र सिंह की पत्नी की मृत्यु 8 वर्ष पूर्व हो गई थी उसके दो पुत्री 1 पुत्र का लालन-पालन सत्येंद्र की बहन द्वारा किया जा रहा है जबकि सत्येंद्र की एक बेटी अंकिता उम्र 17 वर्ष पिता के साथ रहकर अपनी शिक्षा अध्ययन कर रही थी सोमवार को शाम 4: बजे सत्येंद्र सिंह खेत पर काम करने के लिए घर से आया था जैसे व खेत के समीप पहुंचा तो अचेत अवस्था में गिर गया l

सूचना परिजनों को दी गई l बेटी अंकिता परिजनों के साथ पिता के पास पहुंची उसने 108 एंबुलेंस की मदद से पिता को स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर पहुंचाया जहां डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने मृत घोषित कर दिया l सूचना थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल को दी गई सूचना पर हलका इंचार्ज कमलेश राजपूत ने राज्य स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर सब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा l

आखिर अब कैसे होंगे बिटिया के पीले हाथ 8 वर्षीय पुत्र अंश कि कौन करेगा परवरिश बेटा और बेटी दोनों अनाथ परिजनों में मचा कोहराम।

दस हजार में से एक पुरुष में होता है हीमोफीलिया


फर्रुखाबाद ।हीमोफीलिया आनुवंशिक रोग है जिसमें शरीर के बाहर बहता हुआ रक्त जमता नहीं है। इसके कारण चोट या दुर्घटना में यह जानलेवा साबित होती है क्योंकि रक्त का बहना जल्द ही बंद नहीं होता। अत्यधिक मात्र मैं रक्तस्राव होने से रोगी के शरीर में विकृति एवं कमजोरी आ जाती है। आमतौर पर ऐसे मरीजों को क्लोटिंग फैक्टर कि दवाएं दी जाती हैं। हीमोफिलिया को लेकर जागरूकता के लिए हर वर्ष 17 अप्रैल को विश्व हीमोफिलिया दिवस मनाया जाता है| यह विश्व फेडरेशन ऑफ़ हीमोफिलिया की एक पहल है| इस वर्ष की थीम “सभी के लिए पहुंच देखभाल के वैश्विक मानक के रूप में रक्तस्राव की रोकथाम” है।

डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवाशीष उपाध्याय बताते है कि यह रोग मां बाप से बच्चे पर आता है यानी यह रोग अनुवांशिक होता है। इस रोग से पीड़ित लोगों में क्लोटिंग फैक्टर अर्थात खून के थक्के बनना बंद हो जाते हैं। सामान्य लोगों में जब चोट लगती है तो खून में थक्के बनाने के लिए जरूरी घटक खून में मौजूद प्लेटलेट्स से मिलकर उसे गाढ़ा कर देते हैं। इस तरह खून अपने आप बहना बंद हो जाता है, लेकिन जो लोग हीमोफिलिया से पीड़ित होते हैं, उनमें थक्के बनाने वाला घटक बहुत कम होता या होता ही नहीं है। इसलिए उनका खून ज्यादा समय तक बहता रहता है। अक्सर इस रोग का पता आसानी से नहीं चलता है, जब बच्चे के दांत निकलते हैं और खून बहना बंद नहीं होता तब इस बीमारी के बारे में पता चल सकता है। इसीलिये गर्भधारण से पूर्व माता और पिता का मेडिकल चेकअप होना बहुत आवशयक है| इस तरह से समय रहते इलाज होना संभव होता है| बीमारी पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ती है।

और भी जानें इस रोग को

नेशनल हेल्थ पोर्टल के अनुसार लगभग दस हज़ार पुरुषों में से एक पुरुष को हीमोफिलिया होने का खतरा रहता| महिलाएं इस रोग के वाहक के रूप में ज़िम्मेदार होतीं हैं|

पहचाने हीमोफीलिया के इन लक्षणों को

शरीर लाल, नीले, काले गांठदार चकतते, जोड़ों में सिहरन महसूस करना, सूजन, दर्द या त्वचा गरम हो जाना, मांसपेशिओ में दर्द या असपष्ट तकलीफ, चिडचिड़ापन, उल्टी, दस्त, एंथन, चक्कर आदि आना सांस लेने में समस्या ,खून या काला गाढ़े घोल जैसे पदार्थ कि उल्टी करना।

बरतनी होती हैं यह सावधानियां

प्राथमिक इलाज के तौर पर चोट लगे भाग पर बर्फ कीई सिंकाई करना,चोट को क्रेप बेंडेज से बांध कर ऊंचा रखे, एनासिन या एस्परीन साल्ट वाली दवाओं का सेवन नहीं करना चाहिए, यह रक्तस्राव को बढ़ा देती हैं। मांसपेशिओ में सुई नहीं लगवानी चाहिए,बीमारी के लक्षण पता होने के बाद चिकित्सीय परामर्श में विलंब नहीं करना चाहिए।

फर्रुखाबाद: गंगा में डूबने से छात्र की मौत, पिता को देने जा रहा था खाना


फर्रुखाबाद। पिता को खाना देने गंगा पार जाने के लिए वह डोंगा में बैठा हुआ था। तभी अचानक बल्ली के लपक जाने से वह गंगा में जा गिरा । जिससे उसकी मौत हो गई । थाना कमालगंज के ग्राम कुंडपुरा निवासी छोटे लाल यादव का 15 वर्षीय पुत्र गौरव रविवार को पिता के लिए खाना लेकर गंगापार जा रहा था।

गौरव डोगा में बैठा हुआ था तभी बीच गंगा में पानी का बहाव तेज होने के चलते बल्ली लपक गई और गौरव गगा में गिरने से डूब गया। यह नजारा देखकर डोंगा पर सवार लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

गौरव को खोजने के लिए गोताखोरों ने प्रयास किया और जल्द ही उसके शव को बाहर निकालने में सफल रहे । गौरव के मौत की जानकारी मां सुनीता देवी को मिलते ही रोती बिलखती रही। खुदागंज चौक इंचार्ज ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

*सफाई कर्मियों का शुरू हुआ प्रशिक्षण*


फर्रुखाबाद - स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण(ग्रामीण) के तहत ओडीएफ प्लस ग्राम तैयार करने के लिए चयनित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, खंड प्रेरक, पंचायत सहायक एवं सफाई कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर की गई।

प्रशिक्षण जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर (DPRC), फर्रुखाबाद में कराया जा रहा है, जिसमें जहाँ शाहजहांपुर जनपद के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, खण्ड प्रेरक एवं सफाई कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

प्रशिक्षण के समय जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी-पंचायत व अन्य उपस्थित रहे।

*स्वास्थ्य केंद्रों में मनाया गया एकीकृत निक्षय दिवस, डीपीसी ने दो क्षय रोगी लिए गोद*


फर्रुखाबाद- जनपद में स्वास्थ्य केंद्रों पर शनिवार को एकीकृत निक्षय दिवस मनाया गया। आयोजन के दौरान टीबी, फाइलेरिया और कुष्ठ के मरीजों को चिन्हित कर तत्काल इलाज की प्रक्रिया शुरू की गई। ओपीडी में आने वालों में से 10 प्रतिशत मरीजों की स्क्रीनिंग की गई l सिविल अस्पताल लिंजीगंज में ओपीडी में आने वाले मरीजों को क्षय, कुष्ठ, फाइलेरिया, कालाजार और चिकिनगुनिया के बारे में जागरूक किया गया।

जिला क्षय रोग केंद्र फतेहगढ़ में जिला कार्यक्रम समन्वयक के पद पर तैनात सौरभ तिवारी ने एकीकृत निक्षय दिवस के अवसर पर 2 क्षय रोगियों को गोद लिया। उन्होंने क्षय रोगियों को पोषाहार प्रदान करते हुए भरोसा दिलाया कि जब तक वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक वह उनका पूरा ख्याल रखेंगे। पोषण पोटली में गुड़, चना, सत्तू, तिल, गजक, फल आदि शामिल था।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने कहा कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है। इसलिए क्षय रोगी को हमेशा खांसते, छींकते समय मास्क लगाए रहना चाहिए और इधर-उधर थूकना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए जरूरी है कि इसमें सभी लोग पूरा सहयोग करते हुए, इसे जन आंदोलन का रूप दें।

सिविल अस्पताल लिंजीगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुल चतुर्वेदी ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को टीबी के लक्षण प्रतीत हों तो उन्हें छिपाएं नहीं, बल्कि समय रहते जाँच और इलाज कराएँ। चिकित्सक की सलाह को मानें और समय से दवा सेवन के साथ पोषाहार का सेवन करें।

डीपीसी सौरभ तिवारी ने कहा कि टीबी मरीजों के साथ किसी तरह का भेदभाव न करते हुए उनका पूरा ख्याल रखना चाहिए। सौरभ तिवारी ने बताया कि जिले में इस समय 2191 क्षय रोगी हैं l इनमें से 928 मरीज विभिन्न संस्थाओं और अधिकारियों द्वारा गोद लिए जा चुके हैं।साथ ही कहा कि 15 दिसंबर को मनाए गए एकीकृत निक्षय दिवस पर 75 क्षय रोगी, जनवरी में 12 , फरवरी में 14 और 15 मार्च को मनाए गए निक्षय दिवस पर 15 क्षय रोगी मिले सभी क्षय रोगियों का इलाज चल रहे है।

बढ़पुर ब्लॉक के ग्राम नारायण पुर के रहने वाले 22 वर्षीय उमेश (बदला हुआ नाम) ने बताया कि मैं दो महीने से क्षय रोग से ग्रसित हूँ । जांच के बाद दवा और निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपये प्रति माह मिल रहे हैं । इस बात की खुशी है कि जब सब लोग मेरा इतना ध्यान रखेंगे तब तो मैं जल्दी ही स्वस्थ हो जाऊंगा।

इस दौरान सिविल अस्पताल लिंजीगंज के एमओ डॉ नवनीत गुप्ता, क्षय रोग इकाई से एसटीएस शफीक खान, टीबी एचवी योगेश, एलटी मोरध्वज, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*सीडीओ ने मास्टर ट्रेनर्स को दिए दिशा निर्देश, मतदान कर्मी पूरी निष्ठा से ले प्रशिक्षण*


फर्रुखाबाद- मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार में नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए मास्टर ट्रेनर्स को ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग के समय समस्त 40 मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे। इन मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा मतदान कार्मिकों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

सीडीओ ने कहा कि मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान मतदान प्रक्रिया के बारे में पूरी तरह से समझाया जाए जिससे कि मतदान के दिन किसी भी तरीके की गड़बड़ी न हो सके उन्होंने कहा कि नगर निकाय के चुनाव स्थानीय स्तर के होते हैं l उन्होंने कहा कि चुनाव में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी।उन्होंने कहा कि जिन मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगी है वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से प्रशिक्षण में प्रतिभाग करें और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराएं।