*निकाय चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों का क्रय शुरू*
भदोही। नगरीय विकास को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आचार संहिता के चलते पोस्टर - बैनर तो हट गया है लेकिन घर - घर प्रत्याशी संपर्क कर वोटरों को रिझाने का काम कर रहे हैं। जिले के तीनों तहसीलों में निकाय चुनाव के मद्देनजर नामांकन पत्रों की बिक्री व जमा का क्रम शुरू हो गया है। पहले चरण 11 से 17 अप्रैल तक था। अब दूसरा चरण 17 से 24 अप्रैल तक सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक चलेगा।
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का पहला चरण 18 अप्रैल सुबह 11 बजे से होगा। जबकि दूसरा चरण 25 अप्रैल को होगा। प्रतीक आवंटन पहला चरण 21 को सुबह 11 बजे से एवं दूसरा चरण 28 अप्रैल शुक्रवार को सुबह दस बजे से होगा। नामांकन प्रत्र क्रय व जमा करने की प्रकिया में किसी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।
निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं। तहसील परिसर में बने नामांकन कक्ष एसडीएम ज्ञानपुर ने मयफोर्स निरीक्षण किया। कड़ी सुरक्षा को लेकर लेकर चार पहिया वाहनों को शीलत पाल तिराहे पर रोक दिया जा रहा था। निर्वाचन का लेकर नगरीय इलाकों में गहमा- गहमा का मौहाल बना हुआ है।
Apr 18 2023, 13:16