/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *निकाय चुनाव में बीजेपी से बढ़ी निषाद पार्टी की रार, सीएम योगी के शहर में उतारे 8 उम्मीदवार* Gorakhpur
*निकाय चुनाव में बीजेपी से बढ़ी निषाद पार्टी की रार, सीएम योगी के शहर में उतारे 8 उम्मीदवार*


गोरखपुर। नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अब निषाद पार्टी से भी टकराना होगा। स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा से गलबहियां करने का निषाद पार्टी का सपना टूट गया। भाजपा आलाकमान ने निषाद पार्टी के द्वारा भेजी गई सूची को किनारे कर दिया। इससे भड़के निषाद पार्टी के पदाधिकारियों ने आठ वार्डों में प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया।

इतना ही नहीं उन्होंने अभी और भी नामों की सूची जारी करने का फैसला किया है। रविवार की शाम अचानक निषाद पार्टी कार्यालय में सरगर्मी बढ़ गई। लखनऊ में मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद की तबीयत खराब होने की सूचना मिली। इसके बाद निषाद पार्टी के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी लखनऊ रवाना हुए। तब तक भाजपा द्वारा वार्ड के सभासदों की सूची जारी हो गई थी।

इस सूची में निषाद पार्टी के सभी नामों को किनारे कर दिया गया था। सूची में भाजपाइयों ने अपने कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी तो निषाद पार्टी के प्रत्याशी भड़क गए। खबर है कि अंदरखाने सुलग रही आग को ठंडा करने के लिए निषाद पार्टी ने बगावत में प्रत्याशी उतार दी।

*निकाय चुनाव में बीजेपी से बढ़ी निषाद पार्टी की रार, सीएम योगी के शहर में उतारे 8 उम्मीदवार*

गोरखपुर। नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अब निषाद पार्टी से भी टकराना होगा। स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा से गलबहियां करने का निषाद पार्टी का सपना टूट गया। भाजपा आलाकमान ने निषाद पार्टी के द्वारा भेजी गई सूची को किनारे कर दिया।

इससे भड़के निषाद पार्टी के पदाधिकारियों ने आठ वार्डों में प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अभी और भी नामों की सूची जारी करने का फैसला किया है। रविवार की शाम अचानक निषाद पार्टी कार्यालय में सरगर्मी बढ़ गई। लखनऊ में मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद की तबीयत खराब होने की सूचना मिली। इसके बाद निषाद पार्टी के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी लखनऊ रवाना हुए।

तब तक भाजपा द्वारा वार्ड के सभासदों की सूची जारी हो गई थी। इस सूची में निषाद पार्टी के सभी नामों को किनारे कर दिया गया था। सूची में भाजपाइयों ने अपने कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी तो निषाद पार्टी के प्रत्याशी भड़क गए। खबर है कि अंदरखाने सुलग रही आग को ठंडा करने के लिए निषाद पार्टी ने बगावत में प्रत्याशी उतार दी।

*टीबी मरीजों की मददगार बनीं विनीता और डॉ उपेंदर*

गोरखपुर। राप्ती नगर क्षेत्र के डॉ उपेंदर और विनीता श्रीवास्तव टीबी मरीजों को स्वस्थ बनाने में मददगार बनी हैं। निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को हर माह पोषण पोटली के साथ मानसिक संबल भी प्रदान करते हैं।

विनीता की मदद से चार टीबी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और पांच उपचाराधीन हैं। डॉ उपेंदर चार टीबी मरीजों की मदद कर रहे हैं और उनके सहयोग से एक टीबी मरीज स्वस्थ हो चुका है। गोद लिए मरीजों में कुछ ऐसे भी हैं जो बीमारी की देरी से पहचान के कारण पहले ही स्वास्थ्य, वित्तीय या आजीविका का नुकसान झेल चुके हैं और ऐसे मरीजों के लिए निक्षय मित्र का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रहा है ।  

57 वर्षीय विनीता श्रीवास्तव अब तक दो बार में नौ मरीजों को गोद ले चुकी हैं । वह बताती हैं कि पति व अपर निदेशक-स्वास्थ्य अयोध्या डॉ. ए.के. श्रीवास्तव ने अयोध्या में टीबी मरीजों को गोद लिया था । बातचीत में निक्षय मित्र योजना के बारे में जानकारी मिली | उन्होंने भी मरीज़ गोद लेने की इच्छा जताई जिसके बाद पति ने चरगांवा पीएचसी के पांच टीबी मरीजों को अक्टूबर 2022 में गोद दिलवाया । विनीता गोद ले चुके मरीजों से हर महीने मुलाकात करती हैं और उन्हें पोषक सामग्री जैसे दाल, गुड़, चना, मूंगफली आदि देती हैं ।

इलाज, दवा, पोषण पोटली, मानसिक सम्बल और सरकारी प्रावधानों का लाभ पाकर इनमें से चार मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं । विनीता बताती हैं कि सामग्री देने से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि मरीजों से बातचीत कर उनके मन में यह भाव पैदा किया जाए कि टीबी से स्वस्थ होने के प्रयास में उनके साथ स्वास्थ्य प्रणाली और निक्षय मित्र भी हैं ।  

चरगांवा पीएचसी के सीनियर लैब ट्रीटमेंट सुपरवाईजर केशर धर द्विवेद्वी और सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाईजर मनीष तिवारी बताते हैं कि विनीता द्वारा गोद लिए गए 15 से 32 आयु वर्ग के सभी मरीज आर्थिक तौर से कमजोर वर्ग से आते हैं और उन्हें पोषण के साथ मानसिक सहयोग की आवश्यकता थी ।

विनीता द्वारा गोद लिए गए झुंगिया के रहने वाले 18 वर्षीय युवक ने बताया - अप्रैल 2022 में बुखार चढ़ा तो मेडिकल स्टोर से दवा ली । थोड़ा आराम मिला लेकिन बार-बार बुखार आने से सितम्बर 2022 तक हालत काफी खराब हो गई। इस बीच कई अस्पतालों में दिखाया और हजारों रुपये की दवा खाई लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। मां की गौशाला में आए एक पशु चिकित्सक ने सितम्बर 2022 में चरगांवा पीएचसी लाकर टीबी की जांच कराई ।

जांच के बाद जब पता चला कि टीबी है तो लगा कि बच नहीं पाएंगे। इलाज कराने के लिए पैसे भी नहीं थे। कमाई की जरिया रही दुकान भी बंद हो गयी थी । एक माह इलाज कराने के बाद अक्टूबर 2022 में चरगांवा पीएचसी बुलाया गया, जहां पर विनीता मैडम से मुलाकात हुई। उन्होंने फल, दाल, मूंगफली, गुड़ और सब्जियों की पोटली दी । विनीता मैडम का फोन आता था और वह दवा के बारे में पूछती रहती थीं। इससे महसूस हुआ कि बीमारी के साथ अकेले नहीं हैं। इलाज के दौरान चार बार पोषण पोटली मिली । फरवरी 2023 में स्वस्थ हो गये ।

हर आयु वर्ग के मरीज लिये गये गोद

52 वर्षीय डॉ उपेंदर सिंह एक निजी अस्पताल चलाते हैं । वह जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव के मित्र हैं । उन्होंने डॉ गणेश द्वारा टीबी रोगियों को गोद लेकर स्वस्थ बनाने की पहल के बारे में अखबार में पढ़ा था। जब डॉ यादव से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि वह भी स्वेच्छा से टीबी मरीज को गोद ले सकते हैं । डॉ उपेंदर ने छह वर्ष, 14 वर्ष, 15 वर्ष, 30 वर्ष और 45 वर्ष के पांच अलग-अलग टीबी मरीजों को गोद लिया । यह सभी श्रमिक परिवारों से थे ।

गोद ली गयी 14 वर्षीय बच्ची ने बताया - घर में कमाई का सिर्फ एक स्रोत उनके पिता की मजदूरी है। तीन भाई बहनों में यह आय पर्याप्त नहीं है । चरगांवा पीएचसी पर इलाज के साथ डॉ उपेंदर ने उन्हें गोद लिया । अब तक तीन बार पोषक सामग्री मिल चुकी है। डॉ उपेंदर फोन करके हालचाल लेते हैं और भरोसा देते हैं कि नियमित दवा और खानपान से वह ठीक हो जाएंगी ।

*विश्व हिमोफीलिया दिवस: सीआरसी में हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन*

गोरखपुर। विश्व हीमोफीलिया दिवस के अवसर पर सीआरसी गोरखपुर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में सीआरसी के स्टाफ नीरज मधुकर, विजय गुप्ता, अरविंद पांडे, संजय प्रताप सिंह एवं मंजेश कुमार तथा डिप्लोमा विशेष शिक्षा के छात्र अभिषेक शर्मा, दिलीप कुमार, उत्कर्ष श्रीवास्तव, हिमांशु मिश्रा तथा सुनील जाटव एवं दिव्यांगजन के अभिभावक कुंवर अभिषेक प्रताप सिंह आदि ने रक्तदान किया।

तकनीकी सहयोग हेतु इस अवसर पर जिला अस्पताल गोरखपुर ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ जेपी सिंह सहित उनकी पूरी टीम उपस्थित रही। इस पावन कार्य हेतु सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा सीआरसी गोरखपुर में एक जन-जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

जिसमें सीआरसी गोरखपुर के अधिकारी अमित कुमार कच्छप एवं राजेश कुमार यादव ने अपने विशेषज्ञ विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन मंजेश कुमार ने किया। फिजियो थेरेपी विभाग के प्रवक्ता एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ विजय कुमार गुप्ता ने हीमोफीलिया के प्रबंधन के बारे में बताया।

सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर नीरज मधुकर ने कहा कि मानवता के हित में सभी को स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहिए। विशेष शिक्षक अरविंद कुमार पांडे ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

बुद्धा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट होटल मैनेजमेंट विषय के छात्र-छात्राओं ने किया कुशीनगर का शैक्षिक भ्रमण


गोरखपुर। बुद्धा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट होटल मैनेजमेंट विषय के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को ऐतिहासिक कुशीनगर का भ्रमण किया। जो एक शैक्षिक भ्रमण है, जिसमें कुशीनगर में भगवान बुद्ध के समय हुई घटनाओं के जगहो के बारे में जानकारी दी गई। जो होटल मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं के भविष्य में काम आएगी।

इस तरीके के टूर के आयोजन से छात्रों में होटल मैनेजमेंट विषय और टूरिज्म विषय के बारे में जानकारी के साथ-साथ जिज्ञासा भी होती है कि जो उनके कार्य क्षेत्र में विस्तार के काम में आता है। होटल मैनेजमेंट के टूर का आयोजन यहां के डायरेक्टर अरविंद कुमार पांडे, एचओडी विवेक राय व नितिन के द्वारा संपन्न हुआ।

इसमें छात्रों ने बड़े उत्साह से वहां पर हुई घटना ऐतिहासिक जगह के बारे में जाना और अपने जीवन में इस उद्देश्यों को उतारने का दृढ़ संकल्प लिया।

*भाजपा से नगर पंचायत के सभासद प्रत्याशियों की सूची जारी*


गोरखपुर।

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय की संस्तुति पर भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने गोरखपुर जिले सभी 11 नगर पंचायतों से पार्टी के अधिकृत सभासद प्रत्याशियों की सूची जारी किया है, जो निम्नलिखित है:-

1-नगर पंचायत-चौमुखा

वार्ड नम्बर 1,अम्बेडकर नगर से नर्वदा भारती

वार्ड 2, उपवन नगर से सुभावती साहनी

वार्ड 3, शक्ति नगर से मनोज कुमार साहनी

वार्ड 4, बुद्ध नगर से ज्ञानती मौर्या

वार्ड 5, आजाद नगर से पूजा चौरसिया

वार्ड 6,वीरबहादुर नगर से अनिल जायसवाल

वार्ड 7, शास्त्री नगर से रामनाथ यादव लौहर

वार्ड 8, दिग्विजयनाथ नगर से अनिता

वार्ड 9, अवैद्यनाथ नगर से विद्यावती सिंह

वार्ड 10, चम्पा देवी नगर से वीरेन्द्र कुमार चौधरी

वार्ड 11, बिस्मिल नगर से सन्तोष कुमार दुसाध

वार्ड 12, अटल नगर से रामबिलास साहनी

वार्ड 13, श्रीरामजानकी नगर से रविशंकर त्रिपाठी

वार्ड 14, रामनगर से रामप्रसाद चौरसिया

वार्ड 15, बापू नगर से शिव बहादुर चौरसिया

2-नगर पंचायत पीपीगंज

वार्ड 1, अम्बेडकर नगर से जितेन्द्र कुमार

वार्ड 2, हनुमन्त नगर से कमलेश वर्मा

वार्ड 3, कबीर नगर से शशिभूषण पासवान

वार्ड 4, पंडित दीनदयाल नगर से संजीव सिंह

वार्ड 5, वीरबहादुर नगर से बालेवीर मौर्य

वार्ड 6, डा०अब्दुल कलाम नगर से रेनू वर्मा

वार्ड 7, लोहिया नगर से अवधेश मिश्र

वार्ड 8, शक्ति नगर से निशा सिंह

वार्ड 9, भारद्वाज नगर से राम सावर

वार्ड 10, सुभाष नगर से सूरज वर्मा

वार्ड 11, बापू नगर से योगेंद्र मौर्य

वार्ड 12, फिराक नगर से मोहम्मद सलीम

वार्ड 13, श्याम नगर से दिवाकर चौहान

वार्ड 14, ज्ञानचक्षु नगर से पूजा निषाद

वार्ड 15, मुन्शी प्रेमचन्द नगर से शीला यादव

वार्ड 16, आजाद नगर से धनंजय चौहान

वार्ड 17, अटल नगर से बैजनाथ उर्फ भोला अग्रहरि

वार्ड 18, बुद्ध नगर से प्रतिभा चौधरी

वार्ड 19, अब्दुल हमीद नगर से रिंकल यादव

3-नगर पंचायत-पिपराइच

वार्ड 1, सुभाष चंद्र बोस नगर से श्यामकली देवी

वार्ड 2, पंडित दीनदयाल नगर से सरजू चौहान

वार्ड 3, शिव मंदिर नगर से रवीन्द्र चौहान

वार्ड 4, अम्बेडकर नगर से शिवमंगल वर्मा

वार्ड 5, मोटेश्वर नाथ नगर से माया यादव

वार्ड 6, बापू नगर से कंचन त्रिपाठी

वार्ड 7, सम्मे माता नगर से कालिंदी पटेल

वार्ड 8, वीर अब्दुल हमीद नगर से वंदना विश्वकर्मा

वार्ड 9, ब्रह्मस्थान नगर से अनिल मद्देशिया

वार्ड 10, काली मंदिर नगर से धर्मवीर जायसवाल

वार्ड 11, शंकर लाल नगर से आशीष अग्रवाल

वार्ड 12, बुध्द नगर से राजेश जायसवाल

वार्ड 13, लोहिया नगर से दिनेश सैनी

वार्ड 14, एकलव्य नगर से शकुन्तला निषाद

वार्ड 15, महर्षि दयानंद नगर से पवन मद्देशिया

वार्ड 16, विवेकानंद नगर से रणजीत गुप्ता

वार्ड 17, शास्त्री नगर से उदयभान सिंह

4-नगर पंचायत-चौरीचौरा

वार्ड 1, बुद्ध नगर से संध्या पासवान

वार्ड 2, अम्बेडकर नगर से सुरेश पासवान

वार्ड 3, रविदास नगर से विनय कुमार

वार्ड 4, दीनदयाल नगर से सरोज जायसवाल

वार्ड 5, शिव नगर से निर्मला सैनी

वार्ड 6, रानी लक्ष्मीबाई नगर से विपिन शर्मा

वार्ड 7, शहीद नगर से प्रकाश चंद्र जायसवाल

वार्ड 8, महर्षि दयानंद नगर से संगीता जायसवाल

वार्ड 9, चंद्रशेखर आज़ाद नगर से नीलम जायसवाल

वार्ड 10, राम नगर से गणेश वर्मा

वार्ड 11, गाँधी नगर से अवध नारायण जायसवाल

वार्ड 12,अटल नगर से रोजी सिंह

वार्ड 13, बजरंग नगर से कमलावती प्रजापति

वार्ड 14, दिव्य नगर से संजय वर्मा

वार्ड 15, साईं नगर से अखिलेश जायसवाल

वार्ड 16, हनुमंत नगर से योगेंद्र जायसवाल

5-नगर पंचायत-बासगाँव

वार्ड 1, बहीडाडी़ से रीता सिंह

वार्ड 2, बड़ावन लमोहिया से रिंकी गुप्ता

वार्ड 3, मरवटिया(मध्य) से निहेला देवी बेबी

वार्ड 4, दोनखर(पश्चिम) से रामकरन

वार्ड 5, बड़ावन (पश्चिम)से होल्ड

वार्ड 6, दोनखर (पूरब) से कुँवर प्रताप रजनीश सिंह

वार्ड 7, मरवटिया (उत्तर) से गिरिजेश रावत

वार्ड 8, बासगाँव (उत्तर) से संजय कुमार सिंह

वार्ड 9, मरवटिया (दक्षिण) से सुमन सिंह

वार्ड 10, बासगाँव (चौखड़ी)से शकील अहमद

वार्ड 11, बासगाँव ( 42 पट्टी) से कृष्ण गोपाल सिंह

वार्ड 12, बासगाँव (दक्षिण) से परमवीर सिंह

6-नगर पंचायत-घघसरा

वार्ड 1, बिजौवा से सिरताजी कन्नौजिया

वार्ड 2, अमर सिंह नगर से राकेश कुमार

वार्ड 3, जयराज नगर से नीरज कन्नौजिया

वार्ड 4, पंडित दीनदयाल नगर से सुनीता त्रिपाठी

वार्ड 5, विध्यवासिनी नगर से आभास मिश्र

वार्ड 6, तुलसीदास नगर से उमाशंकर पाण्डेय

वार्ड 7, अम्बेडकर नगर से सन्तोष पाण्डेय

वार्ड 8, अटल नगर से राघवेन्द्र प्रताप सिंह

वार्ड 9, महाराणा प्रताप नगर से विनय कुमार पाण्डेय

वार्ड 10, जगदीश पुरम से चन्द्रदेव मौर्य

वार्ड 11, परशुराम नगर से गिरिजा पाण्डेय

वार्ड 12, वीर जेठू नगर से अनिल सिंह

वार्ड 13, डुमरी से विजय प्रताप सिंह

वार्ड 14, हनुमन्त नगर से राधिका देवी

वार्ड 15, वेद मंदिर नगर से श्रीमती प्रीति मौर्या

7-नगर पंचायत-सहजनवा

वार्ड 1, जिगिना से राजकुमारी सिंह

वार्ड 2, वोकटा से भागना देवी

वार्ड 3, गाहासाड़ (द्वितीय) से कुमारी कंचनलता

वार्ड 4, केशोपुर (तृतीय) से अरुण सिंह

वार्ड 5, सहबाजगंज से रामजीत प्रजापति

वार्ड 6, सहिजना तेनुहारी से बृजेन्द्र कुमार

वार्ड 7, लूचुई (तृतीय) से मुन्नी शर्मा

वार्ड 8, केशोपुर (प्रथम) से मृत्यंजय शुक्ल

वार्ड 9, पिपरा से सुष्मिता सिंह

वार्ड 10, लुचुई (प्रथम) से मनोज जायसवाल

वार्ड 11, पटखौली से कौशल्या विश्वकर्मा

वार्ड 12, गाहासाड़ (प्रथम) से उर्मिला सिंह

वार्ड 13, जुडियान से नीलम राजभर

वार्ड 14, लुचुई (द्वितीय) से कुलदीप गुप्ता

वार्ड 15, गाहासाड़ (तृतीय) से अमित सिंह

वार्ड 16, केशोपुर (द्वितीय) से आलोक कुमार चौबे

8-नगर पंचायत-उनवल

वार्ड 2, बाबू का बेड़ा से मिशलावती देवी

वार्ड 3, टेकवार से शशिकला देवी

वार्ड 4, सिकडिया पूरा टोला से सरवन कन्नौजिया

वार्ड 5, पुनिहवा टोला से चंद्रभान गुप्ता

वार्ड 6, पंचायत भवन टोला से दिनेश कुमार शर्मा

वार्ड 7, भकटोनिया से शिवशंकर राजभार

वार्ड 8, चिहारी टोला से लाल बाबू साहनी

वार्ड 9, पश्चिम टोला से चंद्रावती गौड़

वार्ड 10, पुरानी बाजार से रीना गुप्ता

वार्ड 11, जामा मस्जिद टोला से सत्यम कुमार निगम

वार्ड 12, सोनार टोला से योगेश वर्मा

वार्ड 13, सम्मय माँ मंदिर टोला से देवानन्द गुप्ता

वार्ड 14, राजा साहब का हाता से नागेन्द्र मिश्र

9-नगर पंचायत-उरुवा

वार्ड 1, अम्बेडकर नगर से बिन्दु चौहान

वार्ड 2, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस नगर से रीता देवी

वार्ड 3, पटेल नगर से बालेन्द्र कुमार

वार्ड 4, श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर से अनिल कुमार

वार्ड 5, शिव नगर से धर्मनाथ मल्ल

वार्ड 6, वशिष्ठ नगर से राजेश तिवारी

वार्ड 7, अब्दुल कलाम नगर से संजीत कुमार यादव

वार्ड 8, दीनदयाल नगर से सुरेश उपाध्याय

वार्ड 9, आज़ाद नगर से बृजेंद्र पाल सिंह

वार्ड 10, हनुमन्त नगर से रीता जायसवाल

वार्ड 11, शास्त्री नगर से नीलम त्रिपाठी

वार्ड 12, विंध्यवासिनी नगर से भीम सिंह

वार्ड 13, तिलक नगर से सुनीता गुप्ता

वार्ड 14, अटल नगर से अरुण कुमार मणि

वार्ड 15, रामजानकी नगर से संदीप कुमार सिंह

10-नगर पंचायत-गोला

वार्ड 1, गोडसरी से प्रियंका पासवान

वार्ड 2, घोड़ालोटन से रीमा कन्नौजिया

वार्ड 3, थाना से पूरब मेन रोड दक्षिण से रमाशंकर प्रसाद

वार्ड 4, अतरौरा से सन्दीप सोनकर

वार्ड 5, बिसरा से गुड्डू सोनकर

वार्ड 6, हरिजन बस्ती काली चौरा से रामशब्द भारती

वार्ड 7, खटिकाना कुजरौटी से इमरान अंसारी

वार्ड 8, थाना से पूरब मेन रोड उत्तरी से अमित दुबे

वार्ड 9, गोपालपुर(उत्तरी) से विनय कुमार सैनी

वार्ड 10, रानीपुर से श्रीमती सरिता पाण्डेय

वार्ड 11, बनकटा से सच्चिदानंद राय

वार्ड 12, भीटी से नीलू राजभर

वार्ड 13, सुअरज से अशोक जायसवाल

वार्ड 14, रामामऊ से सत्यब्रत तिवारी

वार्ड 15, देवकली से गुड़िया मद्देशिया

वार्ड 16, गोपालपुर (दक्षिणी) से जितेन्द्र गुप्ता

वार्ड 17, दलदरहा छोटी बेवरी से विद्यावती जायसवाल

वार्ड 18, डिहवा दक्षिणी ब्रह्मस्थान से ऋषिकेश साहनी

वार्ड 19, ब्रह्मस्थान भीखी गंज कुम्हार टोली से अनिता देवी

11-नगर पंचायत-बड़हलगंज

वार्ड 1, डा०भीमराव अंबेडकर नगर से शकुंतला सोनकर

वार्ड 2, करपात्री जी नगर से सुमन देवी

वार्ड 3, संत रविदास नगर से रणधीर कुमार

वार्ड 4, नाना जी देशमुख नगर से डब्ल्यू सोनकर

वार्ड 5, श्यामनगर से सुरेश कुमार मिश्र

वार्ड 6, सत्यदेव शास्त्री नगर से साधना गुप्ता

वार्ड 7, मुक्तिपथ नगर से सुमित्रा निषाद

वार्ड 8, तिलक नगर से दिनेश निगम

वार्ड 9, हनुमन्त नगर से शिवप्रकाश यादव

वार्ड 10, अटल बिहारी वाजपेयी नगर से सौरभ कुमार भारती

वार्ड 11, डा०अब्दुल कलाम नगर से खुदैजा खातून

वार्ड 12, लक्ष्मी नगर से दीपक शर्मा

वार्ड 13, कल्याण नगर से सीमा मिश्रा

वार्ड 14, दीनदयाल नगर से वीरेन्द्र कुमार गुप्ता

वार्ड 15, बाबा जलेश्वर नाथ नगर से प्रभुनाथ सोनी

वार्ड 16, पौहारी जी महाराज नगर से राजेन्द्र यादव मोहन

वार्ड 17, माँ सरयू नगर से सुनील सोनी

वार्ड 18, सुभाषचंद्र बोस नगर से विकास दुबे।

*बुढ़िया माता मंदिर पर भारतीय गोरखा संगठन के तत्वावधान में की गई माँ संसारी देवी की पूजा अर्चना*


गोरखपुर- पूर्व की भाँति भारतीय गोरखा संगठन कूड़ाघाट गोरखपुर के तत्वाधान में माँ संसारी देवी कीं पूजा अर्चना बुढ़िया माई मंदिर में समस्त गोरखा समुदाय द्वारा आयोजित की गई। जिसमें सर्व समाज के लिए विशेष रूप से पूजा पाठ हवन आदि करते हुए शान्ति के दूत दो कबूतरो को उड़ाया गया तथा उपस्थित भक्तजन को माँ संसारी देवी का प्रसाद स्वरूप भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। एवम् सबके मंगल की कामना की गई।

इस कार्यक्रम क़ो समपन कराने में भारतीय गोरखा संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर तारा क्षेत्री , एल॰ प्रसाद यादव, तूल बहादुर, लीला बहादुर श्रेस्ठ, अनिल क्षेत्री, बाबू लाल राई, हरि कुमार, संजय अग्रहरी, नीरज गुप्ता, कृष्णा क्षेत्री, ममता, कुमारी संतोष, गुन बहादुरी, मनोज मिश्रा,राम दास शर्मा , माया देवी, लीलावती, रोहित गुरुंग, मस्तराज यादव , पुरन थापा, सतेंदर मिश्रा , गंगा थापा, सम्भु , विनय शुक्ला सभी लोग का योगदान रहा हैं।

पत्रकार रमेश शर्मा होंगे आम आदमी पार्टी के गोरखपुर नगर निगम से मेयर पद के उम्मीदवार: विजय


गोरखपुर। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नगर निगम नगर निकाय के प्रत्याशियों की पहली सूची लखनऊ से जारी किया है।

जिसमे पेशे से पत्रकार और वरिष्ठ समाजसेवी आम आदमी पार्टी के संगठन में प्रारम्भ से ही कार्य कर रहे रमेश कुमार शर्मा को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया गया है। रमेश कुमार शर्मा जी को आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कर बधाई दिया

आप का बढ़ता कारवां: भाजपा के वरिष्ठ नेता व एमएलए प्रत्याशी रहे प्रेम शंकर मिश्र ने थामा आप का दामन


गोरखपुर। पूर्वांचल में भाजपा के कद्दावर नेता, ब्राह्मण चेहरा व सीएम योगी के करीबी रहे भाजपा के टिकट पर चिल्लूपार से बड़े राजनीतिक घरानों के खिलाफ एमएलए और एमएलसी का चुनाव लड़ चुके प्रेम शंकर मिश्र एडवोकेट ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर जिलाध्यक्ष वैभव कुमार जायसवाल के हाथों सदस्यता ग्रहण किया। 

वही आप ने बड़हलगंज से उनकी पत्नी प्रेमलता मिश्रा को पार्टी के बैनर तले चेयरमैन पद उम्मीदवार भी घोषित किया है। जिला महासचिव राघवेन्द्र प्रताप यादव, यूथ विंग के जिलाध्यक्ष अमन जायसवाल और वरिष्ठ नेता वीरेंद्र दुबे जी की उपस्थिति में पार्टी में उनका स्वागत किया गया।

*दूसरे दिन महापौर 14 पार्षद 417 पर्चे खरीदे गए*




गोरखपुर। नगरी निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 नामांकन प्रक्रिया दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कलेक्टेड तहसील और विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए रिटर्निंग अफसर के पास प्रत्याशी या प्रत्याशियों के प्रतिनिधि दूसरे दिन नगर निगम महापौर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 110 पर्चे खरीदे गए हैं । 







कुल दो दिनों में 231 पर्चे खरीदे जा चुके हैं पार्षद और नगर पंचायतों के सदस्य के लिए आज दूसरे दिन 877 पर्चे खरीदे जा चुके हैं दो दिनों में 1794 पर्चे खरीदे जा चुके हैं आज पहले और दूसरे दिन कुल 2638 पर्चे अध्यक्ष/ महापौर ,पार्षद, सदस्य के खरीदे गए आज बुधवार दूसरे दिन गोरखपुर नगर निगम महापौर के 14 पर्चे और 417 नगर निगम पार्षद हेतु पर्चे खरीदे गए नगर पंचायत पिपराइच अध्यक्ष के लिए 12 सदस्य 61 नगर पंचायत गोला अध्यक्ष 2 सदस्य 45 नगर पंचायत बड़हलगंज अध्यक्ष 8 सदस्य 58 नगर पंचायत उरुवा बाजार अध्यक्ष 11 सदस्य 00 नगर पंचायत बांसगांव अध्यक्ष 4 सदस्य 27 नगर पंचायत मुंडेरा बाजार अध्यक्ष 11 सदस्य 00 नगर पंचायत सहजनवा अध्यक्ष 6 सदस्य 62 नगर पंचायत धधसरा अध्यक्ष 19 सदस्य 41 नगर पंचायत पीपीगंज अध्यक्ष 19 सदस्य 119 नगर पंचायत चौमुखा कैंपियरगंज अध्यक्ष 4 सदस्य 00 नगर पंचायत उनवल बाजार अध्यक्ष 00 सदस्य 47 पर्चे प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों ने खरीदा। 







महापौर के लिए बनाए गए एडीएम वित्त न्यायालय कक्ष में रिटर्निंग अफसर राज नारायण त्रिपाठी सहायक रिटर्निंग अफसर विकास कुमार सिंह के पास महापौर के प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों ने बारी-बारी से पहुंचकर 14 पर्चे खरीदें वही सदर तहसील एसडीएम सदर न्यायालय में पिपराइच नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर नेहा बंधु सहायक रिटर्निंग अफसर तहसीलदार न्यायिक सुनीता गुप्ता के पास पहुंचकर 12 प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों ने अपने अपने पर्चे खरीदें सदर तहसीलदार न्यायालय कक्षा में नगर पंचायत पिपराइच के 61 सदस्य पद हेतु प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों ने अपने अपने पर्चे खरीदे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में बनाए गए कक्ष में पार्षद पद के 417 पर्चे दूसरे दिन खरीदे गए पहले दिन 427 पर्चे वीके थे अब दो दिनों में पार्षद के 844 पर्चे प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों ने खरीदें इसी तरह नगर निगम गोरखपुर पिपराइच गोला बड़हलगंज उरुवा बाजार बांसगांव मुंडेरा बाजार सहजनवा धधसरा पीपीगंज चौमुखा उनवल में रिटर्निंग अफसर के पास महापौर अध्यक्ष/ सदस्य के प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधियों ने 2638 अपने-अपने पर्चे खरीदे।