भदोही: सब्जी विक्रेताओं पर मौसम की मार
भदोही।इन दिनों जनपद में भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है। इससे न सिर्फ आम आदमी बेहाल है बल्कि किसानों व सब्जी विक्रेताओं को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। सब्जियों के सूखने के साथ ही वह खराब हो जा रही है। जिसे लेने से ग्राहक इनकार कर रहे हैं। नगर में सब्जी दुकान सजाने वाले सुशील कुमार ने बताया कि गत माह आफत की बारिश के कारण सब्जी की फसलें खराब हो गई थी। महंगा होने के कारण बिक्री में कमी आई है। इस बीच, इन दिनों तापमान में अधिक वृद्धि होने के कारण दोपहर में सब्जियां सूख जा रही है।
जिले में सब्जी भंडारण के लिए नहीं कोई व्यवस्था
शाम को उसे देखने के बाद ग्राहक लेने से इंकार कर रहे हैं। कहा कि मौसम की मार के कारण धंधे में इन दिनों घाटा लग रहा है। किसान लालचंद मौर्य ने बताया कि पछुआ हवा चलने पर सब्जी का उत्पादन प्रभावित होता है। साथ ही दोपहर में वह सूख जाती है। यही कारण है कि किसानों को उसका अधिक फायदा नहीं मिल पा रहा है। जिले में सब्जी भंडारण के लिए व्यवस्था न होने से कम दाम पर दुकानदारों को बेचना पड़ता है। ऐसे में परिवार चलना मुश्किल हो रहा है। दूसरी तरफ किसानों का भी कहना है कि किसी तरह संभलने के बाद अब तपिश से खेतों में बोई सब्जियां सूख जा रही है। बाजार में ले जाने पर आढ़ती और सब्जी विक्रेता खरीदने *से परहेज कर रहे हैं। काफी इंतजार के बाद औने - पौने दाम में बेचना पड़ता है। मेहनत की कमाई भी नहीं पाने से परिवार का खर्च उठान मुश्किल हो गया है।
Apr 17 2023, 16:28