*नकाय चुनाव:जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश*
गोण्डा- जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी नगरीय निकाय(पंचायत) डॉ0 उज्ज्वल कुमार तथा मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के साथ नगर निकाय सामान्य निर्वाचन -2023 के आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के संबंध में एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव आयोग की घोषणा के दिन से ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाती है जिसको देखते हुए आप लोग जो भी चुनाव संबंधी गतिविधियां कराएंगे तो उसका परमिशन लेकर ही कराएं ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो। इस पर विशेष ध्यान अवश्य रखा जाए, आदर्श आचार संहिता के जो नियम कानून है उसका विवरण आप लोगों को दिया गया है उसका अच्छी तरह से अध्ययन कर लें, जिसका भी विवरण आप लोगों को दिया गया है इसके साथ ही साथ जो आवेदन फीस एवं जमा करने की फीस तथा अध्यक्ष एवं सभासद चुनाव के दौरान कितनी सीमा तक धनराशि खर्च करेंगे उसका भी विवरण दिया गया है उसी के अनुसार एक व्यय रजिस्टर बनाकर लेखा-जोखा जिले में गठित जिला स्तरीय व्यय टीम को परीक्षण हेतु देना होगा। सभी रैली जुलूस का आयोजन प्रशासन से पूर्व अनुमति लेकर ही करेंगे। रात के 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक लाउड स्पीकर साउंड बॉक्स का प्रयोग नहीं किया जाएगा ,वोट डालने के लिए कोई भी मतदाता स्वयं अथवा अपने परिवार के सदस्यों के लिए अपने निजी वाहन को मतदान केंद्र के 100 मीटर रेडियस तक ही ले जा सकेंगे, मतदाताओं को पहचान पर्चियां सादे कागज पर ही दी जाएंगी और उन पर कोई प्रतिक्रिया उम्मीदवार का नाम नहीं होगा। उन्होंने कहा मतदान समाप्त के 48 घंटा पहले कोई भी व्यक्ति जो स्थानीय निकाय का निवासी नहीं है संबंधित स्थानीय निकाय को छोड़ देगा। जो प्रचार वाहन आप लोग लगाएं तो उसमें संबंधित उप जिलाधिकारियों से परमिशन अवश्य लिया जाए इसके अलावा जहां पर सभाएं, नुक्कड़, नाटक, टीवी चैनल, समाचार पत्र आदि के माध्यम से अगर प्रचार-प्रसार कराया जाता है तो उसका भी परमिशन संबंधित उप जिलाधिकारियों से लेना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के परमिशन में कोई भेदभाव किसी के साथ नहीं होगा, उन्होंने अपर जिलाधिकारी से कहा कि सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को नगरपालिका तथा नगर पंचायतों की मतदाता सूची अवश्य उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन कराते हुए नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना हमारा व आपका दायित्व है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय अशोक गुप्ता, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नगर पंचायत गोंडा, राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारीगण, सहित संबंधित अधिकारी एवं अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।


Apr 16 2023, 13:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k