*स्वच्छ छवि का होना चाहिए हमारा प्रतिनिधि*
रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव
भदोही। मतदाता लोकतंत्र के इस महोत्सव में प्रतिनिधियों को चुनने के लिए कसौटियों पर कसने है। युवा मतदाताओं ने शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर वोट करने की ठानी है। ज्यादातर युवा बाजार की सफाई को लेकर सजग है। जिले में दूसरे चरण में चुनाव होने हैं। ऐसे में मतदाता भावी उम्मीदवारों का आंकलन उनके कार्यों और सामाजिक प्रतिष्ठा के आधार पर कर रहे हैं। पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने क्या कार्य कराए,इस पर मतदाता मंथन कर रहे हैं, ज्ञानपुर नगर पंचायत के चुनाव में इस बार 30 से 35 फीसदी युवा मतदाता हिस्सा लेंगे। उनके मन में क्या चल रहा है और ये किन उम्मीदों के साथ जनप्रतिनिधि चुनेंगे, स्ट्रीट बज ने युवाओं के मन को टटोलने का प्रयास किया है।
मुख्यालय होने के कारण ज्ञानपुर नगर पंचायत की अपेक्षाएं अधिक होती है, लेकिन अब तक उम्मीद के मुताबिक कार्य नहीं हुए हैं। सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने वाला जनप्रतिनिधि ही चुनेंगे
ब्रह्मा मोदनवाल वार्ड 4
नगर पंचायत अक्सर कूड़ा उठान की समस्या बनी रहती है जबकि शासन से लेकर जिला प्रशासन तक इसको लेकर गंभीर है। हमारा जनप्रतिनिधि शिक्षित और जागरूक होना चाहिए।
अविनाश कुमार वार्ड 7
Apr 15 2023, 15:55