*टूटी नालियां, गंदगी व बिजली समस्या वार्ड की पहचान*
भदोही- निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही उम्मीदवार अपने-अपने मुद्दे लेकर मैदान में उतर गए है। एक तरफ वे मतदाताओं से वादे कर रहे तो दूसरी तरफ कार्यों को भी गिना रहे, लेकिन मतदाता पांच साल में हुए कार्यों को देखकर ही वोट करेंगे। ज्ञानपुर नगर पंचायत के वार्ड 10 और 11 की टूटी नालियां सफाई की दुव्यवस्था और बिजली की समस्या ने वार्ड वासियों के साथ प्रत्याशियों को भी उलझा दिया है। लोगों का कहना है कि पांच साल में सिर्फ पैसा खर्च किया गया है, वार्ड की तस्वीर नहीं बदल सकी है।
वार्ड नंबर -11 पुरानी बाजार(दक्षिणी)
वार्ड नंबर 11 पुरानी बाजार (दक्षिणी) में कई समस्याएं हैं। यहां सबसे प्रमुख समस्या जल निकासी की है। वार्ड वासी बताते हैं कि बारिश के दिनों में लोगों के घरों में पानी घुस जाता है। टूटी स्ट्रीट लाइटें वार्ड की पहचान बन गई है। चुनाव के समय बड़े - बड़े दावों के बीच यह वार्ड अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।
वार्ड नंबर -10 पुरानी बाजार (उत्तरी)
ज्ञानपुर वार्ड नंबर 10 ( उत्तरी) में पुरानी बाजार का उत्तरी छोर का कुछ हिस्सा आता है। यहां मस्जिद के सामने ही सड़क पर गंदा पानी बहता है। यह लेकिन स्थिति 12 महीने बनी रहती है। नाली की उचित व्यवस्था न होने के कारण यह समस्या विकराल हो गई है। इसके रोड ऐसे हैं कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल है। वार्ड वासी बताते हैं कि शिकायतों पर ध्यान ही नहीं दिया जाता।
बारिश के दिनों में वार्ड वासियों की दुर्दशा हो जाती है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण घरों में पानी घूस जाता है। जिससे लोगों की गृहस्थी प्रभावित होती है। कई बार नाली बनवाने की मांग हुई, लेकिन आज तक कोई नहीं हुई है। सुभाष चंद्र गुप्ता वार्ड 10 कूड़ेदान न लगाए जाने के कारण वार्ड वासी खुले में ही कंचरा डंप करते हैं। वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, इन्हीं के बीच लोग रहने को मजबूर हैं। अगर बीमारी घेरेगी तो कौन जिम्मेदार होगा।
आनंद सोनी वार्ड 11
नगर पंचायत में चौमुखी कार्य किया गया है। नियमित सफाई कर्मचारी डोर टू डोर कूड़ा कचरा का उठान करते हैं। लोगों से अपील की जाती है कि बाहर कूड़ा न फेंके इससे लोग बाज नहीं आते हैं। बजट का अभाव है, जो भी समस्याएं हैं। उसे जल्द दूर किया जाएगा।
Apr 15 2023, 12:42