/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz उखड़े इंटरलाॅकिंग मार्ग पर लोगों का चलना दूभर Bhadohi
उखड़े इंटरलाॅकिंग मार्ग पर लोगों का चलना दूभर


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर पंचायत ज्ञानपुर के वार्ड नंबर चार प्रोफेसर कालोनी में क्षतिग्रस्त इंटरलाॅकिंग मार्ग पर चलना दुभर हो गया है। आए दिन बाइक व साइकिल सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। इंटरलाॅकिंग पर लगा पटिया भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे आवागमन करने में नागरिकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

प्रोफेसर कालोनी के पास उक्त इंटरलाॅकिंग मार्ग कुछ वर्ष पहले पूर्व बना था। नागरिकों की माने तो मानक अनदेखी होने के चलते इंटरलाॅकिंग मार्ग जर्जर हो गई। क‌ई स्थानों पर पटिया व इंटरलाॅकिंग दोनों क्षतिग्रस्त हो गया है। दिन में किसी तरह लोग आवागमन कर लेते हैं। लेकिन रात में इधर से होकर गुजरना खतरे से खाली नहीं रह गया है।

भदोही में अध्यक्ष पद पर तीन बार से एक ही परिवार का रहा कब्जा


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तरफ से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। जीत-हार का गुणा भाग शुरू कर दिया है। दावेदारों का टिकट के लिए प्रयास जारी है। जिले से लेकर लखनऊ तक दावेदार दौड़ रहे हैं। हर कोई पार्टी का सिंबल चाहता है। ऐसे में चुनाव रोचक होने वाला है। सुरियावां नगर पंचायत की सीट सामान्य घोषित है। इस नगर पंचायत की आबादी 2011 की जनगणना के आधार पर कुल 18843 है। इस बार कुल 15702 मतदाता निकाय चुनाव में हिस्सा लेंगे। 

इस नगर पंचायत में 1988 में पहला चुनाव हुआ

पिछले निकाय चुनाव में 13 वार्ड के इस नगर पंचायत की सीट अनुसूचित जाति पुरुष थी। इस नगर पंचायत में 1988 में पहला चुनाव हुआ। इसमें रामअधार चौधरी चेयरमैन बने थे। 1995 के दूसरे चुनाव में एक बार फिर रामअधार चौधरी अध्यक्ष बने। 2000 में नंदलाल गुप्ता ने रामअधार चौधरी को हराकर बाजी मारी। इसके बाद 2006 के चुनाव में महिला सीट होने पर चौथा अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता की पत्नी मंजू गुप्ता निर्वाचित हुई। 2012 के पांचवें निकाय चुनाव में एक बार फिर से नंदलाल गुप्ता ने कब्जा जमाया। 2017 दिसंबर में गोरेलाल कनौजिया चेयरमैन चुने गए। इस तरह से देखा जाए तो अब तक दो बार नंदलाल गुप्ता चेयरमैन बने और एक बार उनकी पत्नी मंजू गुप्ता अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो चुकी हैं।

 इस चुनाव में कई नए चेहरे भी अपनी तैयारी जोर शोर से कर रहे

सुरियावां की सीट सामान्य घोषित होने के बाद रोचक चुनाव होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। इस चुनाव में कई नए चेहरे भी अपनी तैयारी जोर शोर से कर रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं, चुनावी मैदान में जो भी भावी उम्मीदवार तैयारी में लगे हैं। उससे मुकाबला काफी रोचक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर 12 उम्मीदवार उतर सकते हैं।

चार दिन चार राज्यों में लगेगी लू, 11 में बारिश व ओलावृष्टि की संभावना


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मार्च में पारे से राहत के बाद अब अप्रैल में गर्मी जोर पकड़ने लगी है। मध्य व उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में बृहस्पतिवार को को अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है। यह सामान्य से 3-4 डिग्री ज्यादा है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर भारत में दो दिन गर्मी और जोर पकड़ेगी।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने बंगाल, ओडिशा आंध्र प्रदेश और बिहार में अगले चार दिन लू चलने की चेतावनी जारी की है तो वहीं उत्तर प्रदेश के साथ राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, कश्मीर, लद्दाख, गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में अगले पांच तक जगह - जगह बारिश और कहीं - कहीं ओलों की संभावना जताई है। गंगा का पश्चिमी मैदान भी 17 अप्रैल तक लू की जद में रह सकता है। बता दें कि मैदान इलाकों में तापमान 40 डिग्री, तटीय इलाकों में 37 और पहाड़ी क्षेत्रों में 30 या सामान्य से 4.5 डिग्री होने पर लू चलने की चेतावनी जारी की जाती है।

पूर्वी विदभ से कर्नाटक तक निम्न दबाव बना हुआ है

क्षेत्र पूर्वी विदभ से लेकर तटीय कर्नाटक तक निम्न क्षोभमंडलीय स्तर पर वायुगर्त ( ट्रफ) यानी निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं 15 अप्रैल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ बनने जा रहा है। इन मौसमी परिस्थितियों की वजह से देश के 11 राज्य प्रभावित होंगे।

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की मनी 132 वीं जयंती


भदोही। 14 अप्रैल डॉ अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है। भारत के पहले कानून मंत्री डॉ भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के पिता कहे जाते हैं। डॉ भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान सभा द्वारा तैयार किया गया था।अंबेडकर जयंती को जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न जैसी सामाजिक बुराइयों से लड़ने में न्यायविद के समर्पण को याद करने के लिए भी मनाया जाता है । उन्होंने जाति व्यवस्था का कड़ा विरोध किया और इसे समाज से मिटाने का प्रयास किया।

अछूतों के जीवन के उत्थान के लिए काम किया

‌ डॉ भीमराव अंबेडकर हमेशा उत्पीड़ित के साथ एकजुटता से खड़े रहे और महिलाओं, मजदूरों और अछूतों के जीवन के उत्थान के लिए काम किया। एक प्रखर समाज सुधारक, अर्थशास्त्री और प्रभावशाली वक्ता होने के नाते, डॉ अंबेडकर राजनीति विज्ञान, कानून और अर्थशास्त्र जैसे विभिन्न विषयों के विद्वान थे।संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की शुक्रवार को 132 वीं जयंती मनाई गई। सरकारी कार्यालयों से लेकर विभिन्न संस्थानों व राजनीतिक दलों की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

डा. आंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया याद

अम्बेडकर के कार्यों को याद करते हुए कहा गया कि वह हमेशा अन्याय, अत्याचार के व सामाजिक कुप्रथाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे। उनका मानना था कि सामाजिक कुप्रथा को दूर करके ही देश का विकास किया जा सकता है। उनके सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लिया गया। डा. भीमराव आंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर याद किया गया। साथ ही उनके आदर्श व सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने बाबा साहब के कार्यों पर प्रकाश डाला। इस मौके परअरुण कुमार मौर्य ,अवधेश गुप्ता,बच्चनपाल,तेजवहादुर पाल, ओमप्र काश यादव , महेन्द्र कुमार यादव विनोद यादव, शकिल दादा, शाहिद खान , पवन श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

*मिशन शक्ति अभियान के तहत भदोही पुलिस द्वारा प्रतिदिन चलाया जा रहा महिला जागरूकता व सशक्तिकरण अभियान*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शासन द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा व महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण के दृष्टिगत चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षार्थ जनपद में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा प्रतिदिन मंदिर/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गश्त कर बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

मिशन-शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थानों मे गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा मंदिर/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग की गई। बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के बारे में जागरूक किया गया तथा उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने अपने सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया।

एण्टी रोमियो टीम द्वारा बालिकाओं को बताया गया कि कभी भी आवश्यकता पड़ने पर सम्बन्धित थाना/एण्टी रोमियों टीम व उ0प्र0 पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं हेतु चलाये जा रहे नम्बरों पर बेझिझक कॉल करना चाहिए। महिलाओं एवं बालिकाओं से वार्ता कर उनके अन्दर आत्मविश्वास को बढाया गया एवं महिला अधिकारों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। साथ ही सभी बालिकाओं/महिलाओं को बताया गया कि सभी थानो में महिलाओ की सुरक्षा/सहायता हेतु महिला हेल्पडेस्क बनाया गया है, जहां पर महिला पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं की शिकायत सुनी जाती है तथा समय से उनका निस्तारण कराया जायेगा। सभी बालिकाओं/महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बरों का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा आसपास बेवजह घूम रहे युवकों/शोहदों से पूछताछ कर चेतावनी दी गयी तथा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गयी।

*भारत में फैले न‌ए स्वरूप का नाम आर्कटूरस*

L

नितेश श्रीवास्तव

भारत में प्रसारित एक्सबीबी.1.16 स्वरुप में आर्कटूरस नाम दिया है। जिसे स्वाति तारा भी कहा जाता है। यह नक्षत्र - मंडल में सबसे तेज चमकने वाला तारा है। स्वरुप की पहचान करने वाले विश्व स्वास्थ्य का मानना है कि आर्कटूरस का नाम एक्सबीबी.1.16 स्वरुप के लिए रखा है जो भविष्य में वायरस के और न‌ए बदलाव के संकेत दे रहा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अमेरिका में फैले एक्सबीबी.1.5 को क्रैकेन नाम दिया गया है जिसका संबंध शनि ग्रह से है‌। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत और अमेरिका में इन दिनों सबसे ज्यादा दो स्वरूपों मरीजों में मिले रहे हैं। जिनकी लगभग एक जैसी आनुवांशिक संरचना है। इनका जन स्वास्थ्य पर असर लगभग एक जैसा है। भारत में 60 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों में एक्सबीबी.1.16 और अमेरिका में 80 फीसदी तक एक्सबीबी.1.5 स्वरुप ही मिल रहे हैं।

2600 से ज्यादा सीक्वेंस मिले

इन्साकाॅन के अनुसार, दुनिया में अभी तक एक्सबीबी.1.16 स्वरुप के 2600 से ज्यादा जीनोम सीक्वेंसिग मिले हैं। जिनमें 1514 सीक्वेंस भारत के अलग अलग राज्यों से जारी हुए हैं। गुजरात 719, महाराष्ट्र 334 कर्नाटक 97, हरियाणा 43, तमिलनाडु 32, दिल्ली 16, हिमाचल प्रदेश सात, तेलंगाना पांडिचेरी चार - चार सीक्वेंस हुए।

खुले में रखे ट्रांसफार्मर से हो सकता है हादसा


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।नगर पंचायत ज्ञानपुर में आधा दर्जन स्थानों पर खुले में रखा ट्रांसफार्मर हादसे का कारण बन सकता है। बिजली विभाग की लापरवाही से नागरिकों में रोष बढ़ता जा रहा है ‌। जर्जर विद्युत तार किसी भी वक्त शार्ट सर्किट हो सकता है। तेज हवा चलते ही लटक रहे तार व खुले में रखे ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलने लगती है ‌। उसे घरने के लिए लगी जाली क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

कानरा से यूथ 20 के प्रतिभागी विद्यार्थीयों ने साझा किए अपने अनुभव


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।जी-20 सम्मेलन के संदर्भ में प्रचार प्रसार का कार्य पूरे देश में जोरों शोरों से चल रहा है। इसी क्रम में जी-20 के युवाओं के मंच यूथ-20 के अंतर्गत देश के विभिन्न प्रदेशों में कंसल्टेशन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यूथ-20 कंसल्टेशन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु केएनपीजी काॅलेज ज्ञानपुर भदोही को दो थीम आवंटित किया गया था। महाविद्यालय में प्रतिभागियों के चयन हेतु एक प्रतियोगिता 13 मार्च 2023 को आयोजित की गई थी।

जिसमें 24 मार्च 2023 को किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ में संपन्न होने वाले यूथ-20 कंसल्टेशन कार्यक्रम के लिए एम‌एससी तृतीय सेमेस्टर के छात्र अशफाक अहमद तथा दिनांक 06 अप्रेल 2023 को आईआईटी कानपुर में आयोजित होने वाले यूथ-20 कंसल्टेशन कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र रोहित प्रजापति एवं बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा बुशरा अंजुम का चयन किया गया था।

उक्त दोनों कार्यक्रमों के प्रतिभागियों के वापसी पर महाविद्यालय में उनका जोरदार स्वागत किया गया। यूथ-20 कंसल्टेशन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वापस लौटे तीनों विद्यार्थियों को अपने अनुभव साझा करने के लिए आज महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीनों विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए इस शानदार अवसर को प्रदान कराने के लिए भारत सरकार एवं महाविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीएन डोंगरे ने सभी विद्यार्थियों को माला पहनाकर स्वागत कर उनको बधाई दी। इ

स अवसर पर डॉक्टर रश्मि सिंह, डॉक्टर महेन्द्र ‌‌त्रिपाठी, डॉक्टर आनन्द कुमार, डॉक्टर विपुल कुमार, डॉक्टर निधि खन्ना, डॉक्टर शेफाली सिंह, डॉक्टर रवि कुमार यादव, डॉक्टर मोहम्मद अज़हरुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित रहे।

*तीसरी बार अनारक्षित हुआ नगर पालिका अध्यक्ष*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर पालिका परिषद गोपीगंज की सीट इस बार भी अनारक्षित है। लगातार तीसरी बार अनारक्षित हुए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई हैं। पिछले 25 वषों से इस पद पर जहां एक ही परिवार का वर्चस्व बना हुआ है। इस बार के चुनाव में क्या इतिहास फिर से दोहराया जाएगा या फिर बदलाव होगा। सीट पर नजर डालें तो 29 सितंबर 1950 को नगर क्षेत्र पंचायत के रुप अस्तित्व में आया गोपीगंज 1981 में नगर निगम बना। 13 नवंबर 1981 को नगर पालिका परिषद घोषित किया गया था।

शुरुआती दौर में तत्कालीन उप जिलाधिकारी इष्टदेव प्रसाद राय को यहां, का प्रशासन नियुक्त किया गया। उनके बाद ब्रह्मानंद सरोज आरबी सिंह, हिरालाल प्रभारी अधिकारी रहे। इमरजेंसी के बाद नगर पालिका चुनाव में 29 नवंबर 1988 जीत हासिल कर मुन्नीलाल विश्वकर्मा अध्यक्ष बने, जो अविश्वास प्रस्ताव के चलते 25 जुलाई 1990 तक इस पद पर रह सके। प्रशासन एसडीएम सुधीर कुमार को नियुक्त किया गया। 21 अगस्त 1988 के बाद लक्ष्मण प्रसाद को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया।

इसके बाद 27 म‌ई 1992 को उप चेयरमैन रहे आजाद अख्तर को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया,जो 17 जनवरी 1992 तक रहे। दूसरी बार 1995 में हुए चुनाव में जीत दर्ज कर प्रहलाद दास गुप्ता अध्यक्ष बने, जो एक दिसंबर 2000 तक इस पर विराजमान रहे। इसके बाद हु‌ए चुनाव में अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित हो गया। जिसमें जीत हासिल कर श्री गुप्त की पत्नी प्रभावित देवी पहली महिला अध्यक्ष बनी। वर्ष 2006 के चुनाव में दो सगे भाइयों में मुकाबला हुआ। उनके बड़े बड़े आशाराम गुप्त अध्यक्ष निर्वाचित हुए। 2012 के चुनाव में जीत हासिल कर प्रहलाद दास फिर अध्यक्ष बने ग‌ये जो 2017 के चुनाव में भी जीत दर्ज एक बार फिर अध्यक्ष बने। 12 जनवरी को उनका कार्यकाल समाप्त हो गया अब लोगों की नजर चुनाव पर है।

*25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित/गैंगस्टर एक्ट का वांछित अंतर्जनपदीय अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के दृष्टिगत डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में भदोही पुलिस द्वारा शातिर/पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी पुलिस कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। गैंगस्टर/वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना औराई पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर थाना औराई पर पंजीकृत मु0अ0सं0-38/2023 धारा-3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित अंतर्जनपदीय अभियुक्त सौरभ चौबे उर्फ विशाल उर्फ बबलू चौबे पुत्र वीरेंद्र चौबे निवासी सिऊर थाना औराई जनपद भदोही को माधो सिंह रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तारशुदा गैंगस्टर अभियुक्त गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना है, जिसके विरुद्ध जनपद भदोही व मिर्जापुर में गैंगस्टर सहित चोरी, जालसाजी, मादक पदार्थों की तस्करी, आयुध व आबकारी अधिनियम के अंतर्गत एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

पूर्व में जनपदीय पुलिस द्वारा गिरोह सरगना सहित चार गांजा तस्करों को चार पहिया वाहन में 15 कि0ग्रा0 गांजा, गांजा बिक्री के ₹1,52,000/- नगद व तमंचा मय कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

गिरफ्तारशुदा पुरस्कार घोषित अभियुक्त का नाम पता-

सौरभ चौबे उर्फ विशाल उर्फ बबलू चौबे पुत्र वीरेंद्र चौबे निवासी सिऊर थाना औराई जनपद भदोही

गिरफ्तारी का स्थान

माधोसिंह रेलवे स्टेशन, थाना औराई जनपद भदोही

पुरस्कार घोषित गैंगस्टर अभियुक्त सौरभ उर्फ विशाल उर्फ बब्लू चौबे का आपराधिक इतिहास

1. मु.अ.सं. 088/2022 धारा 323/332/504/506 भादवि थाना औराई जनपद भदोही

2. मु.अ.सं. 106/2017 धारा 379/411 भादवि थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही

3. मु.अ.सं. 127/2017 धारा 379/411 भादवि थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही

4. मु.अ.सं. 133/2017 धारा 379/411 भादवि थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही

5. मु.अ.सं. 134/2017 धारा 41/411/420/467/468 भादवि थाना ज्ञानपुर भदोही

6. मु.अ.सं. 181/2017 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही

7. मु.अ.सं. 179/2017 धारा 379/411 भादवि थाना भदोही जनपद भदोही

8. मु.अ.सं. 167/2020 धारा 60/62/72 आबकारी अधि व 419/420/467/468/471 भादवि थाना पडरी जनपद मिर्जापुर

9.मु0अ0सं0-293/2022 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना औराई जनपद भदोही

10. मु0अ0सं0-294/2022 धारा-3/25 आयुध अधिनियम थाना औराई जनपद भदोही

11.मु0अ0सं0-38/2023 धारा-3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना व जनपद भदोही

गिरफ्तारी करने वाली टीम-

उ0नि0 रामध्यान यादव, उ0नि0 सुशील त्रिपाठी, कां0 गोपाल गुलशन व कां0 पंकज पाल थाना औराई जनपद भदोही