पासी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए राम सागर रावत
लखनऊ। जानकीपुरम थाना क्षेत्र स्थित एसडी पब्लिक कॉलेज में पासी पार्टी की ओर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती के मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशरण पासी ने पासी पार्टी का राम सागर रावत को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी।
अभी भी पासी समाज को सही माने में राजनीतिक अधिकार प्राप्त नहीं हुआ है:रावत
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संघर्षों से ही दलित वंचित समाज के लोगों को आज पढ़ने लिखने से लेकर नौकरियों में अधिकार मिला है, लेकिन अभी भी पासी समाज को सही माने में राजनीतिक अधिकार प्राप्त नहीं हुआ है। जिसकी वजह से पासी पार्टी का गठन किया गया है। पार्टी अपने समाज के साथ-साथ वंचित, गरीब, दलित व पिछड़े सभी वर्गों के लिए काम करेगी। जब तक समाज के लोगों को राजनीति में बराबर की हिस्सेदारी नहीं मिल जाती है।
पार्टी को पूरे देश में बढ़ाने के लिए वह संघर्ष करेंगे
पार्टी लगातार संघर्ष करती रहेगी। पासी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रामसागर रावत ने संकल्प लेते हुए कहा कि पार्टी को पूरे देश में बढ़ाने के लिए वह संघर्ष करेंगे और अपने समाज के लोगों को राजनीतिक हक दिलाने के लिए लगातार संघर्ष करेंगे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पार्टी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राज करण वर्मा, दिनेश चंद्र शर्मा, संचालक बंसीलाल रावत, सुनीता रावत , रेनू प्रकाश, माला रावत समेत सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समाज के लोग मौजूद थे।
Apr 14 2023, 15:37