/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz हाथी खाना में फाइलेरिया मरीजों को चिन्हित करने को हुआ नाइट ब्लड सर्वे Farrukhabad1
हाथी खाना में फाइलेरिया मरीजों को चिन्हित करने को हुआ नाइट ब्लड सर्वे


फर्रुखाबाद lमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार के निर्देशन में हाथी खाना में बुधवार की रात नाइट ब्लड सर्वे हुआ। इस दौरान 20 लोगों के रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया गया हैl साथ ही 4 लोगों के रक्त के नमूने नाईट क्लीनिक फतेहगढ़ में लिए गए।

जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) डॉ राजेश माथुर ने बताया कि जिले में फाइलेरिया रोगियों की खोज के लिए माह के हर बुधवार को जिला मलेरिया विभाग में नाइट क्लीनिक चलती है l इसमें फाइलेरिया रोगियों की पहचान के लिए रात में 8 बजे से 10 बजे तक ब्लड सैंपल लिया जाता हैl इसके अलावा महीने में दो बार जहां पर फाइलेरिया रोगी हैं या कोई संभावित गांव है तो वहां शिविर लगाकर रात्रि में रक्त का सैंपल लिया जाता है।

बुधवार को हुए सर्वे में फाइलेरिया निरीक्षक योगेश, अनिमेश शुक्ल, सीनियर लैब टेक्नीशियन कौशलेंद्र बायोलॉजिस्ट राम शुक्ला, श्याम मोहन और प्रवीण आदि मौजूद रहे l

डीएमओ ने बताया कि फाइलेरिया के रोगियों को रात में इसलिए चिन्हित किए जाते हैं क्योंकि रात में ही इसके परजीवी यानि माइक्रो फाइलेरिया खून में अधिक सक्रिय होते हैं। इसलिये रात में खून के नमूने की जांच कर संक्रमण की स्थिति का पता लगाया जा सकता है।

फाइलेरिया को हाथी पांव भी कहा जाता है। यह रोग क्यूलेक्स मच्छर काटने से होता है। इसका वयस्क मच्छर छोटे-छोटे लार्वा को जन्म देता है, जिन्हें माइक्रो फाइलेरिया कहा जाता है। यह मनुष्य के रक्त में रात के समय सक्रिय होता है। इस कारण स्वास्थ्य टीम रात में ही पीड़ित का ब्लड सैंपल लेती है।

डीएमओ ने बताया कि नाइट सर्वे में लिए गए रक्त के नमूने की जांच में ये पता किया जाता है कि मरीज के रक्त में परजीवी की संख्या कितनी है। जांच रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद मरीज का उपचार शुरू कर दिया जाता है। मरीज की 12 दिन की दवा चलती है जो इस बीमारी के परजीवी को मार देती है।

डीएमओ ने बताया कि सुबह व शाम फाइलेरिया प्रभावित मरीजों को शरीर के प्रभावित अंग को सामान्य पानी से साबुन लगाकर नियमित साफ-सफाई करनी चाहिए। साथ ही साथ चिकित्सक द्वारा बताए गए व्यायाम विधि को अपनाने से सूजन नहीं बढ़ता। लगातार व्यायाम करने से सामान्य जीवन व्यतीत करने में सहायता मिलती है।

डीएमओ ने बताया कि जिले में कुल सात ब्लॉक हैं l हर ब्लाक में दो क्षेत्रों में रक्त के नमूने लिए जाएंगे। एक ऐसा क्षेत्र जहां पूर्व में अधिक फाइलेरिया के रोगी मिले हों एवं एक रैंडम साइट में नाइट ब्लड सर्वे सभी आयु वर्ग के लोगों का किया जायेगा l

डीएमओ ने कहा कि फाइलेरिया के लक्षण प्रतीत होने पर जल्द पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पर्क करें और इसके इलाज में लापरवाही नहीं बरतें l हाइड्रोसील से ग्रसित मरीज भी फाइलेरिया के अंतर्गत आते हैं वह अपना ऑपरेशन डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में माह के प्रत्येक गुरूवार को करा सकते हैं। इसके लिए एक दिन पहले ही अपनी सभी जांचे लोहिया अस्पताल में करा लें l साथ ही फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम के दौरान मिलने वाली फाइलेरिया की दवा का सेवन जरूर करें l

साथ ही कहा कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं अत्यंत गंभीर रोग से ग्रसित लोगों को फाइलेरिया की दवा नहीं खानी है।

जिला फाइलेरिया निरीक्षक योगेश यादव ने बताया कि इस समय लगभग 1013 लोग फाइलेरिया से ग्रसित हैं |

साथ ही बताया कि 2022 में 2833 लोगों के रक्त के नमूने लिए गए जिसमें से 7 लोग फाइलेरिया से ग्रस्त निकले तो वहीं 2023 में अब तक 962 लोगों के रक्त के नमूने लिए जा चुके हैं जिसमें से 1व्यक्ति फाइलेरिया से ग्रस्त निकला जिसका इलाज शुरु कर दिया गया है l

फाइलेरिया के लक्षण

1. एक या दोनों हाथ व पैरों में (ज़्यादातर पैरों में) सूजन

2. कॅपकॅपी के साथ बुखार आना

3. पुरूषों के अंडकोष में सूजन (हाइड्रोसिल) होना

4. पैरों व हाथों की लसिका वाहिकाएं लाल हो जाती हैं|

हज यात्रियों के टीके मदरसा शमशुल उलूम में लगेंगे


फर्रुखाबाद l जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि राज्यानुदानित मदरसा अरबिया शमशुल उलूम घुमना फर्रुखाबाद में हज 2023 की यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए हज प्रशिक्षण के लिए चिन्हित किया गया है।

उन्होंने बताया कि "मदरसा अरबिया शमशुल उलूम घुमना" को हज 2023 की यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए हज प्रशिक्षण स्थल चिन्हित किया गया है l साथ ही हज यात्रियों के प्रशिक्षण के समय मदरसा के प्रधानाचार्य अपने मदरसे में ससमय उपस्थित रहे l

स्कूल का ताला तोड़कर चोर हजारों का सामान चुरा ले गए


अमृतपुर l फर्रुखाबाद l चोरों ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय चाचूपुर, जटपुरा का ताला तोड़कर सारा सामान निकाल ले गए हैं l एक माह पूर्व भी स्कूल का सारा सामान चोर चुरा ले गए थे l

चोरी होने की जानकारी सुबह काफी देर बाद हो सकी l पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि विद्यालय का मेन गेट का ताला टूटा पडा था और जब अन्दर आकर देखा तो बरामदा में रखी अलमारी, प्रधानाध्यापक कक्ष व बक्से का कुण्डे, मीना मंच पेटिका का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने कहा कि इससे पहले एक माह पूर्व विद्यालय में 19 मार्च 2023 को भी ताले टूटे व सामान चोरी भी हुआ था किसकी रिपोर्ट भी राजेपुर थाने में दर्ज हुई थी।आज पुन् अलमारी से शीशा, कंघा, तेल, व मीना मंच पेटिका से रुपये भी गायब मिले।

तहसीलदार और लेखपाल के बुलाने पर गए थे जलालाबाद प्रधान का सुबह पशु मेले के सामने सड़क पर मिला शव


अमृतपुर /फर्रुखाबाद ।भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के साथ सीमावर्ती जनपद शाहजहांपुर के विकास खंड जलालाबाद की ग्राम पंचायत वजीरपुर के प्रधान हरकिशन कुशवाहा पुत्र रामकिशन कुशवाहा वर्तमान प्रधान ने पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों बीघा भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल रुकवाने की मांग तहसीलदार जलालाबाद थानाध्यक्ष अल्लाहगंज से की थी तहसीलदार लेखपाल के बुलाने पर 11अप्रैल को प्रधान जलालाबाद गए थे ।

देर रात बदायूं फर्रुखाबाद मार्ग स्थित गूजरपुर पमारान थाना अमृतपुर जनपद फर्रुखाबाद पशु मेले के सामने प्रधान का शब सड़क के किनारे पड़ा पाया गया l बाइक रोड के किनारे पड़ी थी। बुधवार को सुबह दौड़ लगाने वाले युवको ने शव को देखा ।युवकों ने रोड किनारे पड़े शव को देखने के बाद सूचना अमृतपुर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कार्यवाहक थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह यादव उपनिरीक्षक अमित शर्मा उपनिरीक्षक कमलेश राजपूत मौके पर पहुंचे। तलाशी लेने पर वजीरपुर प्रधान हरकिशन कुशवाहा के रूप में शिनाख्त की गई इसके बाद सूचना उनके परिजनों को दी गई।

पत्नी कल्पना पुत्र विमलेश सुमित अनुज विवेक पुत्री शामली छाया गीता आदि का रो रो कर बुरा हाल था। घटनास्थल पर लोग चर्चा कर रहे थे कि फसल रुकवाने को लेकर शायद कोई बात हुई है। तो कुछ लोग यह कह रहे थे कि कहीं मार्ग घटना से तो मौत तो नहीं हो गई l कार्यवाहक थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रधान रात में शराब के नशे में बाइक चला रहे थे और किलोमीटर बाले पत्थर में काफी तेजगति से टक्कर लगने से बाइक से दूर जा गिरे और सिर में चोट लगने के कारण प्रधान की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक अप्रैल से लटक रहा ताला


फर्रुखाबाद l प्राथमिक स्तर की शिक्षा दिन पर दिन खराब होती जा रही है जिले के शमशाबाद विकासखंड स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय गगलऊ तैनात दो शिक्षक 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए हैं उसके बाद स्कूल गेट पर ताला लग गया है।

स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे प्रतिदिन आ रहे हैं लेकिन उन्हें कौन पढ़एगा और इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा जबकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पूर्व में ही अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक किसी भी शिक्षक की तैनाती स्कूल में ना होने से स्कूल में एक अप्रैल से बराबर ताला लटका रहा है l

दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग से गांव में दहशत, पुलिस ने पहुंच की पड़ताल, दोनों पक्षों ने दी पुलिस को तहरीर


नवाबगंज lफर्रुखाबादl पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद फायरिंग से गांव में दहशत सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है l

थाना क्षेत्र के गांव आसलपुर पुत्री निवासी संजीव कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आज वह अपने खेत में मक्का की फसल में दवा लगा रहे थे तभी गांव के ही दबंग आरोपी आए और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे जब पीड़ित ने मामले का विरोध किया तो उक्त दबंगों ने लाठी-डंडों से मारपीट की है l

पीड़ित ने कहा कि जान से मारने की नियत से फायर भी किया l इस बात की पीड़ित ने पुलिस को गांव के ही नामजद आरोपी अरविंद और भूरे सिंह डिंपल कुमार दीपक कुमार तथा वीरेंद्र सिंह पुत्र हरपाल सिंह के विरुद्ध तहरीर दी , तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं इस मामले में दूसरी तरफ से नन्ही देवी पत्नी विजेंदर सिंह निवासी ग्राम आसलपुर ने पुलिस को तहरीर दी है जिसमें कहा है कि मंगलवार को अपने खेतों की तरफ गई हुई थी तभी गांव के ही आरोपी संजीव कुमार खेत की मेड काट रहे थे, जब पीड़िता ने खेत की मेड़ काटने से मना किया तो आरोपी संजीव कुमार एकदम आग बबूला हो गए और गाली गलौज करने लगे, जब गाली गलौज का विरोध किया तो दबंग आरोपी संजीव कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह ,राजेंद्र सिंह पुत्र हरपाल सिंह ,सचिन कुमार पुत्र संजीव कुमार एक राय होकर मारपीट करने लगे l दरवाजे पर रखा सरकारी इंडिया मार्का हैंड पंप उसको भी आरोपी उठा ले गए मारपीट करने के बाद पीड़िता को जान से मारने की नियत से आरोपी ने नाजायज असलाहे से फायरिंग की ,दोनों तरफ से फायरिंग की सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची ,लेकिन दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए थे , एक पक्ष से आरोपी संजीव कुमार को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है l

नल पर पानी भरने पर विवाद, जातिसूचक गालियां देने से मारपीट, दी पुलिस को तहरीर


नवाबगंज फर्रुखाबाद l नल पर पानी भरने को लेकर विवाद होने लगा l बाद में दबंगों ने चबूतरे पर बैठे पीड़ित को जातिसूचक गालियां दी, जिसका विरोध करने मारपीट होने लगी बाद में पुलिस को तहरीर दी है l

थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी राजकुमार पुत्र श्री पाल जाटव ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया आज सुबह सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर गांव के ही दबंगों से विवाद हो गया था जिसके बाद पीड़ित अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठा था तभी गांव के ही दबंग आरोपी आए और पीड़ित के साथ जातिसूचक गालियां देकर अपमानित करने लगे जब पीड़ित ने विरोध किया तो उक्त दबंगों ने पीड़ित को लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की।

जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया और थाना पुलिस को पीड़ित ने अपने मामले की तहरीर गांव के ही नामजद आरोपी मोनू पुत्र अशोक कुमार पंकज कुमार पुत्र गुड्डू समी व गुड्डू पुत्र अशोक कुमार के विरुद्ध थाने में तहरीर दी थाना पुलिस ने पीड़ित को ही थाने में बैठा लिया और मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है l

कोविड के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने मॉक ड्रिल कर परखी कोविड से लड़ने की तैयारी


फर्रुखाबाद, 11 अप्रैल 2023 |

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौरान किसी भी कोरोना पीड़ित मरीज को कोई परेशानी न हो सभी को उचित इलाज मिले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार को मेजर कौशलेंद्र सिंह सीएचसी कमालगंज, राजेपुर, कायमगंज, बरौन , मोहम्दाबाद और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय पुरूष में मॉक ड्रिल कर कोविड संक्रमण से निपटने को लेकर जिले में की गयीं तैयारियों को अधिकारियों ने परखा |

इसके लिए बनाये गए नोडल अधिकारियों की देखरेख में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया |

इस दौरान अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल डॉ सरोज बाला और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी माथुर ने मेजर कौशलेंद्र सिंह, एसीएमओ डॉ सर्वेश यादव ने राजेपुर, डॉ सरवर इकबाल ने कायमगंज , डॉ राजकुमार गुप्ता ने डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय, डॉ उमेश चन्द्र ने कमालगंज, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक कटारिया ने बरौन में कोरोना के बढ़ते प्रभाव से निपटने के लिए की गयीं तैयारियों का निरीक्षण किया |

उन्होंने यहाँ पर इसका डेमो भी कराया कि अगर कोई कोरोना का केस आता है तो उसका किस तरह से इलाज किया जायेगा | उन्होंने सीएचसी पर लगे आक्सीजन प्लांट आदि का भी निरीक्षण किया |

डॉ सरोज बाला ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए मंडल में सभी जगह पर तैयारी कर ली गई है | इसके साथ ही पर्याप्त दवा व आक्सीजन का भी इंतजाम कर लिया गया है |

डॉ सरोज बाला ने कहा कि यह माक ड्रिल इसलिए की गई अगर कोविड का संक्रमण बढ़ता है तो हम इससे निपटने के लिए कितने तैयार है | अगर कोई कमी रह जाती है तो इसको समय रहते पूरा कर लिया जाये| जिससे संक्रमण बढ़ने पर हम इसको रोकने में और संक्रमित को इलाज देने में कहीं देर न कर दें |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड लहर से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है | इसके लिए जिले की सीएचसी मेजर कौशलेन्द्र सिंह, मोहम्दाबाद, राजेपुर, कमालगंज, बरौन और डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगा हुआ है | अब किसी को भी आक्सीजन की कमी नहीं होगी | जिले में पर्याप्त दवा का भी इंतजाम कर लिया गया है | सभी चयनित सीएचसी पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है| सीएमओ ने कहा कि कोविड में लगे हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों का कार्यकाल 30 अप्रैल 2023 तक के लिए शासन ने बढ़ा दिया है l

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और कोरोना प्रबंधन के नोडल अधिकारी डॉ सर्वेश यादव का कहना है कि जिले में कोरोना से निपटने के लिए डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में 40 बेड आक्सीजन सहित, सीएचसी बरौन में 50 बेड आक्सीजन सहित, कमालगंज में 20 बेड आक्सीजन सहित, मोहम्दाबाद में 30 बेड आक्सीजन सहित, कायमगंज में 15 बेड आक्सीजन सहित, राजेपुर में 15 बेड आक्सीजन सहित, साथ ही मेजर कौशलेन्द्र सिंह में 100 बेड का बार्ड बना हुआ है इसमें 50 बेड में आक्सीजन की तैयारी की गई है l

साथ ही कहा कि इस समय जिले में 2 एक्टिव कोरोना के केस हैं l जो होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं l

मॉक ड्रिल के दौरान डीपीएम कंचन बाला, सीएचसी मोहम्दाबाद के एमओआईसी डॉ गौरव यादव, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय के सीएमएस डॉ राजकुमार गुप्ता, सीएचसी कमालगंज के डॉ शोभित शाक्य, फार्मासिस्ट पुनीत मिश्र, विकास गुप्ता और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे |

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के मतदान कर्मियों का 15 को होगा विकास भवन सभागार में प्रशिक्षण


फर्रुखाबादl नगर निकाय सामान्य निर्वाचन कुशलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मतदान कार्मिकों को मतदान व मतगणना का परीक्षण 15 अप्रैल को पूर्वान्ह 11:00 बजे विकास भवन सभागार में दिया जाएगा l

उन्होंने कहा कि नामित अधिकारी प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें इसमें किसी भी तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी l उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण देने के लिए 40 मास्टर ट्रेनर नामित किए गए हैं l उन्होंने बताया कि आईटीआई फर्रुखाबाद के 7 अनुदेशक अमृतपुर के 4, कायमगंज आईटीआई के 6 अनुदेशक के अलावा राजकीय पॉलिटेक्निक अनुदेशक जीआईसी फर्रुखाबाद प्रधानाचार्य राम दर्शनी राजकीय इंटर कॉलेज भटासा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल रोशनाबाद प्रधानाचार्य ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल कनकापुरा राजेपुर प्रधानाचार्य, जनता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ प्रधानाचार्य, मोहनलाल शुक्ला इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद प्रधानाचार्य गीता रस्तोगी उच्च माध्यमिक विद्यालय फर्रुखाबाद प्रधानाचार्य पंडित दुर्गा प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय फर्रुखाबाद प्रधानाचार्य एम आई सी फतेहगढ़ प्रधानाचार्य ,भारतीय पाठशाला इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य ,स्वामी रामानंद इंटर कॉलेज और महावीर इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद मास्टर के रूप में नामित किया गया है जो मतदान कर्मी को नगर निकाय चुनाव की तैयारी के संबंध में प्रशिक्षण देंगे l

सीडीओ के सामने क्रॉप कटिंग में निकला 22 .5 किलो गेहूं


फर्रुखाबाद। मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में ग्राम पंचायत रसूलपुर भरतपुर, विकास खण्ड मोहम्मदाबाद में यदुवीर सिंह पुत्र मुनेन्द्र सिंह के खेत में 0.355 हेक्टेयर भूमि पर क्रॉप कटिंग करायी गई। जिसमें 22.5 किलोग्राम गेहूँ निकाला है । क्रॉप कटिंग के समय खण्ड विकास अधिकारी, मोहम्मदाबाद, ग्राम लेखपाल, ग्राम सचिव उपस्थित रहे।