*25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित/गैंगस्टर एक्ट का वांछित अंतर्जनपदीय अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे*
रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव
भदोही। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के दृष्टिगत डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में भदोही पुलिस द्वारा शातिर/पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी पुलिस कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। गैंगस्टर/वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना औराई पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर थाना औराई पर पंजीकृत मु0अ0सं0-38/2023 धारा-3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित अंतर्जनपदीय अभियुक्त सौरभ चौबे उर्फ विशाल उर्फ बबलू चौबे पुत्र वीरेंद्र चौबे निवासी सिऊर थाना औराई जनपद भदोही को माधो सिंह रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तारशुदा गैंगस्टर अभियुक्त गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना है, जिसके विरुद्ध जनपद भदोही व मिर्जापुर में गैंगस्टर सहित चोरी, जालसाजी, मादक पदार्थों की तस्करी, आयुध व आबकारी अधिनियम के अंतर्गत एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
पूर्व में जनपदीय पुलिस द्वारा गिरोह सरगना सहित चार गांजा तस्करों को चार पहिया वाहन में 15 कि0ग्रा0 गांजा, गांजा बिक्री के ₹1,52,000/- नगद व तमंचा मय कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
गिरफ्तारशुदा पुरस्कार घोषित अभियुक्त का नाम पता-
सौरभ चौबे उर्फ विशाल उर्फ बबलू चौबे पुत्र वीरेंद्र चौबे निवासी सिऊर थाना औराई जनपद भदोही
गिरफ्तारी का स्थान
माधोसिंह रेलवे स्टेशन, थाना औराई जनपद भदोही
पुरस्कार घोषित गैंगस्टर अभियुक्त सौरभ उर्फ विशाल उर्फ बब्लू चौबे का आपराधिक इतिहास
1. मु.अ.सं. 088/2022 धारा 323/332/504/506 भादवि थाना औराई जनपद भदोही
2. मु.अ.सं. 106/2017 धारा 379/411 भादवि थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
3. मु.अ.सं. 127/2017 धारा 379/411 भादवि थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
4. मु.अ.सं. 133/2017 धारा 379/411 भादवि थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
5. मु.अ.सं. 134/2017 धारा 41/411/420/467/468 भादवि थाना ज्ञानपुर भदोही
भदोही।निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। जिले में 17 अप्रैल से नामांकन पत्र होना है। इसको लेकर जिला स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई है। जिला पंचायत में निकाय चुनाव संबंधी प्रपत्र तैयार किए जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को दिनभर विभागीय कर्मचारी नामांकन प्रपत्रों को तैयार करने में जुटे रहे। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुरेश कुमार वर्मा, उप कृषि निदेशक एके सिंह की देखरेख में तैयार किए जा रहे।
नामांकन प्रतत्र 16 अप्रैल तक तहसीलों में पहुंचेंगे। जिले में भदोही और गोपीगंज नगर पालिका के अलावा ज्ञानपुर, सुरियावां, घोसिया, खमरिया और नई बाजार में नगर पंचायत अध्यक्ष पदों चुनाव होना है। जिले में दूसरे चरण होना है। जिले चरण में 11 मई को वेटिंग होनी है। इसके लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया 17 आरंभ हो जाएगी। इसके पहले जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में लगा हुआ है। सात निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर कुल 98 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुरिक्षत और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर भी प्रशासनिक तैयारियां तेजी से जारी है।
जिले की भदोही, ज्ञानपुर और औराई तहसील को नामांकन स्थल बनाया गया है। नामांकन के पहले पंचायत में नामांकन पत्रों का प्रारुप तैयार किया जा रहा है। जिसमें जिला पंचायत के लगभग दो दर्जन कर्मचारी जुटे हुए हैं। नामांकन पत्रों को तैयार किए जाने के बाद 16 अप्रैल तक प्रपत्र नामांकन स्थल पर पहुंच जाएंगे।
*दुनिया के टॉप-3 सबसे संक्रमित देशों में फिर आया भारत, क्या यह कोरोना की चौथी लहर की आहट? जानें*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।कोरोना ने एक बार फिर देश की चिंता बढ़ा दी है। हर रोज संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आलम ये है कि भारत एक बार फिर उन देशों की सूची में शामिल हो गया है, जहां हर रोज सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। इस सूची में भारत तीसरे नंबर पर है।
इसी तरह देश में मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ने लगे हैं।हर रोज होने वाली मौतों के मामले में भी भारत दुनिया के टॉप-10 देशों में शामिल है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या ये चौथी लहर की आहट है? क्या फिर से देश में लॉकडाउन लग सकता है? अभी कोरोना की क्या स्थिति है? आइए जानते हैं...
सात दिन के अंदर 42 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले सात दिन के अंदर देश में 42 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच, 97 लोगों की संक्रमण के चलते मौत भी हुई है। मंगलवार को एक दिन के अंदर सात हजार 830 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जो कि 223 दिन में सबसे ज्यादा हैं। इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 40 हजार के पार हो गई है। अब देश में 40 हजार 215 मरीज ऐसे हैं, जो संक्रमित हैं। ये या तो अस्पताल में भर्ती हैं या फिर घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।
दो लाख से ज्यादा टेस्ट, 16 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार को दो लाख 14 हजार 242 लोगों ने कोरोना का टेस्ट कराया था। इसमें 3.65 यानी 7,830 लोग संक्रमित पाए गए। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के चलते 16 लोगों की मौत भी हो गई। दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में दो-दो संक्रमितों ने जान गंवाई, जबकि उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र हरियाणा और गुजरात में एक-एक मौत दर्ज की गई। केरल में पांच मौतें दर्ज हुईं। देश में संक्रमण के चलते अब तक पांच लाख 31 हजार 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना के ये आंकड़े भी जान लीजिए
एक सितंबर 2022 के बाद मंगलवार को सबसे ज्यादा सात हजार 946 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
देश में अब तक चार करोड़ 47 लाख 76 हजार लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
अब तक संक्रमित हुए लोगों में 0.09 मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है। बाकी 98.72 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं। 1.19 प्रतिशत मरीजों की मौत हो चुकी है।
देश में 220.66 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।
ये हैं दुनिया के पांच देश, जहां हर रोज सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे
देश कितने संक्रमित मिल रहे?
दक्षिण कोरिया 12 हजार +
जापान 09 हजार +
भारत 5-7 हजार
रूस 3-6 हजार
ब्राजील 3-5 हजार
क्या यह चौथी लहर की आहट है?
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, गोरखपुर के निदेशक डॉ. रजनीकांत से हमने यही सवाल किया। उन्होंने कहा, 'अभी चौथी लहर की कोई आहट नहीं है। देश में ज्यादातर लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। इसलिए डरने की नहीं बल्कि बचाव की जरूरत है। प्रिवेंशन के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।'
डॉ. रजनीकांत ने कहा, 'हर किसी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। अगर किसी में कोई लक्षण मिलता है तो उसे तुरंत जांच करवाना चाहिए। इसके अलावा लक्षण मिलने पर मास्क जरूर पहनें।'
क्या लॉकडाउन लगेगा?
डॉ. रजनीकांत ने लोगों के इस सवाल का भी साफ-साफ जवाब दे दिया। उन्होंने कहा कि देश में अभी हालत बिल्कुल ठीक है। ऐसे में लॉकडाउन लगने का कोई सवाल ही नहीं उठता है।यह भी हो रहा दावा
सूत्रों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस अब खत्म होने की कगार पर है। यह जल्द ही सर्दी-जुकाम जैसे वायरल जैसा हो जाएगा। अगले 10 दिनों तक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जाएगी। इसके बाद मामले कम होने लगेंगे। बताया गया कि देश में भले ही कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, अस्पताल में भर्ती होने के हालात कम बन रह हैं। मामलों में मौजूदा वृद्धि XBB.1.16 वैरिएंट की वजह से हो रही है। यह ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट है।
*पूर्व विधायक विजय मिश्रा गैंग के सदस्य सुरेश केसरवानी के 2 करोड़ 20 लाख की दो मंजिला मकान कुर्क*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। बाहुबली विजय मिश्रा और उनके करीबियों पर लगातार प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है । पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा के करीबी सुरेश केसरवानी का दो करोड़ की कीमत का दो मंजिला मकान पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर दिया है । आरोप है कि आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से इस मकान का निर्माण कराया गया था।
वर्तमान में जेल में बंद पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा और उनके करीबियों की संपत्ति गैंगेस्टर एक्ट के तहत लगातार कुर्की की जा रही है । इसी कड़ी में विजय मिश्रा का दाहिना हाथ माना जाने वाले सुरेश केसरवानी का एक दो मंजिला मकान प्रशासन की टीम ने कुर्क किया है। भदोही के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर यह कुर्की की कार्यवाही की गई है ।
बताया जाता है कि करीब 2 करोड़ रुपए की कीमत का यह दो मंजिला मकान आधुनिक सुविधाओं युक्त बनवाया गया था । कोइरौना थाना क्षेत्र नारेपार में यह मकान स्थित है पुलिस के मुताबिक सुरेश केसरवानी 2006 से अपराध जगत में सक्रिय है और बाहुबली विजय मिश्रा का दाहिना हाथ है विजय मिश्रा के अवैध कारोबार एवं राजनीतिक कार्यों में सहयोग करता था।
*अनियंत्रित होकर खंभे को तोड़ती हुई नहर में पलटी बस, दो बच्चों सहित आधा दर्जन यात्री घायल*
रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव
भदोही में सुरियावां थाना क्षेत्र के दानूपुर बाजार के पहले कर्बला के सामने बुधवार को एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में कोचिंग जाने वाले बच्चों के साथ ही लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घटना के बाद सभी को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार दुर्गागंज ज्ञानपुर रोड से होकर महानगरी बस रोज की तरह बनारस जा रही थी। बस में भिखमापुर निवासी आर्यन (11), आरुषि (15) साल कोचिंग जाने के लिए निकले हुए थे।
सुबह लगभग 7 बजे के आसपास बस जब दानूपुर कर्बला के पास पहुंची। इसी बीच ड्राइवर गाड़ी चलाते हुए ही बस के अंदर का बोर्ड सही करने लगा। इससे बस अनियंत्रित हो गई और दो खंभों को तोड़ते हुए बगल के नहर में पलट गई। घटना के समय बस में करीब आधा दर्जन यात्री सवार थे, जो बाल-बाल बच गए। सभी को हल्की-फुल्की चोटें ही आई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी निजी चिकित्सालय में पहुंचाया गया। जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। घटना के बाद बच्चों के परिजन काफी परेशान दिखे।
भदोही। निकाय चुनाव के दूसरे चरण में जिले में मतदान होगा। प्रशासनिक स्तर पर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 17 अप्रैल से शुरू होने वाले नामांकन के लिए कक्ष निर्धारित कर दिया गया है। अध्यक्ष और सभासद के उम्मीदवार अलग - अलग स्थानों पर पर्चा दाखिल करेंगे। आरओ और एआरओ पहले से ही तय है। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि नगर पालिका भदोही में नामांकन के लिए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एसडीएम भदोही, सभासद के प्रत्याशी तहसीलदार भदोही ( न्यायिक) के कक्ष में चर्चा दाखिल करेंगे।
इस तरह सुरियावां में चेयरमैन पद के लिए तहसीलदार भदोही व सदस्य पद के लिए नायब तहसीलदार के कक्ष में काम करेंगे। नगर पंचायत नई बाजार के चेयरमैन पद के प्रत्याशी भूमि संरक्षण कक्ष( भदोही तहसील परिसर) और सदस्य पद के प्रत्याशी नायाब तहसीलदार के कक्ष में , नगर पालिका गोपीगंज के चेयरमैन प्रत्याशी एसडीएम ज्ञानपुर और सभासद के प्रत्याशी नायब तहसीलदार ज्ञानपुर की कोर्ट में पर्चा दाखिल करेंगे।
नगर पंचायत ज्ञानपुर में अध्यक्ष पद के कैंडिडेट तहसीलदार ज्ञानपुर, सदस्य पद के लिए तहसीलदार ज्ञानपुर ( न्यायिक) नगर पंचायत खमरिया के अध्यक्ष पद के लिए एसडीएम औराई और सदस्य पद के लिए नायब तहसीलदार औराई, जबकि नगर घोसिया में अध्यक्ष पद के लिए तहसीलदार औराई और सदस्य पद के तहसीलदार औराई ( न्यायिक) के कक्ष में नामांकन का इंतजाम किया गया है। सातों निकाय की पोलिंग पार्टियां रवानगी कलेक्ट्रेट मुख्यालय से की जाएगी।
तीन मतगणना स्थल तय
नगर पालिका भदोही, नगर पंचायत सुरियावां, और नई बाजार की मतगणना इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज भदोही, नगर पालिका गोपीगंज ज्ञानपुर की मतगणना विभुति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में की जाएगी। खमरिया और घोसिया की मतगणना तहसील औराई में होगी।
भदोही। नगरीय निकाय निर्वाचन में नवाचार पहल करते हुए ‘‘क्विक एक्शन एप’’ को डिजाइन किया गया है। इससे मतदान के दिन बूथ स्तर पर पीठासीन अधिकारी से लेकर जोनल मजिस्ट्रेट तक के सभी अधिकारियों, मतकार्मिकों, पुलिस कर्मियों का नाम, डिटेल्स, मोबाइल नंबर सब फीड रहेगा। जिले का कोई भी व्यक्ति इस पर शिकायत कर सकेगा। इसका अधिकारी कुछ ही मिनटों में समाधान कर सकेंगे।
यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित प्रेसवार्ता में दी।इस दौरान उन्होंने चुनावी आचार संहिता की गाइडलाइन भी जारी की। बताया कि सभा, रैली, जुलूस के पूर्व जिला प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। इसके अलावा कहीं भी सार्वजनिक भवन या संपत्ति पर कहीं भी होडिंग, बैनर या झंडे नहीं लगाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव अवधि में बिना अनुमति कोई भी विज्ञापन नहीं छपेगा। ऐसा न करने वालों पर आयोग के नियमों के तहत कार्रवाई होगी।
बताया कि चैनल/केबिल नेटवर्क/मीडिया वाहन अथवा रेडियो से किसी भी प्रकार का विज्ञापन/प्रचार जिला प्रशासन की अनुमति के पश्चात ही कर सकेंगे। मतदान सामाप्त होने के लिए निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व सार्वजनिक सभा व चुनाव प्रचार बंद कर दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि बूथों की संवेदनशीलता को देखते हुए आनलाइन केंद्र मानीटरिंग सिस्टम/वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरे, फ्लाइंग स्कार्ट टीम, स्थैटिक स्कार्ट टीम, क्विक रिस्पॉन्स टीम सहित अन्य टीमों को एक्टिव किया गया है।
बर्तन कारोबारी के प्रतिष्ठान व मकान लगी आग रेस्क्यू है जारी
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर के सदर मोहाल स्थित प्रमुख बर्तन कारोबारी कोमल अवधिया के मकान में लगी भीषण आग के बाद पूरा परिवार दहशत में आ गया, लेकिन प्रतिष्ठान के शटर का ताला अंदर से बंद होने के कारण बाहर नहीं निकल पा रहे थे। शोर-शराबा सुनकर पास पड़ोस के लोगों द्वारा प्रतिश्ठान के शटर का ताला तोड़ा गया तब परिजन बाहर निकल पाए।
मामले में सूचना मिलने पर कोतवाल सदानंद सिंह आनन-फानन में भदोही जनपद के फायर बिग्रेड समेत मिर्जापुर व प्रयागराज जनपद के फायर बिग्रेड को सूचना देकर बुलाया पाँच फायर टीम का रेस्क्यू अभी भी चल रहा है। आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।
भीषण अग लगी की सूचना मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एडिशनल एसपी राजेश भारती, उप जिला अधिकारी ज्ञानपुर आकाश कुमार,तहसीलदार ज्ञानपुर, क्षेत्राधिकारी प्रभात राय समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद है। वही बीच मे एक तेज धमाका की आवाज को सुनकर भी लोग दहशत में रहे। मौके पर भारी संख्या में नगर के लोग भी मौजूद रहे।
निकाय चुनाव को लेकर अलर्ट मोड में प्रशासन, नामांकन स्थल का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में प्रशासन नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 को लेकर बिल्कुल अलर्ट मोड में है। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने नामांकन स्थल ज्ञानपुर तहसील का निरीक्षण किया।
डीएम व एसपी ने "नगरीय निकाय निर्वाचन- 2023" को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने के क्रम में जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू होने के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु "मीडिया प्रमाणीकरण एव अनुश्रवण समिति" विषयक प्रेस को ब्रीफिंग भी की। डीएम ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु प्रथम दिन से प्रशासन एक्टिव है।
होर्डिंग्स पोस्टर आदि सब हटवा दिए गए हैं। बता दें कि भदोही में दूसरे चरण में मतदान होगा। भदोही में 02 नगर पालिका परिषद व 5 नगर पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया चल रही है। नगरीय क्षेत्रों में चुनावी सरगर्मी बढ़ी हुई है।
*नगर निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध तैयारी पूर्ण*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर निकाय चुनाव का अधिसूचना जिले में जारी हो गया है और द्वितीय चरण में 11 मई को नगर निकाय का चुनाव जनपद मैं निर्धारित किया गया है जिसमें दो नगर पालिका व चार नगर पंचायत में सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है और सभी तैयारी पूर्ण कर लिया है ।
उक्त जानकारी आज कलेक्टर में पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार व जिलाधिकारी गौरांग राखी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। भदोही जिले के दो नगर पालिका व चार नगर पंचायत नगर निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जिला प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया है जनपद में द्वितीय चरण में चुनाव होना है ।
जिसके लिए 11 मई को मतदान व 13 मई को मतगणना की तिथि निर्धारित किया गया है जीत की तैयारी जिला प्रशासन पूरी कर ली है और आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि चुनाव को सकुशल निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है और 2000 अधिक से पुलिसकर्मी को चुनाव के लिए तैयार किया गया है।
मतदान और मतगणना के दिन बाहर से भी पीएसी व पुलिस चालान बुलाए जाएंगे जिनके लिए हम लोगों ने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है उन्होंने कहा कि जनपद में नगर निकाय का चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए 8 बिंदुओं पर पुलिस व प्रशासन बराबर निगाह रखे रहेगी और प्रतिदिन सीईओ के द्वारा फॉर्मेट भरकर अवगत कराया जाएगा इससे कहीं भी चुनाव में किसी भी प्रकार का बाधा उत्पन्न ना हो और किसी को कहीं भी समस्या है तो तत्काल इसकी जानकारी हेल्पलाइन नंबर या कंट्रोल रूम में दें ।
जिससे उस समस्या का निस्तारण समय से किया जा सके और चुनाव को निष्पक्ष पूर्वक संपन्न कराया जाए
Apr 13 2023, 13:41