नगर पंचायत चुनाव:मतदान केंद्रों पर व्यवस्था का जायजा ले रहे जिम्मेदार
लखनऊ। चार मई को होने जा रहे नगर पंचायत चुनाव को लेकर जिम्मेदार अधिकारी मतदान केंद्रों की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने में लगे हैं। बुधवार को डीसीपी, एसीपी और एसडीएम ने नगराम में मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ ही शांति और सुरक्षा को लेकर गस्त किया।
डीसीपी विनीत जायसवाल, एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य और एसीपी राज कुमार सिंह ने नगराम के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियो ने पेयजल, शौचालय के साथ ही कमरे में रोशनी और बूथ बनाने के संबंध में पूरी जानकारी ली।
डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने नामांकन केंद्र मोहनलालगंज का निरीक्षण किया।
उन्होंने नामांकन केंद्र पर लगे पुलिस कर्मचारियों को कई निर्देश दिए। इसके साथ ही डीसीपी ने इंस्पेक्टर मोहनलालगंज तथा पुलिस बल के साथ मोहनलालगंज कस्बे में पैदल गस्त भी किया। नगराम में छह मतदानकेंद्र और दस मतदेय स्थल हैं।
नगर पंचायत चुनाव के लिए दो दिनों से नामांकन प्रक्रिया शुरू है लेकिन दो दिन में कोई नामांकनपत्र दाखिल नही हुआ। अमेठी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए दो दिन में कोई नामांकनपत्र खरीदा भी नही गया। जानकारी के अनुसार दो दिन में अमेठी नगर पंचायत के लिए सदस्य पद के छह नामांकन खरीदे गए लेकिन अध्यक्ष पद के नामांकनपत्र की खरीद शून्य रही। गोसाईगंज के अध्यक्ष पद के लिए छह और सदस्य पद के लिए 33 नामांकनपत्रों की बिक्री हुई। नगराम के अध्यक्ष पद के लिए पांच तथा सदस्य पद के लिए 18 नामांकनपत्र बिके। मोहनलालगंज के अध्यक्ष पद के लिए 15 और सदस्य पद के लिए 111 नामांकनपत्र खरीदे गए।
नामांकन प्रक्रिया के बीच भावी उम्मीदवार पार्टी से टिकट पाने के लिए दौड़भाग में लगे हैं। गोसाईगंज से अब तक पूर्व चेयरमैन निखिल मिश्रा और ब्रजेश यादव तथा अमेठी से आनंद निगम अन्नू की पत्नी एकता निगम और दीपचंद वर्मा की पत्नी शोभा वर्मा चुनाव मैदान में नजर आने लगी हैं।
Apr 13 2023, 11:04