क्विक एक्शन एप से त्वरित मिलेगा समाधान
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगरीय निकाय निर्वाचन में नवाचार पहल करते हुए ‘‘क्विक एक्शन एप’’ को डिजाइन किया गया है। इससे मतदान के दिन बूथ स्तर पर पीठासीन अधिकारी से लेकर जोनल मजिस्ट्रेट तक के सभी अधिकारियों, मतकार्मिकों, पुलिस कर्मियों का नाम, डिटेल्स, मोबाइल नंबर सब फीड रहेगा। जिले का कोई भी व्यक्ति इस पर शिकायत कर सकेगा। इसका अधिकारी कुछ ही मिनटों में समाधान कर सकेंगे।
यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित प्रेसवार्ता में दी।इस दौरान उन्होंने चुनावी आचार संहिता की गाइडलाइन भी जारी की। बताया कि सभा, रैली, जुलूस के पूर्व जिला प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। इसके अलावा कहीं भी सार्वजनिक भवन या संपत्ति पर कहीं भी होडिंग, बैनर या झंडे नहीं लगाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव अवधि में बिना अनुमति कोई भी विज्ञापन नहीं छपेगा। ऐसा न करने वालों पर आयोग के नियमों के तहत कार्रवाई होगी।
बताया कि चैनल/केबिल नेटवर्क/मीडिया वाहन अथवा रेडियो से किसी भी प्रकार का विज्ञापन/प्रचार जिला प्रशासन की अनुमति के पश्चात ही कर सकेंगे। मतदान सामाप्त होने के लिए निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व सार्वजनिक सभा व चुनाव प्रचार बंद कर दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि बूथों की संवेदनशीलता को देखते हुए आनलाइन केंद्र मानीटरिंग सिस्टम/वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरे, फ्लाइंग स्कार्ट टीम, स्थैटिक स्कार्ट टीम, क्विक रिस्पॉन्स टीम सहित अन्य टीमों को एक्टिव किया गया है।
Apr 12 2023, 14:23