बर्तन कारोबारी के प्रतिष्ठान व मकान लगी आग रेस्क्यू है जारी
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर के सदर मोहाल स्थित प्रमुख बर्तन कारोबारी कोमल अवधिया के मकान में लगी भीषण आग के बाद पूरा परिवार दहशत में आ गया, लेकिन प्रतिष्ठान के शटर का ताला अंदर से बंद होने के कारण बाहर नहीं निकल पा रहे थे। शोर-शराबा सुनकर पास पड़ोस के लोगों द्वारा प्रतिश्ठान के शटर का ताला तोड़ा गया तब परिजन बाहर निकल पाए।
मामले में सूचना मिलने पर कोतवाल सदानंद सिंह आनन-फानन में भदोही जनपद के फायर बिग्रेड समेत मिर्जापुर व प्रयागराज जनपद के फायर बिग्रेड को सूचना देकर बुलाया पाँच फायर टीम का रेस्क्यू अभी भी चल रहा है। आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।
भीषण अग लगी की सूचना मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एडिशनल एसपी राजेश भारती, उप जिला अधिकारी ज्ञानपुर आकाश कुमार,तहसीलदार ज्ञानपुर, क्षेत्राधिकारी प्रभात राय समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद है। वही बीच मे एक तेज धमाका की आवाज को सुनकर भी लोग दहशत में रहे। मौके पर भारी संख्या में नगर के लोग भी मौजूद रहे।
Apr 12 2023, 14:22