दो लाख से अधिक नकदी मिलने पर अभिलेख नहीं दिखाया तो होगी जब्त
लखनऊ । राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सभी जिला मजिस्ट्रेटों को तत्काल उड़न दस्ते बनाने को कहा है। निर्देश दिए गए हैं कि चेकिंग में यदि किसी के पास दो लाख रुपये या इससे ज्यादा मिलते हैं और उसका कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया जाता तो इस रकम को जब्त कर लिया जाए। इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दी जाए।
निकाय चुनाव वार उड़नदस्तों का किया गठन
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि निकाय वार उड़नदस्तों का गठन किया जाएगा। उड़नदस्ते अवैध नकदी का आदान प्रदान, शराब का वितरण या कोई अन्य संदेहास्पद वस्तु जो मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए लाई जा रही हो, का पता लगाएंगे। प्रत्येक दस्ते में एक वरिष्ठ कार्यकारी मजिस्ट्रेट तथा एक पुलिस स्टेशन से वरिष्ठ अधिकारी लगाया जाएगा।
दस्ते को एक वाहन, कैमरा एक मोबाइल फोन मिलेगा
साथ ही एक वीडियोग्राफर तथा आवश्यकतानुसार शस्त्रधारक पुलिसकर्मी भी तैनात होंगे। दस्ते को एक वाहन, एक वीडियो कैमरा, एक मोबाइल फोन सहित आवश्यक दस्तावेज मुहैया कराए जाएंगे। जिन जनपदों में मतदान समाप्त हो जाएगा वहां तत्काल चेकिंग बंद कर दी जाएगी। दस्ते की प्रतिदिन की कार्रवाई का विवरण जिला स्तरीय कमेटी को देना होगा। राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं, व्यापारियों व अन्य के साथ कार्रवाई के दौरान पूरी नम्रता और शिष्टाचार का ध्यान रखा जाए।
Apr 12 2023, 11:44