/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक अप्रैल से लटक रहा ताला Farrukhabad1
पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक अप्रैल से लटक रहा ताला


फर्रुखाबाद l प्राथमिक स्तर की शिक्षा दिन पर दिन खराब होती जा रही है जिले के शमशाबाद विकासखंड स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय गगलऊ तैनात दो शिक्षक 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए हैं उसके बाद स्कूल गेट पर ताला लग गया है।

स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे प्रतिदिन आ रहे हैं लेकिन उन्हें कौन पढ़एगा और इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा जबकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पूर्व में ही अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक किसी भी शिक्षक की तैनाती स्कूल में ना होने से स्कूल में एक अप्रैल से बराबर ताला लटका रहा है l

दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग से गांव में दहशत, पुलिस ने पहुंच की पड़ताल, दोनों पक्षों ने दी पुलिस को तहरीर


नवाबगंज lफर्रुखाबादl पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद फायरिंग से गांव में दहशत सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है l

थाना क्षेत्र के गांव आसलपुर पुत्री निवासी संजीव कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आज वह अपने खेत में मक्का की फसल में दवा लगा रहे थे तभी गांव के ही दबंग आरोपी आए और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे जब पीड़ित ने मामले का विरोध किया तो उक्त दबंगों ने लाठी-डंडों से मारपीट की है l

पीड़ित ने कहा कि जान से मारने की नियत से फायर भी किया l इस बात की पीड़ित ने पुलिस को गांव के ही नामजद आरोपी अरविंद और भूरे सिंह डिंपल कुमार दीपक कुमार तथा वीरेंद्र सिंह पुत्र हरपाल सिंह के विरुद्ध तहरीर दी , तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं इस मामले में दूसरी तरफ से नन्ही देवी पत्नी विजेंदर सिंह निवासी ग्राम आसलपुर ने पुलिस को तहरीर दी है जिसमें कहा है कि मंगलवार को अपने खेतों की तरफ गई हुई थी तभी गांव के ही आरोपी संजीव कुमार खेत की मेड काट रहे थे, जब पीड़िता ने खेत की मेड़ काटने से मना किया तो आरोपी संजीव कुमार एकदम आग बबूला हो गए और गाली गलौज करने लगे, जब गाली गलौज का विरोध किया तो दबंग आरोपी संजीव कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह ,राजेंद्र सिंह पुत्र हरपाल सिंह ,सचिन कुमार पुत्र संजीव कुमार एक राय होकर मारपीट करने लगे l दरवाजे पर रखा सरकारी इंडिया मार्का हैंड पंप उसको भी आरोपी उठा ले गए मारपीट करने के बाद पीड़िता को जान से मारने की नियत से आरोपी ने नाजायज असलाहे से फायरिंग की ,दोनों तरफ से फायरिंग की सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची ,लेकिन दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए थे , एक पक्ष से आरोपी संजीव कुमार को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है l

नल पर पानी भरने पर विवाद, जातिसूचक गालियां देने से मारपीट, दी पुलिस को तहरीर


नवाबगंज फर्रुखाबाद l नल पर पानी भरने को लेकर विवाद होने लगा l बाद में दबंगों ने चबूतरे पर बैठे पीड़ित को जातिसूचक गालियां दी, जिसका विरोध करने मारपीट होने लगी बाद में पुलिस को तहरीर दी है l

थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी राजकुमार पुत्र श्री पाल जाटव ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया आज सुबह सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर गांव के ही दबंगों से विवाद हो गया था जिसके बाद पीड़ित अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठा था तभी गांव के ही दबंग आरोपी आए और पीड़ित के साथ जातिसूचक गालियां देकर अपमानित करने लगे जब पीड़ित ने विरोध किया तो उक्त दबंगों ने पीड़ित को लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की।

जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया और थाना पुलिस को पीड़ित ने अपने मामले की तहरीर गांव के ही नामजद आरोपी मोनू पुत्र अशोक कुमार पंकज कुमार पुत्र गुड्डू समी व गुड्डू पुत्र अशोक कुमार के विरुद्ध थाने में तहरीर दी थाना पुलिस ने पीड़ित को ही थाने में बैठा लिया और मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है l

कोविड के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने मॉक ड्रिल कर परखी कोविड से लड़ने की तैयारी


फर्रुखाबाद, 11 अप्रैल 2023 |

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौरान किसी भी कोरोना पीड़ित मरीज को कोई परेशानी न हो सभी को उचित इलाज मिले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार को मेजर कौशलेंद्र सिंह सीएचसी कमालगंज, राजेपुर, कायमगंज, बरौन , मोहम्दाबाद और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय पुरूष में मॉक ड्रिल कर कोविड संक्रमण से निपटने को लेकर जिले में की गयीं तैयारियों को अधिकारियों ने परखा |

इसके लिए बनाये गए नोडल अधिकारियों की देखरेख में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया |

इस दौरान अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल डॉ सरोज बाला और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी माथुर ने मेजर कौशलेंद्र सिंह, एसीएमओ डॉ सर्वेश यादव ने राजेपुर, डॉ सरवर इकबाल ने कायमगंज , डॉ राजकुमार गुप्ता ने डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय, डॉ उमेश चन्द्र ने कमालगंज, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक कटारिया ने बरौन में कोरोना के बढ़ते प्रभाव से निपटने के लिए की गयीं तैयारियों का निरीक्षण किया |

उन्होंने यहाँ पर इसका डेमो भी कराया कि अगर कोई कोरोना का केस आता है तो उसका किस तरह से इलाज किया जायेगा | उन्होंने सीएचसी पर लगे आक्सीजन प्लांट आदि का भी निरीक्षण किया |

डॉ सरोज बाला ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए मंडल में सभी जगह पर तैयारी कर ली गई है | इसके साथ ही पर्याप्त दवा व आक्सीजन का भी इंतजाम कर लिया गया है |

डॉ सरोज बाला ने कहा कि यह माक ड्रिल इसलिए की गई अगर कोविड का संक्रमण बढ़ता है तो हम इससे निपटने के लिए कितने तैयार है | अगर कोई कमी रह जाती है तो इसको समय रहते पूरा कर लिया जाये| जिससे संक्रमण बढ़ने पर हम इसको रोकने में और संक्रमित को इलाज देने में कहीं देर न कर दें |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड लहर से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है | इसके लिए जिले की सीएचसी मेजर कौशलेन्द्र सिंह, मोहम्दाबाद, राजेपुर, कमालगंज, बरौन और डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगा हुआ है | अब किसी को भी आक्सीजन की कमी नहीं होगी | जिले में पर्याप्त दवा का भी इंतजाम कर लिया गया है | सभी चयनित सीएचसी पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है| सीएमओ ने कहा कि कोविड में लगे हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों का कार्यकाल 30 अप्रैल 2023 तक के लिए शासन ने बढ़ा दिया है l

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और कोरोना प्रबंधन के नोडल अधिकारी डॉ सर्वेश यादव का कहना है कि जिले में कोरोना से निपटने के लिए डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में 40 बेड आक्सीजन सहित, सीएचसी बरौन में 50 बेड आक्सीजन सहित, कमालगंज में 20 बेड आक्सीजन सहित, मोहम्दाबाद में 30 बेड आक्सीजन सहित, कायमगंज में 15 बेड आक्सीजन सहित, राजेपुर में 15 बेड आक्सीजन सहित, साथ ही मेजर कौशलेन्द्र सिंह में 100 बेड का बार्ड बना हुआ है इसमें 50 बेड में आक्सीजन की तैयारी की गई है l

साथ ही कहा कि इस समय जिले में 2 एक्टिव कोरोना के केस हैं l जो होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं l

मॉक ड्रिल के दौरान डीपीएम कंचन बाला, सीएचसी मोहम्दाबाद के एमओआईसी डॉ गौरव यादव, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय के सीएमएस डॉ राजकुमार गुप्ता, सीएचसी कमालगंज के डॉ शोभित शाक्य, फार्मासिस्ट पुनीत मिश्र, विकास गुप्ता और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे |

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के मतदान कर्मियों का 15 को होगा विकास भवन सभागार में प्रशिक्षण


फर्रुखाबादl नगर निकाय सामान्य निर्वाचन कुशलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मतदान कार्मिकों को मतदान व मतगणना का परीक्षण 15 अप्रैल को पूर्वान्ह 11:00 बजे विकास भवन सभागार में दिया जाएगा l

उन्होंने कहा कि नामित अधिकारी प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें इसमें किसी भी तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी l उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण देने के लिए 40 मास्टर ट्रेनर नामित किए गए हैं l उन्होंने बताया कि आईटीआई फर्रुखाबाद के 7 अनुदेशक अमृतपुर के 4, कायमगंज आईटीआई के 6 अनुदेशक के अलावा राजकीय पॉलिटेक्निक अनुदेशक जीआईसी फर्रुखाबाद प्रधानाचार्य राम दर्शनी राजकीय इंटर कॉलेज भटासा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल रोशनाबाद प्रधानाचार्य ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल कनकापुरा राजेपुर प्रधानाचार्य, जनता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ प्रधानाचार्य, मोहनलाल शुक्ला इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद प्रधानाचार्य गीता रस्तोगी उच्च माध्यमिक विद्यालय फर्रुखाबाद प्रधानाचार्य पंडित दुर्गा प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय फर्रुखाबाद प्रधानाचार्य एम आई सी फतेहगढ़ प्रधानाचार्य ,भारतीय पाठशाला इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य ,स्वामी रामानंद इंटर कॉलेज और महावीर इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद मास्टर के रूप में नामित किया गया है जो मतदान कर्मी को नगर निकाय चुनाव की तैयारी के संबंध में प्रशिक्षण देंगे l

सीडीओ के सामने क्रॉप कटिंग में निकला 22 .5 किलो गेहूं


फर्रुखाबाद। मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में ग्राम पंचायत रसूलपुर भरतपुर, विकास खण्ड मोहम्मदाबाद में यदुवीर सिंह पुत्र मुनेन्द्र सिंह के खेत में 0.355 हेक्टेयर भूमि पर क्रॉप कटिंग करायी गई। जिसमें 22.5 किलोग्राम गेहूँ निकाला है । क्रॉप कटिंग के समय खण्ड विकास अधिकारी, मोहम्मदाबाद, ग्राम लेखपाल, ग्राम सचिव उपस्थित रहे।

वृद्ध माता-पिता के साथ मारपीट कर घर से निकाला, डीएम से लगाई न्याय की गुहार


फर्रुखाबाद l वयोवृद्ध पति पत्नी के साथ पुत्र आए दिन मारपीट करने के बाद घर से बाहर निकाल दिया है l पीड़ित पिता ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को बेटे के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है l

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फुल मंडी निवासी पीड़ित पिता श्रीकृष्ण यादव पुत्र स्वoरोशन सिंह ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि पत्नी वयोवृद्ध वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आते हैं। प्रार्थी की उम्र 75 वर्ष व प्रार्थी की पत्नी की उम्र 70 वर्ष है प्रार्थी का इकलौता पुत्र महेन्द्र सिंह पुत्र श्रीकृष्ण यादव व उसकी पत्नी सरिता उनके पुत्रगण आयुष, पियूष पुत्र महेन्द्र सिंह आदि ने प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी को रोजाना ताना दे देकर झगडा करना व गाली गलौज करना आम बात हो गई है जब पीड़ित ने मना किया तो महेन्द्र सिंह ने बुरी तरह से पत्नी को मारापीटा जिससे पीड़ित और पत्नी के गंभीर चोटें आयीं।

इतना ही नहीं बुढ़ापे में मुझे और पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित को बीमारी अवस्था में वेघर होकर मारा-मारा फिर रहा हूं। यही नहीं पत्नी के लगभग 5 लाख रूपये के सोने के आभूषण (जेवरात) पत्नी के बक्से का कुण्डा तोड़कर चोरी कर ली, जब अपनी बैंक से पेंशन निकालकर लाया तो घर पर महेन्द्र सिंह समस्त पेंशन के रूपए बलपूर्वक छीनकर जान से मारने की धमकी देता है। यदि किसी भी व्यक्ति को बताया तो तुम्हें व डोकरी को जान से मार डालेगें।

पीड़ित को लोगों से जानमाल का खतरा है और भविष्य में आरोपी पत्नी के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना घट सकती हैं। इसलिए परिस्थितियों को देखते हुए अपने पुत्र महेन्द्र से काफी त्रस्त हो चुका है।पीड़ित ने कहा है कि स्थिति को देखते हुए घर से महेन्द्र को निकालकर मकान का कब्जा दिलाकर कानूनी व दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है l

भाकियू ने डीएम स की आवास विकास मेंअधिग्रहण की गई भूमि को मुक्त कराया जाए


फरुखाबाद ।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक जिलाध्यक्षअरविन्द सिंह शाक्य ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा है l इसमें कहा है कि उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा जनपद में अधिग्रहित की गयी किसानो की भूमि को मुक्त कराये जाने और भूमि का मुआवजा भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013-14 के अनुसार दिये जाने की मांग की है साथ ही किसानो के ऊपर लिखाये गये झूठे मुकदमे वापस लिए जाए ।

यूनियन नेताओं ने डीएम को बताया कि आवास विकास कॉलोनी के तहत किसानो की लगभग 9 एकड़ भूमि है। जिसका विवरण ग्राम अल्लानगर उर्फ बढपुर एव ग्राम मसेनी के खाता संख्या- 160,241, गाटा संख्या-408,406,407,412,413,414,415,416,417,418,419, आदि है जिस पर लम्बे समय से न्यायालय में मुकदमा चल रहा था। मुकदमा 14 मार्च-2023 को न्यायालय द्वारा यह कहकर निरस्त कर दिया गया कि न्यायालय को मुकदमा सुनने का अधिकार नहीं है।

21 मार्च 2023 को उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों एव स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा टेक्टर, जे० सी० वी० मशीन आदि से भूमि पर खड़ी आलू की फसल को बर्बाद कर दिया गया और भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया गया। इस दौरान भोले भाले गरीब किसानो पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया एव उन पर झूठे मुकदमे लिखा कर गिरफ्तारी की गयी ।

भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि समस्त भूमि पर किसानो का कब्जा एव दखल काफी लम्बे समय से चला आ रहा हैl किसानों को समस्त भूमि का मुआवजा भी नहीं मिला है किसानों को वर्ष 1986 से न तो मुआवजा दिया गया था और न ही उस पर कब्ज़ा लिया गया था | उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद कार्यालय अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड कानपुर 02, 5सी 111 योजना संख्या 02 हंसपुरम कानपुर के प्रपत्र संख्या में एक जून-2021 निखिल महेश्वरी अधिशाषी अभियन्ता द्वारा जारी प्रपत्र में स्पष्ट भूमि के सन्दर्भ में ग्राम का नाम, गाटा संख्या, रकवा एव मुआवजे को लेकर प्रतिकर वितरित (मुआवजा वितरित) का स्पष्ट उल्लेख किया गया है। प्रपत्र के अवलोकन से स्पष्ट है कि किसानो को प्रतिकर (मुआवजा) का वितरण नहीं किया गया है।

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने प्रकरण को लेकर मांग की है कि प्रकरण को तत्काल निस्तारित करने की मांग की है l किसानों की जमीन को मुक्त किया जाये या किसानों को समस्त भूमि का मुआवजा भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013-14 के अनुसार दिया जाये । सदर कोतवाली में किसानों के ऊपर दर्ज किये गये झूठे मुकदमे वापस लिये जाये । भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) किसानो का उत्पीडन बर्दाश्त नहीं करेगी, किसानो को भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013-14 के अनुसार मुआवजा यदि नहीं दिया जाता है तो उनकी भूमि का अधिग्रहण भी न किया जाये |

डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ निकाय चुनाव को लेकर समीक्षा


फर्रुखाबाद l ​नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत रखकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

इस दौरान डीएम ने बताया गया कि 17 से 24 अप्रैल.2023 तक नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने का कार्य किया जायेगा। 25 अप्रैल 2023 को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा, 27 अप्रैल 2023 को अभ्यर्थन की वापसी, 28 अप्रैल.2023 प्रतीक आवंटन, 11 मई 2023 को मतदान एवं 13 मई 2023 को मतगणना होगी। ​नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0 नियुक्त किये जा चुके है एवं उनका प्रशिक्षण भी करा दिया गया है। सभी राजनैतिक पार्टी समिति रूप से ही प्रचार—प्रसार करें।

व्यक्तिगत आरोप से संबंधित प्रचार—प्रसार प्रति​बन्धित है। मतदान से 48 घण्टे पूर्व प्रचार प्रसार बन्द रहेगा। तहसील फर्रूखाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के नामांकन कलेक्ट्रेट में होंगे एवं तहसील कायमगंज क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के नामांकन तहसील कायमगंज में होंगे। इसी प्रकार तहसील फर्रूखाबाद क्षेत्र में आने वाली नगर पालिका एवं नगर पंचायतों की मतगणना मण्डी सातनपुर एवं तहसील कायमगंज के अन्तर्गत आने वाली नगर पालिका एवं नगर पंचायतों की मतगणना आदर्श इन्टर कॉलेज ग्राम पितौरा कायमगंज में कराने का निर्णय लिया गया है। बैठक में सभी राजनैतिक दलों को अति संवेदनशील बूथों की सूची एवं सप्लीमेन्ट्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि राज्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में 10 प्रतिशत अति संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग करायी जायेगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

हाईटेंशन लाइन की स्पार्किंग से साडे 400 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख


फर्रुखाबाद l थाना जहानगंज के अंतर्गत नगला माची मौजा झसी में सोमवार को हाईटेंशन लाइन के झूलते तार तेज हवा के चलते स्पार्किंग होने से खेतों में लगी गेहूं की फसल में आग लग गई l आग लगने के बाद संवाददाता के पूछने पर किसान देवेंद्र यादव निवासी बबुरैया ने बताया कि यह आग जो लगी वह बिजली विभाग की लापरवाही से लगी है तार ज्यादा ढीले होने के कारण और हवा चलने से तारों में स्पार्किंग होने से खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई l

पीड़ित किसान का कहना है कि कितनी बार बिजली विभाग को इस बारे में सूचना दी लेकिन उन्होंने आज दिन तक इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया l उन्होंने बताया कि आग लगने पर पुलिस को सूचना दी तथा आधा 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड वहां पर पहुंची तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो पता नहीं कितना नुकसान होता l

सुशीला देवी का कहना है कि हमारी 25 बीघा गेहूं की फसल जल गई । हमारे परिवार में कुल 40 सदस्य हैं क्या खाएंगे हमारे मुंह का निवाला ही छिन गया है l