/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz सीडीओ के सामने क्रॉप कटिंग में निकला 22 .5 किलो गेहूं Farrukhabad1
सीडीओ के सामने क्रॉप कटिंग में निकला 22 .5 किलो गेहूं


फर्रुखाबाद। मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में ग्राम पंचायत रसूलपुर भरतपुर, विकास खण्ड मोहम्मदाबाद में यदुवीर सिंह पुत्र मुनेन्द्र सिंह के खेत में 0.355 हेक्टेयर भूमि पर क्रॉप कटिंग करायी गई। जिसमें 22.5 किलोग्राम गेहूँ निकाला है । क्रॉप कटिंग के समय खण्ड विकास अधिकारी, मोहम्मदाबाद, ग्राम लेखपाल, ग्राम सचिव उपस्थित रहे।

वृद्ध माता-पिता के साथ मारपीट कर घर से निकाला, डीएम से लगाई न्याय की गुहार


फर्रुखाबाद l वयोवृद्ध पति पत्नी के साथ पुत्र आए दिन मारपीट करने के बाद घर से बाहर निकाल दिया है l पीड़ित पिता ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को बेटे के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है l

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फुल मंडी निवासी पीड़ित पिता श्रीकृष्ण यादव पुत्र स्वoरोशन सिंह ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि पत्नी वयोवृद्ध वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आते हैं। प्रार्थी की उम्र 75 वर्ष व प्रार्थी की पत्नी की उम्र 70 वर्ष है प्रार्थी का इकलौता पुत्र महेन्द्र सिंह पुत्र श्रीकृष्ण यादव व उसकी पत्नी सरिता उनके पुत्रगण आयुष, पियूष पुत्र महेन्द्र सिंह आदि ने प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी को रोजाना ताना दे देकर झगडा करना व गाली गलौज करना आम बात हो गई है जब पीड़ित ने मना किया तो महेन्द्र सिंह ने बुरी तरह से पत्नी को मारापीटा जिससे पीड़ित और पत्नी के गंभीर चोटें आयीं।

इतना ही नहीं बुढ़ापे में मुझे और पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित को बीमारी अवस्था में वेघर होकर मारा-मारा फिर रहा हूं। यही नहीं पत्नी के लगभग 5 लाख रूपये के सोने के आभूषण (जेवरात) पत्नी के बक्से का कुण्डा तोड़कर चोरी कर ली, जब अपनी बैंक से पेंशन निकालकर लाया तो घर पर महेन्द्र सिंह समस्त पेंशन के रूपए बलपूर्वक छीनकर जान से मारने की धमकी देता है। यदि किसी भी व्यक्ति को बताया तो तुम्हें व डोकरी को जान से मार डालेगें।

पीड़ित को लोगों से जानमाल का खतरा है और भविष्य में आरोपी पत्नी के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना घट सकती हैं। इसलिए परिस्थितियों को देखते हुए अपने पुत्र महेन्द्र से काफी त्रस्त हो चुका है।पीड़ित ने कहा है कि स्थिति को देखते हुए घर से महेन्द्र को निकालकर मकान का कब्जा दिलाकर कानूनी व दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है l

भाकियू ने डीएम स की आवास विकास मेंअधिग्रहण की गई भूमि को मुक्त कराया जाए


फरुखाबाद ।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक जिलाध्यक्षअरविन्द सिंह शाक्य ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा है l इसमें कहा है कि उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा जनपद में अधिग्रहित की गयी किसानो की भूमि को मुक्त कराये जाने और भूमि का मुआवजा भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013-14 के अनुसार दिये जाने की मांग की है साथ ही किसानो के ऊपर लिखाये गये झूठे मुकदमे वापस लिए जाए ।

यूनियन नेताओं ने डीएम को बताया कि आवास विकास कॉलोनी के तहत किसानो की लगभग 9 एकड़ भूमि है। जिसका विवरण ग्राम अल्लानगर उर्फ बढपुर एव ग्राम मसेनी के खाता संख्या- 160,241, गाटा संख्या-408,406,407,412,413,414,415,416,417,418,419, आदि है जिस पर लम्बे समय से न्यायालय में मुकदमा चल रहा था। मुकदमा 14 मार्च-2023 को न्यायालय द्वारा यह कहकर निरस्त कर दिया गया कि न्यायालय को मुकदमा सुनने का अधिकार नहीं है।

21 मार्च 2023 को उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों एव स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा टेक्टर, जे० सी० वी० मशीन आदि से भूमि पर खड़ी आलू की फसल को बर्बाद कर दिया गया और भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया गया। इस दौरान भोले भाले गरीब किसानो पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया एव उन पर झूठे मुकदमे लिखा कर गिरफ्तारी की गयी ।

भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि समस्त भूमि पर किसानो का कब्जा एव दखल काफी लम्बे समय से चला आ रहा हैl किसानों को समस्त भूमि का मुआवजा भी नहीं मिला है किसानों को वर्ष 1986 से न तो मुआवजा दिया गया था और न ही उस पर कब्ज़ा लिया गया था | उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद कार्यालय अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड कानपुर 02, 5सी 111 योजना संख्या 02 हंसपुरम कानपुर के प्रपत्र संख्या में एक जून-2021 निखिल महेश्वरी अधिशाषी अभियन्ता द्वारा जारी प्रपत्र में स्पष्ट भूमि के सन्दर्भ में ग्राम का नाम, गाटा संख्या, रकवा एव मुआवजे को लेकर प्रतिकर वितरित (मुआवजा वितरित) का स्पष्ट उल्लेख किया गया है। प्रपत्र के अवलोकन से स्पष्ट है कि किसानो को प्रतिकर (मुआवजा) का वितरण नहीं किया गया है।

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने प्रकरण को लेकर मांग की है कि प्रकरण को तत्काल निस्तारित करने की मांग की है l किसानों की जमीन को मुक्त किया जाये या किसानों को समस्त भूमि का मुआवजा भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013-14 के अनुसार दिया जाये । सदर कोतवाली में किसानों के ऊपर दर्ज किये गये झूठे मुकदमे वापस लिये जाये । भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) किसानो का उत्पीडन बर्दाश्त नहीं करेगी, किसानो को भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013-14 के अनुसार मुआवजा यदि नहीं दिया जाता है तो उनकी भूमि का अधिग्रहण भी न किया जाये |

डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ निकाय चुनाव को लेकर समीक्षा


फर्रुखाबाद l ​नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत रखकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

इस दौरान डीएम ने बताया गया कि 17 से 24 अप्रैल.2023 तक नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने का कार्य किया जायेगा। 25 अप्रैल 2023 को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा, 27 अप्रैल 2023 को अभ्यर्थन की वापसी, 28 अप्रैल.2023 प्रतीक आवंटन, 11 मई 2023 को मतदान एवं 13 मई 2023 को मतगणना होगी। ​नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0 नियुक्त किये जा चुके है एवं उनका प्रशिक्षण भी करा दिया गया है। सभी राजनैतिक पार्टी समिति रूप से ही प्रचार—प्रसार करें।

व्यक्तिगत आरोप से संबंधित प्रचार—प्रसार प्रति​बन्धित है। मतदान से 48 घण्टे पूर्व प्रचार प्रसार बन्द रहेगा। तहसील फर्रूखाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के नामांकन कलेक्ट्रेट में होंगे एवं तहसील कायमगंज क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के नामांकन तहसील कायमगंज में होंगे। इसी प्रकार तहसील फर्रूखाबाद क्षेत्र में आने वाली नगर पालिका एवं नगर पंचायतों की मतगणना मण्डी सातनपुर एवं तहसील कायमगंज के अन्तर्गत आने वाली नगर पालिका एवं नगर पंचायतों की मतगणना आदर्श इन्टर कॉलेज ग्राम पितौरा कायमगंज में कराने का निर्णय लिया गया है। बैठक में सभी राजनैतिक दलों को अति संवेदनशील बूथों की सूची एवं सप्लीमेन्ट्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि राज्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में 10 प्रतिशत अति संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग करायी जायेगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

हाईटेंशन लाइन की स्पार्किंग से साडे 400 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख


फर्रुखाबाद l थाना जहानगंज के अंतर्गत नगला माची मौजा झसी में सोमवार को हाईटेंशन लाइन के झूलते तार तेज हवा के चलते स्पार्किंग होने से खेतों में लगी गेहूं की फसल में आग लग गई l आग लगने के बाद संवाददाता के पूछने पर किसान देवेंद्र यादव निवासी बबुरैया ने बताया कि यह आग जो लगी वह बिजली विभाग की लापरवाही से लगी है तार ज्यादा ढीले होने के कारण और हवा चलने से तारों में स्पार्किंग होने से खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई l

पीड़ित किसान का कहना है कि कितनी बार बिजली विभाग को इस बारे में सूचना दी लेकिन उन्होंने आज दिन तक इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया l उन्होंने बताया कि आग लगने पर पुलिस को सूचना दी तथा आधा 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड वहां पर पहुंची तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो पता नहीं कितना नुकसान होता l

सुशीला देवी का कहना है कि हमारी 25 बीघा गेहूं की फसल जल गई । हमारे परिवार में कुल 40 सदस्य हैं क्या खाएंगे हमारे मुंह का निवाला ही छिन गया है l

डीएम ने शौचालयों के निर्माण में निवर्तमान ग्राम प्रधान ,दो सचिव और खंड प्रेरक को दिए कारण बताओ नोटिस


फर्रुखाबाद l स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण के तहत विकासखंड नवाबगंज ग्राम पंचायत कुतुबुद्दीनपुर का शौचालयों जिओ टैग कराने के बाद भी शौचालयों का निर्माण न कराए जाने पर निवर्तमान ग्राम प्रधान तत्कालीन सचिव तत्कालीन सचिव और तत्कालीन खंड प्रेरक को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर कारण बताओ नोटिस दिया गया l

जिलाधिकारी ने दिए कारण बताओ नोटिस में कहा है कि निवर्तमान ग्राम प्रधान संजीव कुमार द्वारा 43 शौचालय का स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्माण करा कर लाभार्थियों को दिए जाने के संबंध में जियो टैग और वेबसाइट पर फीडिंग कराई गई थी इसमें दोषी मानते हुए निवर्तमान ग्राम प्रधान को 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए l साथ ही दोषी मानते हुए 43 लाभार्थियों का 5,16, 000 में से आधी धनराशि 2,58 ,000 रुपए की वसूली की जाएगी साथ ही सरकारी धन का दुरुपयोग करने में एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी l

जिलाधिकारी ने कहा कि तत्कालीन सचिव रविंद्र कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत कुतुबुद्दीन पुर ने अपनी तैनाती के दौरान 25 शौचालयों का स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत निर्माण कराया गया था और लाभार्थियों को सुपुर्द किए जाने की जानकारी वेबसाइट और जियो टैग कराई गई थी शिकायत के आधार पर जांच किए जाने पर शौचालयों का निर्माण नहीं कराया गया है l 25 लाभार्थियों की 3 लाख रुपए में से डेढ़ लाख की वसूली किए जाने के आदेश किए हैं l साथ ही सरकारी धन का दुरुपयोग करने पर एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए l

जिलाधिकारी ने तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव सुनील कुमार को कारण बताओ नोटिस के साथ ही 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं l ग्राम पंचायत में तैनाती के समय स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 18 शौचालयों का निर्माण करा कर वेबसाइट पर जियो टैग कराया था जांच के दौरान सुनील कुमार द्वारा 18 शौचालय का निर्माण नहीं कराया l सरकारी धन का दुरुपयोग करने के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने साथ ही धनराशि 2,16, 000 लाख रुपए में से 1,08000 लाख रुपए की वसूली करने के निर्देश दिए l जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत कुतुबुद्दीन पुर के तत्कालीन खंड प्रेरक शोभित त्रिवेदी द्वारा 43 शौचालयों का स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की वेबसाइट पर फीड एवं जियो टैग होने के बाद भी उनका निर्माण नहीं कराया गया है l जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को अपना स्पष्टीकरण 15 दिन के अंदर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं साथ ही सेवा समाप्त का भी नोटिस दिया है l

जिले में मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस


फर्रुखाबाद |मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए जिले की सभी सीएचसी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला और सिविल अस्पताल लिंजीगंज में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया गया |

इस मौके पर महिला रोग विशेषज्ञों की देखरेख में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व की सम्पूर्ण जांच कर उनका टीकाकरण किया गया |

विटामिन, आयरन-फोलिक एसिड व कैल्शियम की दवाएं वितरित कर महिलाओं को प्रसव पूर्व व प्रसव उपरान्त संतुलित और पौष्टिक आहार लेने, साफ-सफाई रखने, समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श लेने और प्रसव संस्थागत कराने के लिए प्रेरित किया गया |

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि जिले के चार निजी चिकित्सालयों शरद क्लीनिक और अल्ट्रासाऊंड सेन्टर कायमगंज, सुनीता नर्सिंग होम नवाबगंज, शिवाक्षी नर्सिंग होम मोहम्दाबाद और बाबू सिंह जय सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज भाऊपुर में गर्भवती महिलाओं का निशुल्क अल्ट्रासाऊंड किया जा रहा है शेष ब्लाकों में निजी चिकित्सालयों में बात चल रही है जल्द वहां पर भी यह सुविधा शुरु कर दी जाएगी l

इस दौरान सीएचसी नवाबगंज के प्रभारी चिकित्साअधिकारी डॉ लोकेश शर्मा ने कहा कि 47 गर्भवती महिलाओं की एएनसी (प्रसव पूर्व जांच) की गई | जिसमें से 7 गर्भवती महिलाएं एचआरपी निकलीं l इस दौरान महिलाओं का अल्ट्रासाउंड, वजन, हीमोग्लोबिन, ब्लड-प्रेशर, ब्लड-ग्रुप, ब्लड-शुगर, एचआईबी, हेपेटाइटिस-बी व पेट की जाँच की गयी | जाँच के दौरान उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की पाई गयी महिलाओं को आयरन-शुक्रोज लगाया गया तथा उन्हें दवा के नियमित सेवन के साथ-साथ विशेष देखभाल रखने और समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श लेते रहने की सलाह दी गयी |

जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता अतुल गुप्ता ने बताया कि आज चले अभियान के दौरान 927 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्यकी जांच की गई जिसमें से 169 महिलाएं एचआरपी निकलीं जिनको आयरन सुक्रोज का इंजेक्शन लगाया गया lअतुल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022 23 में जिले में इस अभियान के दौरान 23482 महिलाओं की जांच की गई थी जिसमें से 3943 महिलाएं एचआरपी निकली, वित्तीय वर्ष 2021 22 में 16939 महिलाओं की जांच हुई जिसमें 2995 महिलाएं एचआरपी निकली तो वहीं वित्तीय वर्ष 2020 21 में 12681 महिलाओं की कोरोना के कारण कम जांच हो पाई थी जिसमें 1991 महिलाएं एचआरपी निकली l

अतुल ने बताया कि आज 101 गर्भवती महिलाओं को निजी अल्ट्रासाउंड सेन्टर पर अल्ट्रासाउंड के लिए रसीद दे दी गई वह कभी भी जाकर अपना अल्ट्रासाउंड कराकर गर्भ में पल रहे शिशु के बारे में जानकारी कर सकती हैं l

ब्लॉक नवाबगंज के ग्राम कढ़ीउली की रहने बाली 27 वर्षीय काल्पनिक नाम रीता के पति रोहित ने बताया कि मेरा यह दूसरा बच्चा होने को है मेरा पहला बच्चा आपरेशन से निजी अस्पताल में हुए था उसकी धड़कन कम थी l आज मेरी पत्नी की जांच की गई और दवा दी गई l

इस दौरान डॉ वैभव यादव, स्टॉफ नर्स गुंजन, एएनएम नीलम, अंशिका,बीपीएम पियूष पवन सहित गर्भवती महिलाएं मौजूद रहीं |

निर्वाचन आयोग ने अध्यक्ष और सदस्य की आयु की निर्धारित फर्रुखाबाद अध्यक्ष कर सकेंगे 12 लाख खर्च कायमगंज सिर्फ 9 लाख


फर्रुखाबाद । निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 30 वर्ष और सदस्य की 21 वर्ष उम्र निर्धारित की है । निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पालिका सदस्य की आयु का निर्धारण किया है इससे कम आयु के व्यक्ति चुनाव में अपनी दावेदारी नहीं कर पाएंगे।

नगर पालिका व नगर पंचायत में अध्यक्ष व सदस्य पद पर चुनाव लड़ने के लिए संबंधित व्यक्ति को निकाय क्षेत्र का मतदाता होना आवश्यक है l सदस्य पद पर एक उम्मीदवार दो वार्ड 2 से अधिक पर चुनाव नहीं लड़ सकेगा l उन्होंने कहा कि आरक्षित पद के दावेदारों को नामांकन पत्र का मूल्य व जमानत राशि निर्धारित से आधी चुकानी पड़ेगी ।

उन्होंने बताया कि नगर पालिका फर्रुखाबाद में अध्यक्ष पद के दावेदार चुनाव लड़ने पर 12 लाख रुपए ही खर्च कर सकेंगे l

नगर पालिका कायमगंज में अध्यक्ष पद के दावेदार 9लाख रुपए ही चुनाव लड़ने पर खर्च कर सकेंगे।

डीएम एसपी ने सातनपुर मंडी में बनाए जा रहे मतगणना स्थल का किया स्थलीय निरीक्षण


फर्रुखाबाद । जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा सातनपुर मंडी में बनाए जा रहे मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। अधिशाषी अभियंता पी डब्लू डी को मतगणना स्थल/स्ट्रांग रूम का ले-आउट तैयार करने के निर्देश दिए। मंडी प्रभारी को फर्श एवं टीन सेड की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यव्स्था के दृष्टिगत मतगणना स्थल को चारों तरफ से सी सी टी वी कैमरा से कवर करने के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मंडी सातनपुर में नगर पालिका फर्रूखाबाद, नगर पंचायत कमालगंज, मोहम्दाबाद, खिमसेपुर, संकिसा के लिए मतगणना स्थल बनाया जायेगा। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी पुलिस नगर, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका फर्रूखाबाद आदि उपस्थित रहे।

सांसद ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला परियोजना अधिकारी को प्रशस्ति पत्र दिया


फर्रुखाबाद l नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा संरक्षण एवं सामाजिक कार्य को संचालित कर रही जिला परियोजना अधिकारी के पद पर तैनात सुश्री निहारिका पटेल को सांसद मुकेश राजपूत द्वारा उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया |सांसद ने कहा कि सुश्री निहारिका पटेल के द्वारा जनपद स्तर पर गंगा एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है जो कि एक सराहनीय कदम है|

उनके द्वारा ग्रामीण स्तर के युवाओं को एक मंच दिया जा रहा है जिससे वे सभी युवा आगे बढ़कर अपने समाज में उत्कृष्ट कार्य कर सकें | युवाओं को सही दिशा दिखाने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक कार्यों को करने के लिए भी प्रेरित कर रही हैं | यदि प्रत्येक युवा इसी तरह से अपने कार्यों एवं जिम्मेदारियों का निर्वाहन करें तो हमारा समाज निश्चित ही विकासशील होगा |सुश्री निहारिका पटेल ने समय-समय पर समाज के हित में कार्य करने एवं नए कार्यक्रमों को संचालित करने के लिए एक अहम कदम उठाया है |

चाहे जिला प्रशासन का कार्य हो या सामाजिक कार्य प्रत्येक कार्य को उनके द्वारा बहुत ही बेहतर तरह से संचालित किया जा रहा है |उनके द्वारा रक्तदान करके अमृतपुर क्षेत्र के एक बेटी को नया जीवनदान दिया गया जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है साथ ही अन्य लोगों के लिए भी यह प्रेरणादायक है |सुश्री निहारिका पटेल ने प्रशस्ति पत्र के लिए सांसद का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं यह विश्वास दिलाया कि आगे भी निरंतर वह इसी तरह से सामाजिक कार्यक्रम करती रहेंगी एवं अपने साथ-साथ अन्य युवाओं को भी सही राह दिखाएंगी | जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा युवाओं के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं जिसके लिए नेहरू युवा केंद्र संगठन में युवाओं के लिए कई ऐसे कार्यक्रम किए जा रहे जो युवाओं को आगे बढ़ाने में सहायक हो रहे हैं |इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन,जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता हेतु भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं जिनके लिए युवाओं के लिए प्रशिक्षण का आयोजन भी किया जा रहा है| उन्होंने बताया कि जल्द ही युवाओं की नई टीमें बनाकर समाज में कार्य करने के लिए जागरूक करेंगी |