राजधानी में एटीएम से 39 लाख लूटने वाले पुलिस की पकड़ से दूर
लखनऊ । राजधानी की पुलिस लूट की घटनाओं को लेकर कितना गंभीर है। इसका अंजादा सुशांत गोल्फ सिटी की खुर्दही बाजार में एटीएम से 39 लाख की लूट की घटना से आसानी से लगाया जा सकता है। यह घटना हुए छह दिन हो गया और अभी तक पुलिस की पकड़ से एटीएम लुटेरे दूर है। पुलिस को अभी तक कोई खास सफलता हाथ नहीं लग पायी है। हालांकि पुलिस ने एटीएम लुटेरे को सुराग लगाने के लिए खुर्दही बाजार में लगे अस्सी सीसीटीवी की जांच पड़ताल कर डाली है। साथ ही एक दर्जन से अधिक लोगों से अभी तक इस मामले में पूछताछ भी कर चुकी है। इसके बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। जबकि घटना का पर्दाफाश करने के लिए पांच टीमें लगी है। इसके बाद भी यह हाल है। पुलिस की इसी कार्यप्रणाली के चलते राजधानी क्षेत्र में लूट व अन्य अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।
पिछले सोमवार को एटीएम लूट की घटना को बदमाशों ने दिया था अंजाम
सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में बदमाशों ने सोमवार की देर रात एटीएम काटकर 39 लाख की चोरी करके फरार हो गए और इसकी भनक न तो बैंक में तैनात सुरक्षा कर्मी को लगी और न ही पुलिस को। मजे की बात यह भी है कि इस एटीएम के आसपास कई दुकानें भी है लेकिन किसी को इस घटना के बारे में पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है कि बदमाश कार से आए थे और एटीएम लूट को अंजाम देने के बाद निकल गए। इस मामले में पुलिस उपायुक्त दक्षिणी विनीत जायसवाल कहा था कि इस घटना के शीघ्र अनावरण के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है।सूचना पुलिस को देना में जो विलंब हुआ है उस पर भी जांच की जाएगी। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा। वारदात हुए छह दिन हो गया और अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरि ने बताया कि पुलिस इस मामले में तेजी से जुटी हुई है। जल्द ही लुटरों को पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस की निष्क्रियता के चलते थम नहीं रहा अपराध
राजधानी क्षेत्र में अपराध की घटनाएं थम नहीं रही है। चूंकि पुलिस एक घटना का अनावरण कर नहीं पा रही है कि दूसरी घटना हो जा रही है। चूंकि पुलिस बड़े चोर व बदमाशों पर अंकुश नहीं ला पा रही है। छोटी-मोटी लूट व छिनैती शहर के अंदर होने पर पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से पकड़ने में सफल हो जाती है लेकिन अब जब बड़ा लूट का मामला सामने आया तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए है। चूंकि एटीएम लूट की घटना रात को हुई और सीसीटीवी में एटीएम लुटेरे पकड़ में नहीं आ पा रहे है। जिसके चलते पुलिस को एटीएम लूट का पर्दाफाश करने में देरी हो रही है। फिर भी पुलिस हर रोज दावा कर रही है कि जल्द ही एटीएम लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।
Apr 11 2023, 16:11