*नगर निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध तैयारी पूर्ण*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर निकाय चुनाव का अधिसूचना जिले में जारी हो गया है और द्वितीय चरण में 11 मई को नगर निकाय का चुनाव जनपद मैं निर्धारित किया गया है जिसमें दो नगर पालिका व चार नगर पंचायत में सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है और सभी तैयारी पूर्ण कर लिया है ।
उक्त जानकारी आज कलेक्टर में पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार व जिलाधिकारी गौरांग राखी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। भदोही जिले के दो नगर पालिका व चार नगर पंचायत नगर निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जिला प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया है जनपद में द्वितीय चरण में चुनाव होना है ।
जिसके लिए 11 मई को मतदान व 13 मई को मतगणना की तिथि निर्धारित किया गया है जीत की तैयारी जिला प्रशासन पूरी कर ली है और आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि चुनाव को सकुशल निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है और 2000 अधिक से पुलिसकर्मी को चुनाव के लिए तैयार किया गया है।
मतदान और मतगणना के दिन बाहर से भी पीएसी व पुलिस चालान बुलाए जाएंगे जिनके लिए हम लोगों ने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है उन्होंने कहा कि जनपद में नगर निकाय का चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए 8 बिंदुओं पर पुलिस व प्रशासन बराबर निगाह रखे रहेगी और प्रतिदिन सीईओ के द्वारा फॉर्मेट भरकर अवगत कराया जाएगा इससे कहीं भी चुनाव में किसी भी प्रकार का बाधा उत्पन्न ना हो और किसी को कहीं भी समस्या है तो तत्काल इसकी जानकारी हेल्पलाइन नंबर या कंट्रोल रूम में दें ।
जिससे उस समस्या का निस्तारण समय से किया जा सके और चुनाव को निष्पक्ष पूर्वक संपन्न कराया जाए
Apr 11 2023, 16:02