छठें दिन भी युवती की शिनाख्त ही नहीं हो पायी, हत्यारों को खोजना तो दूर
लखनऊ । राजधानी क्षेत्र में एक युवती की हत्या करने के बाद हत्यारे उसके चेहरे को जलाने के बाद सैरपुर में एक खाली प्लाट में फेंककर फरार हो गए और पुलिस अभी तक न तो युवती कौन थी इसका पता लगा पायी और न ही हत्यारों का। शनिवार को पीएम रिपोर्ट भी आई तो उसमें भी कारण स्पष्ठ नहीं हो पाया। मौत का कारण स्पष्ट न होने पर उसे विसरा सुरक्षित कर दिया गया है। मामला इतना ज्यादा गंभीर होने के बाद भी इस प्रकरण में पुलिस कुछ खुलकर बोल नहीं पा रही है। पुलिस छह दिन से केवल यही रट लगाई है कि युवती की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। बिना शिनाख्त के युवती के साथ क्या-क्या हुआ है, इसके बारे में कुछ कह पाना संभव नहीं है। हालांकि रविवार को युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बता दें कि सैरपुर थानाक्षेत्र में पिछले गुरुवार की सुबह थानाक्षेत्र के सरौरा गांव के सुशील ने खाली प्लाट में एक युवती का शव मिला था। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि किसी ने दुपट्टे से युवती का गला घोंटने के बाद दुपट्टे को चेहरे पर रखकर जला दिया था। ताकि युवती की पहचान न हो सके। इस मामले में पुलिस का कहना था कि युवती की हत्या कहीं और करने के बाद यहां लाकर फेंक दिया गया है। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से पहचान करवाने की कोशिश की गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली तो शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। तीन दिन शव रखने के बाद पुलिस युवती की शिनाख्त के लिए खूब प्रयास किया लेकिन जब सफलता नहीं मिल पायी तो 72 घंटे बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
गायब महिलाओं की सूची से भी नहीं हुई शिनाख्त
युवती का शव मिलने के बाद जब शिनाख्त नहीं हो पायी तो यहां की पुलिस ने अन्य जनपदों से भी गायब महिलाओं की सूची मांगी। सूची उपलब्ध होने के बाद भी युवती की शिनाख्त नहीं हो पायी। अंत में पुलिस को युवती का अंतिम संस्कार करना पड़ा। प्रभारी निरीक्षक सुनील तिवारी ने बताया कि अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पायी। युवती के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट उन्हें अभी नहीं मिल पायी है। हालांकि पीएम रिपोर्ट में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। अब पुलिस युवती के शव की फोटो के आधार पर शिनाख्त करने को प्रयास कर रही है। लखनऊ के अलावा अन्य जनपदों को भी फोटो भेजी जा रही है। ताकि कहीं से कोई सुराग लग सके।
Apr 11 2023, 13:49