छात्र एवं छात्राओं ने ग्राम वासियो को किया जागरूक, एमिटी लॉ स्कूल द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कराया जागरूक
लखनऊ।राजधानी में लोगो को उनके मौलिक अधिकारों को जानने के लिए एमिटी लॉ स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने गांव में जाकर सोमवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक कराया।
तृतीय नेशनल एमिटी लीगल कॉन्क्लेव 2023 का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय सिंह (यू.पी.एस.एल.एस.ए.) और प्रोफेसर (डा०) जे.पी. यादव (डायरेक्ट, एमिटी लॉ स्कूल, ए.यू.यू.पी. लखनऊ कैंपस) की अध्यक्षता में 10 अप्रैल को हुआ।पांच दिवसीय कॉन्क्लेव के पहले दिन एमिटी लॉ स्कूल ए.यू.यू.पी.लखनऊ कैंपस के छात्र एवं छात्राएं गोसाईगंज में स्थित चौरासी गांव गए ।
जहां उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों को उनके मौलिक एवं विधिक अधिकारों से अवगत कराया तथा जरूरत मंदो को विधिक सहायता प्रदान किया।ग्राम प्रधान श्रीमती ज्योति यादव और एसआई शिवम दीक्षित की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में फैकल्टी कन्वेनर श्रीमती ज्योत्सना सिंह और डा० अक्षिता श्रीवास्तव एवं फैकल्टी मेंबर श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव और श्रीमती ऐश्वर्या पांडे का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन रहा।
Apr 10 2023, 19:23