/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz जिले में मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस Farrukhabad1
जिले में मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस


फर्रुखाबाद |मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए जिले की सभी सीएचसी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला और सिविल अस्पताल लिंजीगंज में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया गया |

इस मौके पर महिला रोग विशेषज्ञों की देखरेख में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व की सम्पूर्ण जांच कर उनका टीकाकरण किया गया |

विटामिन, आयरन-फोलिक एसिड व कैल्शियम की दवाएं वितरित कर महिलाओं को प्रसव पूर्व व प्रसव उपरान्त संतुलित और पौष्टिक आहार लेने, साफ-सफाई रखने, समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श लेने और प्रसव संस्थागत कराने के लिए प्रेरित किया गया |

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि जिले के चार निजी चिकित्सालयों शरद क्लीनिक और अल्ट्रासाऊंड सेन्टर कायमगंज, सुनीता नर्सिंग होम नवाबगंज, शिवाक्षी नर्सिंग होम मोहम्दाबाद और बाबू सिंह जय सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज भाऊपुर में गर्भवती महिलाओं का निशुल्क अल्ट्रासाऊंड किया जा रहा है शेष ब्लाकों में निजी चिकित्सालयों में बात चल रही है जल्द वहां पर भी यह सुविधा शुरु कर दी जाएगी l

इस दौरान सीएचसी नवाबगंज के प्रभारी चिकित्साअधिकारी डॉ लोकेश शर्मा ने कहा कि 47 गर्भवती महिलाओं की एएनसी (प्रसव पूर्व जांच) की गई | जिसमें से 7 गर्भवती महिलाएं एचआरपी निकलीं l इस दौरान महिलाओं का अल्ट्रासाउंड, वजन, हीमोग्लोबिन, ब्लड-प्रेशर, ब्लड-ग्रुप, ब्लड-शुगर, एचआईबी, हेपेटाइटिस-बी व पेट की जाँच की गयी | जाँच के दौरान उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की पाई गयी महिलाओं को आयरन-शुक्रोज लगाया गया तथा उन्हें दवा के नियमित सेवन के साथ-साथ विशेष देखभाल रखने और समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श लेते रहने की सलाह दी गयी |

जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता अतुल गुप्ता ने बताया कि आज चले अभियान के दौरान 927 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्यकी जांच की गई जिसमें से 169 महिलाएं एचआरपी निकलीं जिनको आयरन सुक्रोज का इंजेक्शन लगाया गया lअतुल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022 23 में जिले में इस अभियान के दौरान 23482 महिलाओं की जांच की गई थी जिसमें से 3943 महिलाएं एचआरपी निकली, वित्तीय वर्ष 2021 22 में 16939 महिलाओं की जांच हुई जिसमें 2995 महिलाएं एचआरपी निकली तो वहीं वित्तीय वर्ष 2020 21 में 12681 महिलाओं की कोरोना के कारण कम जांच हो पाई थी जिसमें 1991 महिलाएं एचआरपी निकली l

अतुल ने बताया कि आज 101 गर्भवती महिलाओं को निजी अल्ट्रासाउंड सेन्टर पर अल्ट्रासाउंड के लिए रसीद दे दी गई वह कभी भी जाकर अपना अल्ट्रासाउंड कराकर गर्भ में पल रहे शिशु के बारे में जानकारी कर सकती हैं l

ब्लॉक नवाबगंज के ग्राम कढ़ीउली की रहने बाली 27 वर्षीय काल्पनिक नाम रीता के पति रोहित ने बताया कि मेरा यह दूसरा बच्चा होने को है मेरा पहला बच्चा आपरेशन से निजी अस्पताल में हुए था उसकी धड़कन कम थी l आज मेरी पत्नी की जांच की गई और दवा दी गई l

इस दौरान डॉ वैभव यादव, स्टॉफ नर्स गुंजन, एएनएम नीलम, अंशिका,बीपीएम पियूष पवन सहित गर्भवती महिलाएं मौजूद रहीं |

निर्वाचन आयोग ने अध्यक्ष और सदस्य की आयु की निर्धारित फर्रुखाबाद अध्यक्ष कर सकेंगे 12 लाख खर्च कायमगंज सिर्फ 9 लाख


फर्रुखाबाद । निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 30 वर्ष और सदस्य की 21 वर्ष उम्र निर्धारित की है । निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पालिका सदस्य की आयु का निर्धारण किया है इससे कम आयु के व्यक्ति चुनाव में अपनी दावेदारी नहीं कर पाएंगे।

नगर पालिका व नगर पंचायत में अध्यक्ष व सदस्य पद पर चुनाव लड़ने के लिए संबंधित व्यक्ति को निकाय क्षेत्र का मतदाता होना आवश्यक है l सदस्य पद पर एक उम्मीदवार दो वार्ड 2 से अधिक पर चुनाव नहीं लड़ सकेगा l उन्होंने कहा कि आरक्षित पद के दावेदारों को नामांकन पत्र का मूल्य व जमानत राशि निर्धारित से आधी चुकानी पड़ेगी ।

उन्होंने बताया कि नगर पालिका फर्रुखाबाद में अध्यक्ष पद के दावेदार चुनाव लड़ने पर 12 लाख रुपए ही खर्च कर सकेंगे l

नगर पालिका कायमगंज में अध्यक्ष पद के दावेदार 9लाख रुपए ही चुनाव लड़ने पर खर्च कर सकेंगे।

डीएम एसपी ने सातनपुर मंडी में बनाए जा रहे मतगणना स्थल का किया स्थलीय निरीक्षण


फर्रुखाबाद । जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा सातनपुर मंडी में बनाए जा रहे मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। अधिशाषी अभियंता पी डब्लू डी को मतगणना स्थल/स्ट्रांग रूम का ले-आउट तैयार करने के निर्देश दिए। मंडी प्रभारी को फर्श एवं टीन सेड की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यव्स्था के दृष्टिगत मतगणना स्थल को चारों तरफ से सी सी टी वी कैमरा से कवर करने के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मंडी सातनपुर में नगर पालिका फर्रूखाबाद, नगर पंचायत कमालगंज, मोहम्दाबाद, खिमसेपुर, संकिसा के लिए मतगणना स्थल बनाया जायेगा। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी पुलिस नगर, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका फर्रूखाबाद आदि उपस्थित रहे।

सांसद ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला परियोजना अधिकारी को प्रशस्ति पत्र दिया


फर्रुखाबाद l नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा संरक्षण एवं सामाजिक कार्य को संचालित कर रही जिला परियोजना अधिकारी के पद पर तैनात सुश्री निहारिका पटेल को सांसद मुकेश राजपूत द्वारा उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया |सांसद ने कहा कि सुश्री निहारिका पटेल के द्वारा जनपद स्तर पर गंगा एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है जो कि एक सराहनीय कदम है|

उनके द्वारा ग्रामीण स्तर के युवाओं को एक मंच दिया जा रहा है जिससे वे सभी युवा आगे बढ़कर अपने समाज में उत्कृष्ट कार्य कर सकें | युवाओं को सही दिशा दिखाने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक कार्यों को करने के लिए भी प्रेरित कर रही हैं | यदि प्रत्येक युवा इसी तरह से अपने कार्यों एवं जिम्मेदारियों का निर्वाहन करें तो हमारा समाज निश्चित ही विकासशील होगा |सुश्री निहारिका पटेल ने समय-समय पर समाज के हित में कार्य करने एवं नए कार्यक्रमों को संचालित करने के लिए एक अहम कदम उठाया है |

चाहे जिला प्रशासन का कार्य हो या सामाजिक कार्य प्रत्येक कार्य को उनके द्वारा बहुत ही बेहतर तरह से संचालित किया जा रहा है |उनके द्वारा रक्तदान करके अमृतपुर क्षेत्र के एक बेटी को नया जीवनदान दिया गया जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है साथ ही अन्य लोगों के लिए भी यह प्रेरणादायक है |सुश्री निहारिका पटेल ने प्रशस्ति पत्र के लिए सांसद का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं यह विश्वास दिलाया कि आगे भी निरंतर वह इसी तरह से सामाजिक कार्यक्रम करती रहेंगी एवं अपने साथ-साथ अन्य युवाओं को भी सही राह दिखाएंगी | जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा युवाओं के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं जिसके लिए नेहरू युवा केंद्र संगठन में युवाओं के लिए कई ऐसे कार्यक्रम किए जा रहे जो युवाओं को आगे बढ़ाने में सहायक हो रहे हैं |इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन,जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता हेतु भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं जिनके लिए युवाओं के लिए प्रशिक्षण का आयोजन भी किया जा रहा है| उन्होंने बताया कि जल्द ही युवाओं की नई टीमें बनाकर समाज में कार्य करने के लिए जागरूक करेंगी |

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने आई महिला की बाइक से गिरकर मौत


अमृतपुर/ फर्रुखाबाद | राजेपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने आई महिला की वापस घर लौटते समय बाइक से गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम शशि पत्नी वीर बहादुर सिंह बताया जा रहा है जो बिरसिंहपुर की रहने वाली है। महिला अपने बेटे सोनू सिंह के साथ राजेपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा लेने के लिए गई थी।

दवा लेकर घर वापस लौटते समय कुतलूपुर पेट्रोल टंकी के सामने अचानक मोटरसाइकिल से गिर कर गयी। मोटरसाइकिल से गिरने के कारण उसके सिर में गंभीर चोटें आई तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजन महिला को अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसे अपने घर ले गए। परिजनों में कोहराम मच गया।चीख-पुकार मच गई। गांव में सन्नाटा छा गया। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि महिला को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। उसके बेटे सोनू का रो रो कर बुरा हाल है।परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।गांव में भी सन्नाटा छाया हुआ है।

एसपी ने अमृतपुर थाने का किया औचक निरीक्षण


अमृतपुर । फर्रुखाबाद/ थाने का पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने सबसे पहले महिला हेल्प डेस्क में जाकर जांच पड़ताल की और साफ सफाई के निर्देश दिए उसके बाद कंप्यूटर कक्ष में जाकर कंप्यूटर ऑपरेटर से जानकारी दी और हवालात में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की दिशा निर्देश दिए ।

इसके बाद मैस मैं जाकर देखा और साथ ही साथ उन्होंने थाने में बने बैठकों में घूम घूम कर औचक निरीक्षण किया । उन्होंने गंदगी देख साफ सफाई के दिशा निर्देश दिए कहा कि थाने के अंदर साफ सफाई कराई जाए उसके बाद उन्होंने थाने के अंदर बने कार्यालय में जाकर देखा और माल खाना आदि को भी चेक किया । उन्होंने रजिस्टर इतिहास को बारीकी से देखा कहा कि आने वाले फरियादियों की आगनतू रजिस्टर में एंट्री की जाए उन्होंने थाने के अंदर निर्माणाधीन बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया और ठेकेदार से जानकारी कार्य के बारे में ली । इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के साथ भारी मात्रा में पुलिस फोर्स थाना परिसर में मौजूद रहा । इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय, अमृतपुर थाना इंचार्ज उदयवीर सिंह, सहित जनपद के भारी मात्रा में इस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर आदि मौजूद रहेl

*युवक को दरोगा ने तमंचे सहित किया गिरफ्तार*


फर्रुखाबाद - मुखबिर की सूचना पर के थाने के दरोगा ने तमंचा सहित युवक को गिरफ्तार किया। बाद में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

थाना क्षेत्र के गांव बबुरारा निवासी सुनील कुमार पुत्र नत्थू लाल बीते शाम कस्बा मंझना से वापस आ रहा था तभी मुखबिर द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई कि व्यक्त तमंचा लेकर के आ रहा है सूचना पाकर हल्का के दरोगा प्रमोद कुमार यादव ने पुलिस बल के साथ आरोपी की घेराबंदी कर ली और मंझना बघार पुल के निकट युवक को घेर कर किया गिरफ्तार जामा तलाशी में आरोपी सुनील कुमार के पास एक तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। बरामदगी थाना पुलिस आरोपी को नवाबगंज थाने लाई और आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर युवक को न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए पुलिस थाने से लेकर गई l

*सफाई कर्मी ने तालाब में कचरा डालकर कर लिया कब्जा*


फर्रुखाबाद- कस्बा राजेपुर निवासी रमेश बालमीक पुत्र कल्लू बालमीक ने पूरे गांव के सफाई का कचरा अपने आवास के निकट तालाब में डालकर काफी तालाब के हिस्से पर अतिक्रमण कर लिया। गांव के बीचो-बीच तालाब में गंदगी होने की वजह से तरह-तरह के संक्रमण फैलने से ग्रामीण भयभीत हैं।

जहां केंद्र और राज्य सरकार सफाई के नाम पर पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है, जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते ग्रामीण अंचलों में स्थिति बद से बदतर है जबकि शासन का सख्त निर्देश के बाद भी तालाब चक मार्ग अथवा सरकारी भूमि पर जिन व्यक्तियों ने अवैध कब्जा किया है उनको शीघ्र हटाया जाए इसके बावजूद कस्बा राजेपुर के गांव में बने तालाबों को अतिक्रमणकारियों ने पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लिया है जबकि शासन द्वारा तालाब सुंदरीकरण के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। कस्बा राजेपुर के तालाबों में सुंदरीकरण के नाम पर तालाबों में गंदगी का अंबार लगाए जाने से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।

*भाकियू भानु गुट ने ग्रामीणों की पैंटून पुल समस्या को लेकर तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन*


फर्रुखाबाद -भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेशपम महासचिव संजय सोमवंशी ने फर्रुखाबाद शाहजहांपुर सीमापर्ती गांव वजीरपुर में महा पंचायत का आयोजन किया जिसमें आए हुए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भारतीय किसान यूनियन भानु के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी के सामने रखी। सीमावर्ती गांव वजीरपुर रामगंगा नदी के किनारे बसा हुआ है। जिसमें जिलाध्यक्ष ने पैंटून बनवाने के लिए मांग रखी। पैंटून पुल अगर बनता है तो सबसे अधिक फायदा सीमा से सटे फर्रुखाबाद के तहसील अमृतपुर क्षेत्र के 50 गांव की जनता को होगा। जिससे अल्लाहगंज आने जाने में भी कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

वजीरपुर में भूमाफिया द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा को भू माफियाओं से मुक्त कराने की मांग की। आवाद जमीन पर भूमाफिया द्वारा बोई गई फसल को नीलामी के लिए तहसीलदार जलालाबाद पथान हैदर से कहा, आवारा अन्ना पशुओं के लिए गौशाला बनवाने के लिए वजीरपुर थाना अल्लाहगंज जनपद शाहजहांपुर की महिलाओं द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा गांव में कभी भी राशन वितरण नहीं किया जाता है नाही बच्चों को शिक्षा अध्ययन कराने के लिए केंद्र भी नहीं खोला जाता है। इन मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

इस मौके पर थानाध्यक्ष अल्लाहगंज संजय कुमार राजपूत लेखपाल सलमान महिला प्रकोष्ठ की मंडल अध्यक्ष गीता देवी सोमवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सोमवंशी संगठन कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू दीक्षित समस्त वजीरपुर के ग्रामवासी व फर्रुखाबाद तहसील अमृतपुर क्षेत्र के समस्त महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।

थाना समाधान दिवस मे थानाध्यक्ष ने सुनी समस्याएं


अमृतपुर lफर्रुखाबाद l अमृतपुर थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल ने थाना समाधान दिवस पर जनता की सुनी समस्याएं जिस में आए हुए शिकायती पत्रों को प्रमुखता से लेते हुए। थाना अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्रों को सौंपा। इस मौके पर उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह नरसिंह अमित शर्मा कमलेश राजपूत प्रेम शंकर लेखपाल आदिल गौरव यादव विमल वरुण समस्त पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहा l थानाध्यक्ष ने एक सप्ताह के अंदर सभी शिकायती पत्रों पर आख्या प्रस्तुत करने को कहां है l