*आचार संहिता लागू होते ही उतारे बैनर - पोस्टर*
भदोही। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से रविवार की देर शाम को निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया। इसके साथ ही कालीन नगरी में भी जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी। हरकत में आए प्रशासन ने बैनर व पोस्टर उतारना शुरू कर कर दिया। जिसका असर सोमवार को भी देखने को मिला जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि सूबे में दो चरणों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है।
जनपद में भदोही व गोपीगंज दो नगर पालिकाएं है। जबकि ज्ञानपुर, सुरियावां, नईबाजार खमरियां, व घोसिया पांच नगर पंचायतें कहा कि जनपद में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान की प्रकिया को संपादित कराया जाएगा। जबकि 13 मई को मतगणना होगी। एक माह से कम समय है। बताया कि फाइनल सूची फाइनल कर दिया गया है।
इसके साथ चैयरमैन व सभासद सीटों का आरक्षण भी क्लियर हो गया है कहा कि आचार संहिता का कड़ाई के साथ पालन कराया जाएगा। उधर, तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक दलों ने भी अपनी ताकत झोंक दी है। भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस आप आदमी पार्टी समेत सभी दलों से टिकट पाने के लिए लोगों ने पूरी ताकत लगा दी है।
चैयरमैन व सभासद बनने का सपना देखने वालों ने जनता के साथ मत्था टेकना शुरू कर दिया है। प्रचार प्रसार युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
Apr 10 2023, 16:56