*निकाय चुनाव का बजा बिगुल, जिले में 11 को मतदान*
रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव
भदोही। राज्य निर्वाचन आयोग ने बहुप्रतिक्षित निकाय चुनाव की घोषणा रविवार शाम को कर दी। भदोही के सातों सीटों पर दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होगा। आरक्षण की अंतिम अधिसूचना में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 30 मार्च को आरक्षित सीटों पर ही चुनाव होगा। चुनावी घोषणा और आरक्षण की तस्वीर साफ होते ही सियासी सरगर्मी भी बढ़ गई है।
जिले में दो नगर पालिका भदोही और गोपीगंज जबकि पांच नगर पंचायत ज्ञानपुर, सुरियावां, घोसिया, खमरिया, नई बाजार शामिल है। अध्यक्ष सहित सभासद के 116 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर महीनों से तैयारी चल रही है, लेकिन दिसंबर 2022 के आरक्षण को कोर्ट में चुनौती देने से मामला टल गया। जिससे निकायों की कमान प्रशासकों को सौंप दी गई। शासन ने ओबीसी आयोग के सर्वे के बाद 30 मार्च को आरक्षण की अनंतिम सूची जारी की। जिसमें नगर पालिका गोपीगंज और नगर पंचायत ज्ञानपुर का आरक्षण पूर्व की तरह अनारक्षित रखा गया।
भदोही नगर अनारक्षित से ओबीसी, घोसिया अनारक्षित से ओबीसी महिला, नई बाजार ओबीसी से एससी महिला, सुरियावां को ओबीसी से अनारक्षित और खमरिया को अनारक्षित से ओबीसी किया गया।रविवार शाम को शासन ने आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी। जिसमें जिले में आरक्षण की सभी सीटों को पूर्ववत ही रखा गया जबकि जिले में 11 मई को दूसरे चरण में चुनाव होना है। जिसके लिए 16 अप्रैल को जिला मजिस्ट्रेट अधिसूचना जारी करेंगे। 16 से 24 अप्रैल तक नामांकन, 25 अप्रैल को नामांकन की जांच, 27 को नाम वापसी, 28 अप्रैल को प्रतीक आवंटन11 मई को मतदान होगा। 13 मई को मतगणना होगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय डीएस शुक्ला ने बताया कि अधिसूचना जारी हो गई है। अब चुनाव की प्रक्रिया तेज हो जाएगी।
ज्ञानपुर। सातों नगर निकाय में 2017 के आरक्षण का आंकड़ा कुछ अलग ही रहा। सुरियावां और नई बाजार की सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। गोपीगंज सामान्य सीट थी। भदोही की सीट पिछड़ा वर्ग, घोसिया नगर पंचायत ओबीसी महिला, ज्ञानपुर नगर पंचायत अन्य पिछड़ा वर्ग, नई बाजार नगर पंचायत अनुसूचित जाति, सुरियावां नगर पंचायत अनुसूचित जाति और खमरिया नगर पंचायत सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई थी।
![]()
Apr 10 2023, 15:57