*यूपी निकाय चुनाव का ऐलान , दो चरणों में होगा मतदाता,13 मई को आएंगे नतीजे*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। यूपी में होने वाले निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 760 नगर निकायों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को अधिसूचना जारी कर दी। इसी के साथ यूपी में अचार संहिता भी लागू हो गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि यूपी में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा। जबकि दूसरे चरण चरण की वेटिंग 11 मई को होगी। 13 मई को सभी सीटों का रिजल्ट जारी किया जाएगा उन्होंने बताया कि 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका,544 नगर पंचायतों में मतदान होना है। पहले चरण की वेटिंग के लिए उम्मीदवार 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
दूसरे चरण के लिए 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन कराए जा सकेंगे। चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 18 अप्रैल को पहले चरण की चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं दूसरे चरण के मतदान के लिए 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी 30 अप्रैल तक नामांकन वापसी की जा सकेगी।
Apr 10 2023, 13:00