/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने आई महिला की बाइक से गिरकर मौत Farrukhabad1
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने आई महिला की बाइक से गिरकर मौत


अमृतपुर/ फर्रुखाबाद | राजेपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने आई महिला की वापस घर लौटते समय बाइक से गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम शशि पत्नी वीर बहादुर सिंह बताया जा रहा है जो बिरसिंहपुर की रहने वाली है। महिला अपने बेटे सोनू सिंह के साथ राजेपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा लेने के लिए गई थी।

दवा लेकर घर वापस लौटते समय कुतलूपुर पेट्रोल टंकी के सामने अचानक मोटरसाइकिल से गिर कर गयी। मोटरसाइकिल से गिरने के कारण उसके सिर में गंभीर चोटें आई तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजन महिला को अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसे अपने घर ले गए। परिजनों में कोहराम मच गया।चीख-पुकार मच गई। गांव में सन्नाटा छा गया। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि महिला को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। उसके बेटे सोनू का रो रो कर बुरा हाल है।परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।गांव में भी सन्नाटा छाया हुआ है।

एसपी ने अमृतपुर थाने का किया औचक निरीक्षण


अमृतपुर । फर्रुखाबाद/ थाने का पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने सबसे पहले महिला हेल्प डेस्क में जाकर जांच पड़ताल की और साफ सफाई के निर्देश दिए उसके बाद कंप्यूटर कक्ष में जाकर कंप्यूटर ऑपरेटर से जानकारी दी और हवालात में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की दिशा निर्देश दिए ।

इसके बाद मैस मैं जाकर देखा और साथ ही साथ उन्होंने थाने में बने बैठकों में घूम घूम कर औचक निरीक्षण किया । उन्होंने गंदगी देख साफ सफाई के दिशा निर्देश दिए कहा कि थाने के अंदर साफ सफाई कराई जाए उसके बाद उन्होंने थाने के अंदर बने कार्यालय में जाकर देखा और माल खाना आदि को भी चेक किया । उन्होंने रजिस्टर इतिहास को बारीकी से देखा कहा कि आने वाले फरियादियों की आगनतू रजिस्टर में एंट्री की जाए उन्होंने थाने के अंदर निर्माणाधीन बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया और ठेकेदार से जानकारी कार्य के बारे में ली । इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के साथ भारी मात्रा में पुलिस फोर्स थाना परिसर में मौजूद रहा । इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय, अमृतपुर थाना इंचार्ज उदयवीर सिंह, सहित जनपद के भारी मात्रा में इस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर आदि मौजूद रहेl

*युवक को दरोगा ने तमंचे सहित किया गिरफ्तार*


फर्रुखाबाद - मुखबिर की सूचना पर के थाने के दरोगा ने तमंचा सहित युवक को गिरफ्तार किया। बाद में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

थाना क्षेत्र के गांव बबुरारा निवासी सुनील कुमार पुत्र नत्थू लाल बीते शाम कस्बा मंझना से वापस आ रहा था तभी मुखबिर द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई कि व्यक्त तमंचा लेकर के आ रहा है सूचना पाकर हल्का के दरोगा प्रमोद कुमार यादव ने पुलिस बल के साथ आरोपी की घेराबंदी कर ली और मंझना बघार पुल के निकट युवक को घेर कर किया गिरफ्तार जामा तलाशी में आरोपी सुनील कुमार के पास एक तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। बरामदगी थाना पुलिस आरोपी को नवाबगंज थाने लाई और आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर युवक को न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए पुलिस थाने से लेकर गई l

*सफाई कर्मी ने तालाब में कचरा डालकर कर लिया कब्जा*


फर्रुखाबाद- कस्बा राजेपुर निवासी रमेश बालमीक पुत्र कल्लू बालमीक ने पूरे गांव के सफाई का कचरा अपने आवास के निकट तालाब में डालकर काफी तालाब के हिस्से पर अतिक्रमण कर लिया। गांव के बीचो-बीच तालाब में गंदगी होने की वजह से तरह-तरह के संक्रमण फैलने से ग्रामीण भयभीत हैं।

जहां केंद्र और राज्य सरकार सफाई के नाम पर पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है, जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते ग्रामीण अंचलों में स्थिति बद से बदतर है जबकि शासन का सख्त निर्देश के बाद भी तालाब चक मार्ग अथवा सरकारी भूमि पर जिन व्यक्तियों ने अवैध कब्जा किया है उनको शीघ्र हटाया जाए इसके बावजूद कस्बा राजेपुर के गांव में बने तालाबों को अतिक्रमणकारियों ने पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लिया है जबकि शासन द्वारा तालाब सुंदरीकरण के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। कस्बा राजेपुर के तालाबों में सुंदरीकरण के नाम पर तालाबों में गंदगी का अंबार लगाए जाने से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।

*भाकियू भानु गुट ने ग्रामीणों की पैंटून पुल समस्या को लेकर तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन*


फर्रुखाबाद -भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेशपम महासचिव संजय सोमवंशी ने फर्रुखाबाद शाहजहांपुर सीमापर्ती गांव वजीरपुर में महा पंचायत का आयोजन किया जिसमें आए हुए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भारतीय किसान यूनियन भानु के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी के सामने रखी। सीमावर्ती गांव वजीरपुर रामगंगा नदी के किनारे बसा हुआ है। जिसमें जिलाध्यक्ष ने पैंटून बनवाने के लिए मांग रखी। पैंटून पुल अगर बनता है तो सबसे अधिक फायदा सीमा से सटे फर्रुखाबाद के तहसील अमृतपुर क्षेत्र के 50 गांव की जनता को होगा। जिससे अल्लाहगंज आने जाने में भी कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

वजीरपुर में भूमाफिया द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा को भू माफियाओं से मुक्त कराने की मांग की। आवाद जमीन पर भूमाफिया द्वारा बोई गई फसल को नीलामी के लिए तहसीलदार जलालाबाद पथान हैदर से कहा, आवारा अन्ना पशुओं के लिए गौशाला बनवाने के लिए वजीरपुर थाना अल्लाहगंज जनपद शाहजहांपुर की महिलाओं द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा गांव में कभी भी राशन वितरण नहीं किया जाता है नाही बच्चों को शिक्षा अध्ययन कराने के लिए केंद्र भी नहीं खोला जाता है। इन मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

इस मौके पर थानाध्यक्ष अल्लाहगंज संजय कुमार राजपूत लेखपाल सलमान महिला प्रकोष्ठ की मंडल अध्यक्ष गीता देवी सोमवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सोमवंशी संगठन कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू दीक्षित समस्त वजीरपुर के ग्रामवासी व फर्रुखाबाद तहसील अमृतपुर क्षेत्र के समस्त महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।

थाना समाधान दिवस मे थानाध्यक्ष ने सुनी समस्याएं


अमृतपुर lफर्रुखाबाद l अमृतपुर थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल ने थाना समाधान दिवस पर जनता की सुनी समस्याएं जिस में आए हुए शिकायती पत्रों को प्रमुखता से लेते हुए। थाना अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्रों को सौंपा। इस मौके पर उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह नरसिंह अमित शर्मा कमलेश राजपूत प्रेम शंकर लेखपाल आदिल गौरव यादव विमल वरुण समस्त पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहा l थानाध्यक्ष ने एक सप्ताह के अंदर सभी शिकायती पत्रों पर आख्या प्रस्तुत करने को कहां है l

*अंतरराज्यीय जहरखुरानी गिरोह व लूट करने वाले 25-25 हजार के इनामियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*


फर्रुखाबाद- पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर में प्रदीप त्रिपाठी पुत्र कृष्ण त्रिपाठी निवासी मोहल्ला चौखण्डा थाना शमशाबाद की पत्नी को नशीला पदार्थ देकर तीन बैग ₹5000 नगद ,झुमकी ,वाली 02 सोने की अंगूठी ले जाने के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। रविंद्र सिंह पुत्र देवसिंह निवासी फरीदपुर कोतवाली सदर द्वारा उनके पुत्र को नशीली चाय पिलाकर ₹13000 निकाल ले जाने के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था।

मुकदमों में वांछित रिंकू पुत्र राजवीर निवासी कुतुबुद्दीनपुर थाना नवाबगंज द्वारा पुत्र को नशीला पदार्थ खिलाकर मिलाकर ₹17000 मोबाइल लूट ले जाने के संबंध में थाना नवाबगंज में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसमें अभियुक्त सतीश शर्मा, उर्फ डोकर पुत्र कप्तान शर्मा निवासी एटा चुंगी सब्जी वाली पुलिया थाना जनपद अलीगढ़ और नरेंद्र शाक्य पुत्र अहिवरन शाक्य निवासी ग्राम बैरागपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी को उप0 नि0 अशोक कुमार SOG प्रभारी मय SOG टीम में सर्विस लाइन टीम उप 0नि0 अमित कुमार शर्मा, कोतवाली सदर ने बस स्टैंड के पीछे थाना कादरी गेट से गिरफ्तार किया गया l पुलिस ने उनके पास से 03 मोबाइल ,03पैकेट नशीली दवा, 04 पैकेट बिस्किट सादा 01 छोटी सीसी लिक्विड नशीला पदार्थ ,113 टेबलेट नशीली दवाइयां,01 बैग में सामान 02 ब्लेड, 01आधार कार्ड, व कुल 1575 रुपए बरामद किए गए, न्यायालय से जेल भेजा गया।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम

उप0 नि0 अशोक कुमार प्रभारी,SOG गजराज सिंह ,प्रवीण कुमार, कपिल कुमार, कोतवाली पुलिस राजेश राय, थाना कादरी गेट अमित कुमार शर्मा ,संजीव कुमार, सर्विस लाइंस टीम जगदीश भाटी, सेल प्रभारी करन यादव ,अजय सिंह ,आदि सभी पुलिस बल मौजूद रहा।

विवाहिता को घर से मारपीट कर निकाला


नवाबगंज l फर्रुखाबाद l मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में हुई शादी में मिले दान दहेज से ससुराली जन असंतुष्ट चल रहे हैं और नगदी सहित बाईक की मांग कर रहे हैं l दहेज की मांग पूरी ना होने पर उन्होंने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया है l

पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर दी है l पीड़ित महिला ने कहा है कि बाइक व नगदी की मांग बराबर कर रहे हैं l थाना क्षेत्र के गांव बरतल निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी पिंटू कुमार पुत्र स्वर्गीय बादाम सिंह कठेरिया की शादी पीड़िता के मुताबिक उनके पिता सुरेशचंद्र कठेरिया ने उसकी शादी अपने पैतृक गांव जनपद बदायूं के थाना को उसयत के गांव खेरिया मधुकर के संबंधित विकास खंड कार्यालय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पीड़िता की शादी की थी 2 वर्ष पूर्व हुई शादी के बाद ससुराली जन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में मिले दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे तभी से पीड़िता के साथ आए दिन मारपीट करते थे l

पीड़िता ने बताया कि ससुराली जनों ने मारपीट कर एक ही साड़ी ब्लाउज में घर से निकाल दिया तथा उससे एक बाइक तथा नगदी की मांग कर मारपीट की तब पीड़िता थाने पहुंची और थाना पुलिस को अपने पति पिंटू कुमार जेठ रवि कुमार पुत्र गढ़ बादाम सिंह कठेरिया सात शारदा देवी पत्नी स्वर्गीय बादाम कठेरिया ननंद माधुरी देवी पुत्री स्वर्गीय बादाम कठेरिया जेठानी लक्ष्मी देवी पत्नी रवि कुमार देवर आदेश कुमार निवासी गढ़ बर्तन थाना नवाबगंज के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है l पुलिस ने पीड़िता को मामले की जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है l

हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से 100 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख


नवाबगंज lफर्रुखाबाद l हाई टेंशन लाइन का तार टूटने से लगी आग स सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख हो गई l ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करने के बाद आग बुझाई l राजस्व विभाग के अधिकारी और पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया l

विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत कदिउली के खेतों में निकली हाई टेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर गिर पड़ा जिससे सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ग्राम प्रधान के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर में हाई टेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर गिर पड़ा जिससे गेहूं की फसल में आग लग गई l

आग की लपटें खेतों में निकल रही थी और ग्रामीण अपने घरों पर गए हुए थे जब आग लगने की सूचना लोगों को मिली तो आसपास के कई ग्रामों के लोग मौके पर पहुंचे तब तक आग की लपटें अपना विकराल रूप धारण कर चुकी थी कई गांव के ग्रामीणों ने आग में कुछ नहीं कर पाया और लगभग 100 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राजस्व कर्मियों को भी सूचना दी सूचना पाकर क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो भी मौके पर पहुंचे उन्होंने लोगों के फसलों का नुकसान देखकर मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया लेकिन आग इतनी भयानक लगी थी कि घंटों आग नहीं बुझाई जा सकी आग बुझाने में कई गांव के ग्रामीणों को खांसी मशक्कत उठानी पड़ी l

केंद्र के पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने गंगा पार में पत्नी के साथ किया जनसंपर्क, जल्द होगा समितियों का गठन


अमृतपुर/फर्रुखाबाद/कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अपनी पत्नी एव पूर्व विधायक लुइस खुर्शीद व अन्य समर्थकों के साथ गंगा पार के गांव गुडेरा रतनपुर पमारान, लीलापुर कुम्हरौर, अमृतपुर के , ग्रामों में मतदाताओं से संपर्क किया l इस दौरान सलमान खुर्शीद ने कहा पुलवामा हमले से भाजपा मजबूत हुई अभी तक यह नहीं पता चल सका कि इस हमले का पुख्ता दोषी कौन है जहां पर पूर्ण सुरक्षा के लिए सैनिक ड्यूटी करते हैं।

जहां सुई तक अंदर नहीं जा सकती है वहां छोटी गाड़ी से इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री कैसे पहुंची जबकि राहुल बार-बार कह रहे हैंअडाजी जी में आखिर ऐसा क्या खूबी है कि नाम लेते ही पूरी सरकार खड़ बड़ा जाती है सभी ठेके उन्हीं को दे दिए जाते हैं यह बोलने पर पहले उनका माइक बंद किया गया फिर सांसदी खत्म करा दी गई फिर घर खाली करने का नोटिस थमा दिया गया ।

जबकि उन्हें पता होना चाहिए कि अभी न्यायालय का दरवाजा खाली है केंद्र ब प्रदेश सरकार का किसान आवारा गोवंश और शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं है जबकि विपक्षी नेताओं के उत्पीड़न का कार्य कर रही है लुइस खुर्शीद ने कहा कि चुनाव अभी बहुत दूर है हम सब लोग अपने साथियों से मुलाकात करने आए हैं l उन्होंने कहा प्रत्येक बूथ पर 11 सदस्य समिति बनाई जाएगी उनको पार्टी का कार्ड भी दिया जाएगा समितियों के गठन के बाद गंगा पार में दिव्यांग उपकरण वितरण कैंप लगेगा जिसमें कान मशीन ट्राई साइकिल बैसाखी क्रतिम अग का वितरण किया जाएगा l इस दौरान अनिल मिश्रा अंकुर मिश्रा पूर्व कांग्रेसी कायमगंज शकुंतला देवी फरीद जुताई प्रमोद पांडे पूर्व ब्लाक प्रमुख बलबीर सिंह गिरीश चंद्र अग्निहोत्री प्रदीप सिंह पूर्व प्रधान सावेज अशोक मदन सिंह आदि सैकड़ों लोग साथ रहे।