अस्पतालों में तैयार है 265 बेड
भदोही। कोरोना का दर्द अभी लोगों के जेहन से निकला भी नहीं है कि इस बीच, एक बार फिर महामारी ने तेजी के साथ पांव पसारना शुरू कर दिया है। हालांकि कालीन नगरी में इसका असर अभी कम है। सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की भरमार देखी जा रही है । उधर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं। हालांकि वह जुबानी अधिक व धरातलीय कम ही नजर आ रहे हैं ।
अभी केवल दो मरीज ही है कोविड के है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना को लेकर तैयार रहने का आदेश दिया गया है। गत दिनों हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि के बाद मरीजों की तादाद अधिक देखी जा रही है। हालांकि इसमें मौसमजनित बीमारियां अधिक है। अभी तक मात्र दो मरीज एक्विट है। आदेश को देखते हुए चिकित्सकों को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है।
दावा किया कि जनपद के सरकारी अस्पतालों में 265 आक्सीजनयुक्त बेड तैयार किए गए हैं। इसके अलावा शहर के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पतालों में सौ बेड एल- टू अस्पताल भी विषम परिस्थितियों के लिए रखा गया है। कहा कि बुखार, सर्दी , खांसी बदन दर्द के सर्वाधिक मरीज आ रहे हैं। इसे घबराने की बजाय समय पर उपचार व सावधानी बरतें।
मरीज को गर्म पानी दें, मास्क लगाएं, सेनिटाइजर व साबुन से नियमित रूप से हाथ होना चाहिए। दो से तीन दिनों तक तक बुखार रहने, सांस लेने की तकलीफ , आक्सीजन लेवल 93 से कम , उल्टी होने की शिकायतों पर चिकित्सकों से संपर्क करना चाहिए। घर पर उपचार से बचना चाहिए।
Apr 09 2023, 16:50