औराई सीएचसी में बनेगा छह बेड का एमएनसीयू वार्ड
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई में छह बेड का मदर न्यूबार्न केयर यूनिट ( एमएनसीयू) बनाया जाएगा। स्वास्थ विभाग मई के पहले सप्ताह तक इसके संचालन की योजना बना रहा है। एमएनसीयू में आपरेशन के बाद प्रसूता को नवजात के साथ रखा जाएगा। उनकी देखरेख के लिए 24 घंटे स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहेंगे। वार्ड के अंदर वॉल पेंटिंग, रंग-बिरंगे कार्टून लगाकर चाइल्ड फ्रेंडली बनाया जा जाएगा।
जिसे देखकर जच्चा और बच्चा दोनों पर सकारात्मक प्रभाव पड़े। जिले में औराई ब्लॉक आकांक्षात्मक ब्लॉक में शामिल हैं। जिसके तहत ब्लॉक में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ ही स्वास्थ, शिक्षा और सुरक्षा जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान होगा। इसी के तहत औराई सीएचसी में छह बेड का मदर केयर यूनिट बनाया जा रहा है। इस यूनिट में सीजर के बाद जच्चा और बच्चा को रखा जाएगा।
इसमें महिलाओं को बच्चे लानन-पालन को लेकर विशेष जानकारी दी जाएगी और मां व बेटे के बीच लगाव भी बढ़ेगा। आधुनिक शैय्या व एसी से युक्त इस वार्ड में बच्चों के वजन और विकास को लेकर भी कार्य होगा। इससे बच्चों में संक्रमण कम होने से मृत्यु दर में कमी आएगी।अमूमन प्रसव के दौरान महिलाएं मानसिक उलझन से परेशान होती हैं। इसके लिए मदर न्यूबार्न केयर यूनिट में महिलाओं को एक बेहतर वातारण दिया जाएगा।
जिससे उनमें कोई तनाव न रहे। छह बेड के इस वार्ड का कार्य भी शुरू हो चुका है। जिसमें 30 से 40 फीसदी कार्य हुआ है। जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रगति कुमार ने बताया कि महिलाओं और नौनिहालों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से औराई सीएचसी में मदर न्यूबार्न केयर यूनिट बनाया जा रहा है। जिसे पूरा होने के बाद जिलाधिकारी और सीएमओ इसका उद्घाटन करेंगे। मई के पहले सप्ताह तक इसे शुरू करने की योजना है।
Apr 09 2023, 12:01