*शहीद मंगल पांडेय की मनाईं गई पुण्यतिथि*
रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर से सटे शहीद पार्क में शनिवार को भारत मां के वीर सपूत मंगल पांडेय की पुण्यतिथि मनाई गई। अंग्रेजी हू्कूमत के खिलाफ पहले आवाज उठाने वाले मंगल पांडेय की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व को याद किया।
इस दौरान ब्रह्मा मोदनवाल ने कहा कि भारत की आजादी के लिए आंदोलन का पहला श्रेय मंगल पांडेय को जाता है। वर्ष 1857 की क्रांति के नायक मंगल पांडेय से अंग्रेज खौफजदा हो गए थे। उन्हें फांसी चढ़ाने के लिए जो तिथि नियत की गई थी उसके दस दिन पूर्व ही उन्हें चुपके से फंदे पर लटका दिया गया।
अमर शहीद हुए मंगल पांडेय के त्याग व बलिदान को देश जनता कभी नहीं भूलेगी। इनका जन्म 19 जुलाई वर्ष 1827 को फैजाबाद जिले के सुरुरपुर में हुआ था। हालांकि वह मूल निवासी बलिया जिले के नगवा निवासी थे। बाबा बर्फानी ग्रुप के लोगों ने शहीद पार्क में साफ - सफाई कर घंटों श्रमदान किया। इस मौके पर संदीप माली , राकेश देववंशी अनिल पाली उपस्थित रहे।
Apr 08 2023, 15:43