*भदोही नगर पालिका में बढ़े 42 हजार मतदाता*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही भदोही नगर पालिका परिषद केहलिया में परिसीमन के बाद कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 18 हजार 4 सौ 68 हो गई है। परिसीमन के बाद 28 गांव शहरी क्षेत्र में आ गए हैं। जिससे पालिका क्षेत्र में 3 वार्ड बढ़े हैं।
ईओ जीलाल के अनुसार नगर पालिका में इस बार 42 हजार दो सौ 56 ( 55 प्रतिशत) मतदाता बढ़े हैं। पिछले चुनाव (दिसंबर 2017) में यह संख्या 76 हजार 2 सौ 12 थी। अब वार्डों का परिसीमन और आरक्षण घोषित हो चुका है। अब लोगों को बेसब्री से निकाय चुनाव की अधिसूचना का इंतजार है। भावी उम्मीदवार नगर में बढ़े 55 प्रतिशत मतदाताओं की मनोभावना को पढ़ने में लगे हुए हैं।
हर कोई उन्हें अपनी तरफ आकर्षित करने में जुटा है। इस बार नगर क्षेत्र में 28 गांवों में शामिल होने के बाद तीन नए वार्ड डूड़वा, कुकरौठी , हरिगांव, और रामरायपुर का सृजन हुआ है। कुछ गांवों को पुराने वार्डो में समाहित किया गया है। आरक्षण सूची जारी होने होने के बाद मतदाता संख्या आरक्षण जाति गणित को लेकर मंथन चल रहा है।











Apr 08 2023, 11:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k