निराश्रित गोआश्रय स्थलों के भरण-पोषण के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक
लखनऊ। शुक्रवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा शिविर कार्यालय में निराश्रित गोआश्रय स्थलों के भरण-पोषण के लिए बैठक आहूत की गई है। जिसमें जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में गेहूँ के कटाई के मद्देनजर गौआश्रय स्थलों में भूसा की उपलब्धता हेतु आगामी एक माह के अन्दर भूसे के न्यूनतम दर पर अधिक से अधिक भूसा क्रयकर भूस संग्रह करने हेतु निर्देश दिये गये तथा जनपद के सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान एवं आम जन मानस से निराश्रित गोवंशों के भरण-पोषण के लिए अधिक से अधिक भूसा दान में प्राप्त कर गौआश्रय स्थलों में पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
बैठक के ही दौरान कई जनप्रतिनिधियों से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया। जिसमें जनप्रतिधियों द्वारा सहर्ष भूसा दान की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत 500 कुन्तल, माननीय केन्द्र राज्यमंत्री कौशल किशोर द्वारा 150 कुन्तल, विधायक सरोजनीनगर राजेश्वर सिंह द्वारा 200 कुन्तल विधायक मोहनलालगंज अमरेश कुमार रावत 111 कुन्तल, विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला द्वारा 111 कुन्तल, विधायक लखनऊ उत्तर नीरज बोरा द्वारा 100 कुन्तल, ज्ञानेन्द्र सिंह, पशु बाजार काकोरी द्वारा 111 कुन्तल गोवंशों के भरण-पोषण के लिये भूसा दान करने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है।
Apr 07 2023, 17:24