*छात्रों को पास कराने का झांसा देकर ठगने का प्रयास*
भदोही। माध्यमिक शिक्षा परिषद के डाटा में सेंध लगाकर गिरोह बोर्ड परीक्षार्थियों को ठगने के लिए जिले में सक्रिय हो गया है। परीक्षार्थियों को फेल बताकर पास कराने तथा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कराने के लिए हजारों रुपये की मांग की जा रही है।
कुछ ऐसी ही शिकायत मिलने पर शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा का मूल्यांकन पिछले महीने ही हो चुका है। अब परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी भी चल रही है। पहले से ही बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक तथा अन्य अव्यवस्था से परेशान होना पड़ा है।
अब परीक्षाफल आने से पहले एक और गिरोह सक्रिय हो गया है, जोकि परीक्षार्थियों को काल करके पास कराने तथा नंबर बढ़वाने के लिए पैसे की मांग कर रहा है। परीक्षार्थी और उनके अभिभावक भी ऐसी काल से हतप्रभ हैं। विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर सहित करीब दर्जन भर से अधिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को ऐसे फोन आ चुके हैं।
अलग-अलग नंबरों से आने वाले फोन से अभिभावक परेशान हो गए हैं। काल करने वाले ने स्वयं को इलाहाबाद बोर्ड कार्यालय से बताते हुए कहा कि वह एक विषय में फेल है। एक को पांच अंक तो दूसरे को सात अंक से फेल होना बताकर पास कराने के लिए रकम भी बता रहे हैं।
परीक्षार्थियों को पास कराने के मामले की जानकारी मिली है। सभी प्रधानाचार्य को सतर्क किया गया है कि वह विद्यार्थियों को सावधान कर दें। वहीं अन्य परीक्षार्थियों को काल आने का डाटा भी मांगा गया है। बोर्ड कार्यालय को अवगत करा दिया गया है तथा ऐसे मामले में जांच पड़ताल कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।- विकायल भारती, जिला विद्यालय निरीक्षक
Apr 07 2023, 15:16