/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *छात्रों को पास कराने का झांसा देकर ठगने का प्रयास* Bhadohi
*छात्रों को पास कराने का झांसा देकर ठगने का प्रयास*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। माध्यमिक शिक्षा परिषद के डाटा में सेंध लगाकर गिरोह बोर्ड परीक्षार्थियों को ठगने के लिए जिले में सक्रिय हो गया है। परीक्षार्थियों को फेल बताकर पास कराने तथा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कराने के लिए हजारों रुपये की मांग की जा रही है।

कुछ ऐसी ही शिकायत मिलने पर शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा का मूल्यांकन पिछले महीने ही हो चुका है। अब परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी भी चल रही है। पहले से ही बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक तथा अन्य अव्यवस्था से परेशान होना पड़ा है।

अब परीक्षाफल आने से पहले एक और गिरोह सक्रिय हो गया है, जोकि परीक्षार्थियों को काल करके पास कराने तथा नंबर बढ़वाने के लिए पैसे की मांग कर रहा है। परीक्षार्थी और उनके अभिभावक भी ऐसी काल से हतप्रभ हैं। विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर सहित करीब दर्जन भर से अधिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को ऐसे फोन आ चुके हैं।

अलग-अलग नंबरों से आने वाले फोन से अभिभावक परेशान हो गए हैं। काल करने वाले ने स्वयं को इलाहाबाद बोर्ड कार्यालय से बताते हुए कहा कि वह एक विषय में फेल है। एक को पांच अंक तो दूसरे को सात अंक से फेल होना बताकर पास कराने के लिए रकम भी बता रहे हैं।

परीक्षार्थियों को पास कराने के मामले की जानकारी मिली है। सभी प्रधानाचार्य को सतर्क किया गया है कि वह विद्यार्थियों को सावधान कर दें। वहीं अन्य परीक्षार्थियों को काल आने का डाटा भी मांगा गया है। बोर्ड कार्यालय को अवगत करा दिया गया है तथा ऐसे मामले में जांच पड़ताल कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।- विकायल भारती, जिला विद्यालय निरीक्षक

*नगर स्थित चर्च में मनाया गया गुड फ्राइडे, हुई चर्च में प्रार्थना सभा*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर के पड़ाव स्थित सीएन‌आई चर्च में गुड फ्राइडे को यीशु मसीह के बलिदान दिवस के रूप में प्रार्थना सभा किया गया। इस दौरान हाल में बड़ी संख्या में समुदाय के सभी वर्ग के लोगों ने अपनी सहभागिता की।

गुड फ्राइडे के दिन लोग चर्च में इकट्ठा होते हैं और फिर प्रार्थना सभा होती है। गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के वाक्यों की विशेषता बताया गया। गुड फ्राइडे पर शुक्रवार को चर्च में विशेष प्रार्थना सभा हुई। यह दिन प्रभु यीशु को क्रूस पर चढ़ाने की स्मृति में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। वहीं प्रार्थना सभा में मुल्क के अमन चैन की कामना की गई।

इस मौके पर चर्च के मुख्य पादरी जार्ज लाल ने प्रभु यीशु के सात वचनों को बताया। कहा कि प्रभु यीशु मसीह के वचनों के माध्यम से इंसानियत की राह पर चलने का ज्ञान देने वाला दिन है गुड फ्राइडे मान्यतानुसार इसी दिन प्रभु यीशु को क‌ई यातनाएं देने के बाद शूली पर चढ़ाया गया था। यही कारण है कि ईसाई समुदाय के लोग गुड फ्राइडे का दिन प्रभु यीशु बलिदान दिवस के रुप में मनाते हैं। हर साल गुड फ्राइडे ईस्टर संडे से पहले आने वाले शुक्रवार को पड़ता है। ज्ञात हो कि इस वर्ष ईस्टर संडे 9 अप्रैल को मनाया जाएगा। ऐसे में गुड फ्राइडे 7 अप्रैल को मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यीशु के समाजसेवी व धार्मिक कार्यों ने लाखों को उनका अनुयायी बना दिया था , लेकिन इन्हीं कार्यों ने कुछ लोगों के मन में उनके प्रति विरोध और घृणा भी जताई।गुड फ्राइडे के दिन क्राॅस पर उनकी मृत्यु इसी का परिणाम था। ईसाई चर्च के प्रारंभिक दिनों में ईसाई यीशु की मृत्यु और जीवित हो जाने की घटना को एक ही घटना मानता था। अतः पहले गुड फ्राइडे और ईस्टर दो अलग - अलग दिन नहीं थे‌ चौथी शताब्दी के अंत तक आते - आते यरुशलम पवित्र सप्ताह के सारे दिन अलग पहचान रखने लगे थे। यीशु का संपूर्ण जीवन एक ईश्वरीय योजना को पूरा करने के लिए था। उन्हें शूली पर चढ़ाया जाना कोई अपवाद नहीं है। यीशु को पहले से ही ज्ञात था कि ईश्वर की इच्छा क्या है। ये सब जानने बाद भी वे अपने दुश्मनों से मिलने चले गए। दुश्मनों के सामने उनका आत्मसमर्पण भी परमपिता की इच्छा के अनुसार ही है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से रंजना, डॉली, कुंती डेनियल, मिसेज नाथ, रॉबिंसन मैथ्यू आदि रहे।

हनुमान जयंती पर ज्ञानपुर नगर से निकाला गया भव्य शोभायात्रा


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। हनुमान जयंती पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के ज्ञानपुर नगर से भव्य शोभायात्रा निकाला गया, शोभा यात्रा ज्ञानपुर नगर भ्रमण करते हुए गोपीगंज जंगीगंज धनतुलसी होते हुए सीतामढ़ी समाहित स्थल पहुंचकर समाप्त हुई । शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए तो वही झांकी व डीजे के साथ लोक जय श्रीराम के नारे लगाते हुए शोभायात्रा में चल रहे थे ।शोभा यात्रा पर नगरवासी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जो आकर्षक का केंद्र बना रहा।

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज हनुमान जयंती पर शांति व्यवस्था एवं सनातनी हिंदू परंपरा को कायम रखते हुए आज एक भव्य शोभायात्रा निकाला जिसमें या हजारों की संख्या में बाइक शामिल रही तो वही दर्जनभर झांकी व डीजे आगे आगे चल रहा था शोभा यात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ज्ञानपुर के विधायक विपुल दुबे जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी संघ के जिला प्रचारक ने संयुक्त रूप से पूजन अर्चन के साथ शुभारंभ किया।

शोभा यात्रा ज्ञानपुर नगर का भ्रमण करते हुए गोपीगंज पहुंची जहां पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और शोभायात्रा में शामिल होकर जांगिगंज धनतुलसी होते हुए सीतामढ़ी पहुंचकर समाप्त हुआ इस संबंध में बजरंग दल के जिला संयोजक रंजीत गुप्ता ने बताया कि आज हनुमान जयंती पर नगर में शांति व्यवस्था व सनातनी परंपरा को बनाए रखने के लिए यह शोभायात्रा निकाला गया है जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि गढ़ शामिल रहे और प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला।

जनपद के वंचित वर्गो को पक्का आवास दिलाकर उनके सपनों को किया जा रहा है साकार: जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। अर्बन ट्रांसफार्मेशन हेतु उ0प्र0 का हर नगर, प्रगति पथ पर हो अग्रसर की थीम पर नगर विकास विभाग की महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकापर्ण/शिलान्यास पुस्तकों का विमोचन व लाभार्थियों का चाभी वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का भदोही के कलेक्टेª एनआईसी सभागार सहित जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारी कार्यालय में सजीव प्रसारण किया गया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव की गौरवमयी उपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह, नवागत अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कुंवर वीरेन्द्र मौर्या सहित अन्य अधिकारियों व लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री के विचारो व संदेशों को सुना।

मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग के 8731 करोड़ की 2029 विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण/शिलान्यास करते हुए विभिन्न विकासपरक पुस्तकों का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 आज प्रदेश में सबसे ज्यादा नगर निकाय वाला राज्य है। प्रदेश में 762 नगर निकाय है। इसमें लगभग 7 करोड़ की आबादी है। प्रदेश में अब तक 17 लाख से अधिक गरीबों को नगरीय क्षेत्र में 1-1 आवास उपलब्ध कराया जा चुका है। अगर ग्रामीण क्षेत्रों कों भी जोड़ दिया जाय तो आवासों की संख्या 54 लाख हो जाती है। उन्होंने कहा कि नगर विकास के बगैर अर्थव्यवस्था को गति नही दी जा सकती।

उपर्युक्त कार्यक्रम के आलोक में भी जनपद भदोही के नगर विकास को दर्शित करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना नगर के अन्तर्गत चार लाभार्थियों सिन्टु देवी, प्रिती देवी, सुनिता देवी, रविन्द्र यादव को प्रतीकात्मक चाभी का वितरण जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव द्वारा करते हुए उनके आधारभूत अवश्यकताओं की महत्वपूर्ण स्तम्भ पक्के आवास में रहने के सपनों को साकार करते हुए उनके सुखद व मंगल जीवन की कामना किया। जनपद के समस्त सातों नगरीय निकाय सभागार में भी उपर्युक्त कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना नगर के लाभार्थियों को भी चाभी वितरण व अन्य विकासपरक कार्यो को किया गया।जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उनके द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के अन्तर्गत आज जनपद के वंचित वर्गो को पक्का आवास दिलाकर उनके सपनों को साकार किया जा रहा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्वत ने बताया कि शासन प्रशासन जनमानस के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नगर विकास के अन्तर्गत विकासात्मक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए जनपदवासियों को नगरीय सुविधाओं से अच्छादित किया जा रहा है।इस अवसर पर पीओ डूडा शशिकान्त महरोत्रा, विकास भदौरिया, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र दूबे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण लाभार्थी व जनमानस उपस्थित रहें।

किताबों के दाम 20 से 25 फीसदी बढ़े


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। स्कूलों में न‌ए सत्र की पढ़ाई शुरू हो गई है। परिषदीय स्कूलों के साथ ही निजी कान्वेंट स्कूलों में नौनिहालों का प्रवेश भी शुरू हो गया है। ऐसे में अभिभावकों पर बच्चों की फीस के साथ ड्रेस और किताबों का अतिरिक्त बोझ बढ़ा है। बच्चों की एडमिशन और फीस को लेकर चिंतित अभिभावकों का काॅपी- किताब, पेंसिल, कलर , स्केल , ज्योमेट्री बाॅक्स , स्कूल बैग जैसी चीजों के बढ़े दामों के बजट बिगाड़ दिया है।

इस बार अभिभावकों को बच्चों की खातिर अधिक जेब ढीली करनी पड़ रही है। इस बार पिछली बार की अपेक्षा 20 से 25 फीसदी किताबों और काॅपियों के दाम बढ़े हैं। दुकानदार इसके पीछे कागज व ट्रांसपोर्ट महंगा होने का तर्क दे रहे हैं। जिले में 892 परिषदीय स्कूलों के अलावा लगभग 750 निजी और कान्वेंट स्कूल है। नया सत्र शुरू हुआ तो अभिभावक स्कूलों द्वारा थमाए काॅपी किताब की लिस्ट लेकर अभिभावक जब दुकान पर पहुंचते हैं तो दाम देख कर चौंक जाते हैं। बुक स्टाॅल पर हर क्लास का काॅपी किताब का पैकेट तैयार है और उसका रेट तय है।

*हनुमान जयंती पर मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी की जयंती पर जनपद में बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाई गई। पवनसुत मंदिरों में भोर से ही आस्थाओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। जो देर रात तक अनवरत बनी रही। गर्मी,लू के थपेड़ो के बावजूद आस्था का सैलाब कम नहीं हुआ। दर्शन पूजन, आरती उतार कर आसथावानों ने अंजनी सुत मंगल की कामना की हनुमान जयंती को लेकर बृहस्पतिवार को शहर के हनुमान बाग स्थित हनुमान मंदिर, रेलवे क्रासिंग स्थित श्रीराम मंदिर, अहमदगंज, ( गजिया) स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर, छितनी तालाब स्थित, महादेव मंदिर, भरत चौराहा स्थित महादेव मंदिर, मार्यापट्टी स्थित हरिमंदिर, स्टेशन परिसर शिव मंदिर, पिपरी स्थित हनुमान मंदिर, रड़‌ई पाही स्थित ठाकुर जी मंदिर, उमरी स्थित हनुमान मंदिर, सीता समाहित स्थल स्थित हनुमान मंदिर, ज्ञानपुर स्थित महावीर मंदिर, हरिहरनाथ मंदिर समेत जनपद के समस्त मंदिरों में भोर से ही आस्थावानों के आने का क्रम शुरू हो गया था।

आरती, पूजन, मंगल, भजन, कीर्तन, अखंड श्रीराम चरित मानस सुंदरकांड पाठ हरिकीर्तन का दौर पूरे दिन चलता रहा। क‌ई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की तादाद में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।मान्यताओं के अनुसार चैत्र मास की पूर्णिमा को ही अंजनी गर्भ से हनुमान जी ने जन्म लिया था, इसलिए यह जन्मतिथि विशेष है। कहा जाता है हनुमान जी के लिए दीपदान अतिप्रिय है। बजरंगी बली को दीपदान करने से भक्त की समस्त मनोकामनाएं पूरी होती है।

*आक्सीजन प्लांट के पाइप लाइन की टूटी नाली*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग तैयारी को लेकर भले ही तमाम दावे कर रहा है, लेकिन धरातल पर स्थिति अलग है। लाखों की लागत से स्थापित आक्सीजन प्लांट की स्थिति बदहाल है। कहीं पाइप लाइन की नाली टूट गई है तो कहीं दरवाजे ध्वस्त हैं।

वैश्विक महामारी कोविड ने साल 2020 और 2021 में देश ही नहीं कालीन नगरी में भी जमकर तबाही मचाई। आक्सीजन की कमी एवं समय से दवाएं न मिलने से बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई। दूसरी लहर के बाद शासन ने तैयारी का दायरा बढ़ाया। सांसद, निर्यातक, विधायकों के सहयोग से जिला अस्पताल ज्ञानपुर सहित पांच स्वास्थ्य केंद्रों पर आक्सीजन प्लांट स्थापित हुए। तीसरी लहर में स्थिति सामान्य होने से आक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी। धीरे-धीरे डेढ़ साल से अधिक समय गुजर गया और प्लांट की देखरेख पर महकमें का ध्यान नहीं दिया गया। अब एक बार देश भर में बढ़ते कोरोना केस से शासन सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी तैयारी परखी जा रही हैं। सीएचसी औराई में स्थापित प्लांट का गेट ही ध्वस्त हो चुका है। अंदर भी कई स्थानों पर मकड़ी के जाले तक लग गए हैं। इसी तरह ज्ञानपुर जिला अस्पताल में 500 एमएलपी क्षमता के आक्सीजन प्लांट की पाइप लाइन की बनी नाली भी कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इससे आक्सीजन की पाइप भी खराब होने की आशंका बढ़ गई है।

12 और 13 अप्रैल को मॉकड्रील

ज्ञानपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक ने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर विभाग सतर्क है। 12 और 13 अप्रैल को मॉकड्रील किया जाएगा। जिले में पिछले दिनों एक मात्र केस मिला था। औराई में प्लांट के दरवाजे को जल्द ही सही करा दिया जाएगा।

फौजियों ने की दरिंदगी: कोच में

इनसेट:

ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति

एल टू भदोही - 850 एलपीएम - 100 ं

एमसीएस ज्ञानपुर - 500 एलपीएम - 50

एमबीएस भदोही - 250 एलपीएम - 50

सीएचसी सुरियावां - 250 एलपीएम - 30

ट्रामा सेंटर औराई - 250 एलपीएम - 30

-

*सीबीआई जांच मांग को लेकर आकांक्षा दुबे के परिजनों ने उठाई आवाज*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। चौरी थाना क्षेत्र के बरदहा गांव निवासी भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की बीते दिनों सारनाथ के होटल में मौत हो गई थी जिस संबंध में आकांक्षा दुबे की मां ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना थाने में तहरीर दी थी और पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी 11 दिन बुझाने के बाद पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है जिसको लेकर परिजनों ने मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच कराने की मांग की है ।जिससे आकांक्षा दुबे के हत्यारों की गिरफ्तारी और मामले का खुलासा हो सके।

बता दें कि चौरी थाना क्षेत्र के बरदहा गांव निवासी छोटेलाल दुबे की पुत्री एवं भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की सारनाथ के एक होटल में मौत हो गई थी मौत के बाद परिजन लगातार भोजपुरी गायक समर सिंह व संजय सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए सारनाथ थाने में नामजद तहरीर भी दी थी किंतु अभी तक उनकी गिरफ्तारी ना होने पर परिजनों ने आकांक्षा दुबे हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट हो गए और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से मामले का सीबीआई जांच व आरोपी को तत्काल गिरफ्तारी करने की मांग किया है।

इस संबंध में मृतका आकांक्षा दुबे के चाचा विनोद द्विवेदी का कहना है कि हम सभी अपने बेटी को न्याय के लिए चक्का जाम किए थे लेकिन अभी भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पा रही है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं उन्होंने कहा कि होटल के मैनेजर भी संदिग्ध है जिनसे पूछताछ कड़ी होनी चाहिए और मामले का जब सीबीआई जांच होगा तो मामले में दूध का दूध पानी का पानी सामने आ जाएगा किंतु अभी तक आकांक्षा दुबे के मामले में पुलिस अपने नाकामी को छुपाने के लिए तरह-तरह की बात बता कर लोगों को गुमराह कर रही है किंतु हम अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले का सीबीआई जांच कराने की मांग करते हैं जिससे हमारी बेटी आकांक्षा दुबे को न्याय मिल सके।

बाजार में दो सौ रुपए प्रति किलो तक बिक रहा आम


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले फलों के राजा आम की बिक्री अप्रैल माह से ही शुरू हो गई है। कालीन नगरी में आम अभी एकदम छोटे हैं लेकिन बाहरी पके आम का आना शुरू हो गया है। बाहर से थोक के भाव पका आम मंगाने मंगाने वाले व्यापारी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। हालांकि इतना पहले आम फल बिक्री को लेकर लोग आपस में तरह - तरह की चर्चा करते रहे। फल विक्रेता ने बताया बाहर से थोक के भाव पका आम मंगाया जा रहा है।

ठेले पर बिकने वाला आम ग्राहकों को 120,150 से दो सौ रुपया प्रति किलो की दर से मिल रहा है। जिस आम की जो क्वालिटी है उसी हिसाब से से मूल्य देना पड़ रहा है। इन दिनों नगर में ज्ञानपुर में ही तीन से चार ठेला पके आम का लग रहा है। कारोबारी बाहर से थोक के भाव पका आम मंगा रहें हैं। म‌ई माह में पके आम की बिक्री होती थी। लेकिन इस वर्ष चार अप्रैल को ही आम फल का ठेला लगना शुरू हो गया।

बाहर से आए आम फल के सेवन से तबियत न बिगड़ जाए इसे लेकर लोग आपस में तरह - तरह की चर्चा करते रहे। ठेला पर सजा आम फल लोगों को आकर्षित कर रहा है। बजट के हिसाब से लोग फलों के राजा आम की खरीदारी करते नजर आए।

*25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित/व्यापक पैमाने पर गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जनपद के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम व मादक पदार्थों की बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में थाना औराई पुलिस टीम द्वारा 1/2.02.2023 की रात्रि में राष्ट्रीय राजमार्ग माधोसिंह अण्डर पास पर चेकिंग के दौरान पांच बोरे में कुल 38 बण्डल (वजन 01 कुन्तल 17 किग्रा) नाजायज गांजा,तस्करी में प्रयुक्त एक अदद चार पहिया वाहन कीमती करीब 22 लाख रुपए बरामद किया गया था।

उक्त बरामदगी के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0- 19/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई। विवेचना के दौरान गांजा तस्करी में कुल-04 अभियुक्तों के संलिप्तता की जानकारी हुई।

डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा बरामदशुदा गांजा के तस्करी में संलिप्त गांजा तस्करों की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया गया। उक्त निर्देश के क्रम में स्थानीय पुलिस द्वारा अथक प्रयास कर गांजा तस्करी में प्रकाश में आए वांछित ₹25,000/- पुरस्कार घोषित अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर प्रमोद कुमार पुत्र रामराज निवासी हथिगांहा थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज उम्र करीब 43 वर्ष को उसके निवास जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गांजा तस्कर के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच सहित आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पूर्व में भदोही पुलिस द्वारा प्रकाश में आए गिरोह के एक साथी को जनपद आगरा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तारशुदा गांजा तस्कर के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

यह हुई बरामदगी

05 बोरे में कुल 38 बण्डल (वजन 01 कुन्तल 17 किग्रा) नाजायज गांजा व एक अदद चार पहिया वाहन सफारी।

गिरफ्तारशुदा पुरस्कार घोषित गांजा तस्कर का नाम व पता

प्रमोद कुमार पुत्र रामराज निवासी हथिगांहा थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज उम्र करीब 43 वर्ष

वांछित अभियुक्तों का नाम व पता

1.दिनेश कुमार सिंह पुत्र बच्चू सिंह निवासी रामगढी मानगढी थाना बाजना जनपद मथुरा

2.लोकी नाम पता अज्ञात

गिरफ्तारी का स्थान दिनाक समय

ग्राम हथिगांहा थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज दिनांक 04.05.02023 समय 19.40 बजे रात्रि

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

उ0नि0 राकेश कुमार, उ0नि0 नन्दकिशोर व उ0नि0 सुरेश चन्द्र,कां0 गोपाल गुलशन, कां0 संजय प्रजापति व कां0 सुनील यादव थाना औराई जनपद भदोही