हनुमान जयंती पर ज्ञानपुर नगर से निकाला गया भव्य शोभायात्रा
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। हनुमान जयंती पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के ज्ञानपुर नगर से भव्य शोभायात्रा निकाला गया, शोभा यात्रा ज्ञानपुर नगर भ्रमण करते हुए गोपीगंज जंगीगंज धनतुलसी होते हुए सीतामढ़ी समाहित स्थल पहुंचकर समाप्त हुई । शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए तो वही झांकी व डीजे के साथ लोक जय श्रीराम के नारे लगाते हुए शोभायात्रा में चल रहे थे ।शोभा यात्रा पर नगरवासी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जो आकर्षक का केंद्र बना रहा।
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज हनुमान जयंती पर शांति व्यवस्था एवं सनातनी हिंदू परंपरा को कायम रखते हुए आज एक भव्य शोभायात्रा निकाला जिसमें या हजारों की संख्या में बाइक शामिल रही तो वही दर्जनभर झांकी व डीजे आगे आगे चल रहा था शोभा यात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ज्ञानपुर के विधायक विपुल दुबे जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी संघ के जिला प्रचारक ने संयुक्त रूप से पूजन अर्चन के साथ शुभारंभ किया।
शोभा यात्रा ज्ञानपुर नगर का भ्रमण करते हुए गोपीगंज पहुंची जहां पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और शोभायात्रा में शामिल होकर जांगिगंज धनतुलसी होते हुए सीतामढ़ी पहुंचकर समाप्त हुआ इस संबंध में बजरंग दल के जिला संयोजक रंजीत गुप्ता ने बताया कि आज हनुमान जयंती पर नगर में शांति व्यवस्था व सनातनी परंपरा को बनाए रखने के लिए यह शोभायात्रा निकाला गया है जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि गढ़ शामिल रहे और प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला।
Apr 07 2023, 15:13