*हनुमान जयंती पर मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब*
भदोही। प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी की जयंती पर जनपद में बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाई गई। पवनसुत मंदिरों में भोर से ही आस्थाओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। जो देर रात तक अनवरत बनी रही। गर्मी,लू के थपेड़ो के बावजूद आस्था का सैलाब कम नहीं हुआ। दर्शन पूजन, आरती उतार कर आसथावानों ने अंजनी सुत मंगल की कामना की हनुमान जयंती को लेकर बृहस्पतिवार को शहर के हनुमान बाग स्थित हनुमान मंदिर, रेलवे क्रासिंग स्थित श्रीराम मंदिर, अहमदगंज, ( गजिया) स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर, छितनी तालाब स्थित, महादेव मंदिर, भरत चौराहा स्थित महादेव मंदिर, मार्यापट्टी स्थित हरिमंदिर, स्टेशन परिसर शिव मंदिर, पिपरी स्थित हनुमान मंदिर, रड़ई पाही स्थित ठाकुर जी मंदिर, उमरी स्थित हनुमान मंदिर, सीता समाहित स्थल स्थित हनुमान मंदिर, ज्ञानपुर स्थित महावीर मंदिर, हरिहरनाथ मंदिर समेत जनपद के समस्त मंदिरों में भोर से ही आस्थावानों के आने का क्रम शुरू हो गया था।
आरती, पूजन, मंगल, भजन, कीर्तन, अखंड श्रीराम चरित मानस सुंदरकांड पाठ हरिकीर्तन का दौर पूरे दिन चलता रहा। कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की तादाद में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।मान्यताओं के अनुसार चैत्र मास की पूर्णिमा को ही अंजनी गर्भ से हनुमान जी ने जन्म लिया था, इसलिए यह जन्मतिथि विशेष है। कहा जाता है हनुमान जी के लिए दीपदान अतिप्रिय है। बजरंगी बली को दीपदान करने से भक्त की समस्त मनोकामनाएं पूरी होती है।
Apr 06 2023, 16:06