/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png StreetBuzz *हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महावीर की जयंती* Barabanki
*हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महावीर की जयंती*


(अंकित मिश्रा)

बाराबंकी। स्थानीय निकाय चुनाव में नगर पंचायत बंकी अध्यक्ष पद की सीट महिला होने के बाद आज भगवान महावीर स्वामी की जयंती वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील जी ने अपने आवास पर मनाई। इस जयंती समारोह में बंकी की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी ली।

भगवान महावीर की आरती और पुष्प अर्पण के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता सुनील कुमार मौर्य एडवोकेट की धर्मपत्नी शैल कुमारी मौर्य को सैकड़ों महिलाओं ने फूल माला पहनाकर आगामी चुनाव में सफल होने का आशीर्वाद दिया। बताते चलें कि शैल कुमारी जी समाज के हर व्यक्ति के साथ सुख दुख में खड़ी रहती हैं।अपने स्वागत से अभिभूत श्रीमती शैल कुमारी मौर्य ने कहा कि हम सभी लोग भाजपा के उम्मीदवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और पार्टी से जिसको भी टिकट मिला जो पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार होगा उसको जिताने में कोई कोर कसर छोड़ी नहीं छोड़ी जाएगी ।

इस कार्यक्रम में उमा यादव, श्रीमती रमा पांडे, सुशीला अवस्थी, श्रीमती प्रमोद सिंह, विमला रावत, मंजू शर्मा, सुनीता मौर्य, रंजना मौर्य, प्रेमलता शुक्ला, माया सैनी, मालती कश्यप, मधु वर्मा, कालिंदी वर्मा, दीपिका मौर्य, संजू कश्यप, मंजू श्रीवास्तव, पुष्पा देवी, किरण तिवारी, विनीता यादव, हेमलता मौर्य, रितु कश्यप, सुनीता सैनी, निशा पांडे, गायत्री मौर्य, रामावती वर्मा एवं संगीता वर्मा श्रीमती बाजपेई सहित सैकड़ों महिलाएं व पंडित देवराज त्रिपाठी, शुभम जैन, विनीत कुमार मौर्य , विजय कुमार यादव,एड ० रामअवतार प्रजापति, पंकज जयसवाल, अमर सिंह गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।

*अंडर -20 एथलेटिक चैंपियनशिप प्रतियोगिता हुयी संपन्न*


(अंकित मिश्रा)

बाराबंकी।एथलेटिक एसोसिएशन बाराबंकी के तत्वाधान में अंडर -20 चैंपियनशिप 5 अप्रैल को मिनी स्टेडियम (पायका मैदान) रामसनेहीघाट में आयोजित हुयी ।कार्यक्रम का शुभराम्भ जिला एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव बृज किशोर बाजपेई ने जी ने हरी झंडी दिखाकर किया |कार्यक्रम के तहत 100मी,200मी,

400मी,1500मी,3000मी, गोला फेक, लम्बी कूद बालक एंव बालिका वर्ग आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया |

100मी दौड़ बालक वर्ग में प्रथम सौरभ वर्मा, द्वितीय सचिन यादव, तृतीय लवकुश शर्मा, बालिका वर्ग 100मी दौड़ में पूनम प्रथम, द्वितीय शिलम,200मी बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, बालिका वर्ग में प्रथम रिमझिम वर्मा,द्वितीय अर्चना मौर्या,400मी बालक वर्ग प्रथम, द्वितीय, तृतीय, बालिका वर्ग में प्रथम मोनी,द्वितीय शान्ति,800 मी बालक वर्ग में प्रथम सौरभ,द्वितीय संतोष कश्यप,तृतीय आयुष रावत,बालिका वर्ग में प्रथम पूनम, द्वितीय नन्दिनी, 1500मी बालक वर्ग में प्रथम सौरभ सिंह,द्वितीय मंजीत,तृतीय रामअचल, बालिका वर्ग में प्रथम नन्दिनी, द्वितीय रिमझिम,3000मी बालक वर्ग में प्रथम सुनील यादव,द्वितीय आकाश मिश्रा,तृतीय मोहित कुमार,बालिका वर्ग में प्रथम मोहिनी, द्वितीय ख़ुशी, गोला फेक बालक वर्ग में प्रथम सौरभ सिंह, द्वितीय शुभम यादव, तृतीय ज्ञान सिंह, बालिका वर्ग में प्रथम शान्ति, द्वितीय रूचि, लम्बी कूद बालक वर्ग में प्रथम लवकुश शर्मा,द्वितीय राहुल यादव, तृतीय आकाश, बालिका वर्ग में प्रथम शीलम को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रमाण पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया |

युवाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी विजेता लखनऊ के अमौसी स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में आगामी 9 व 10 अप्रैल को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में हिस्सा ले सकेंगे|कार्यक्रम में आयोजन सेक्रेटरी कुशमेश वर्मा, निर्णायक सदस्य कुलदीप प्रताप सिंह व अमृत लाल यादव, नेहरू युवा केंद्र राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक आकाश दुबे व कु.बीनू देवी सहित सैकड़ो युवा साथी उपस्थित रहे |

*परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सीज कराई बालू से ओवरलोड 28 ट्रक*


अंकित मिश्रा

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बुधवार की सुबह लखनऊ राजमार्ग पर एक ढाबे पर खड़े ओवरलोड वाहनों पर डंडा चलाया। सफेद बालू लादकर खड़े 28 ट्रकों को सीज कर राम सनेही घाट पुलिस के हवाले कर दिया गया। परिवहन मंत्री की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने खनन व आयकर विभाग की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बुधवार को पडरौना मे एक कार्यक्रम में शामिल हो कर लखनऊ जा रहे थे। हाईवे से गुजरते समय राम सनेही घाट अन्तर्गत कोटवा सड़क के पास काका ढाबा पर बड़ी संख्या में मालवाहन वाहनों को खड़ा देखा। जिसमें बड़ी संख्या में ट्रकों पर ओवरलोड सफेद बालू लदी थी। वाहनों की जांच के दौरान 28 ट्रक मानक के विपरीत लादे हुए मिले। जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए उप संभागीय अधिकारी यातायात को निर्देश दिया।

सभी वाहनों को राम सनेही घाट कोतवाली में खड़ा कराने का निर्देश दिया।मंत्री की कार्रवाई की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर सी ओ राम सनेही घाट हर्षित चौहान और एस डी एम राम आसरे वर्मा के साथ खनन व आयकर विभाग की टीम ने छानबीन की। खनन व आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से पुलिस को संयुक्त तहरीर दी गई। जिसके आधार पर पुलिस ने ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ लिखापढ़ी शुरू कराई।

ओवरलोड मिले ट्रकों के खिलाफ खनन, एआरटीओ और आयकर विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार तीनों विभागों की संयुक्त कार्रवाई में करीब 18 लाख रुपये तक का जुर्माना लगेगा। तीन विभागों द्वारा सीज गिए गए ट्रकों पर कार्रवाई होगी।

राज्य सरकार में निहित होंगी माफियाओं की कुर्क संपत्तियां : आईजी

अंकित मिश्रा

बाराबंकी।अयोध्या जोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने मंगलवार को यहां कहा कि माफियाओं की जिन संपत्तियों को कुर्क किया गया है उसके लिए पुलिस प्रयास करेगी की सभी कुर्क संपत्तियां राज्य सरकार में निहित हों। खूंखार अपराधियों की जमानतें निरस्त कराई जाएंगी। मादक द्रव्यों के तस्करों के खिलाफ प्रभावी अभियोजन तैयार किया जाएगा।

पुलिस महानिरीक्षक पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण लॉजिकल एंड तक पहुंचाया जाएगा। जिन समस्याओं का निस्तारण व्यवहारिक रुप से संभव नहीं होगा। उसके लिए शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाएगा।

अपराध नियंत्रण के लिए आम जनता से फीडबैक लिए जाएंगे। भूमि विवाद से संबंधित शिकायतें के निस्तारण के लिए थाना समाधान दिवस पर प्रयास किया जाएगा इसके लिए भले ही शिकायतकर्ता द्वारा थाना दिवस पर प्रार्थना पत्र ना दिया गया हो।

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए खुराफाती तत्वों को चिन्हित किया जाएगा। ऐसा वातावरण तैयार किया जाएगा जिसमें लोग निर्भीक होकर मतदान कर सकें। इसके लिए अपराधियों की कुंडली खंगाली जाएगी। पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है कि शिकायत कर्ताओं को कतई परेशान ना किया जाए। 

यदि शिकायत उनकी आदत में शुमार नहीं है तो । नए थाने खोलने के संदर्भ में भेजे गए प्रस्ताव पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर नया थाना खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है उसे स्वीकृति मिलेगी और नए थानों के प्रस्ताव भी तैयार किए जाएंगे। 

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि साइबर क्राइम रोकने के लिए रिकवरी रिस्पांस टाइम तैयार किया। कोशिश की जाएगी कि शत प्रतिशत साइबर फ्रॉड के जरिए बैंक खातों से निकाली गई रकम की रिकवरी हो सके। इसके लिए जल्द ही एक कार्यशाला का आयोजन जोन के सभी जिलों में किया जाएगा।इसमें बैंक अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा।

*आगामी 6 अप्रैल को हनुमान जयन्ती पर होगा श्रीरामोत्सव का आयोजन*


अंकित मिश्रा

बाराबंकी। हनुमान जयन्ती के उपलक्ष्य में आगामी 6 अप्रैल दिन गुरूवार को स्थानीय नगर पालिका परिषद प्रांगण में श्रीरामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार वैश्य ने धनोखर चौराहा स्थित श्री हनुमान मंदिर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि, श्रीरामोत्सव कार्यक्रम के तहत विभिन्न आयोजन विगत रामनवमी से जनपद के कई ब्लॉकों में आयोजित किया जा रहा है। ‘

एक शाम मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के नाम’ कार्यक्रम में शाम पांच बजे से संगीतमयी सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जायेगा। तत्पश्चात, श्री गणेश एवं श्री राम स्तुति, स्वरोही म्यूजिकल ग्रुप द्वारा श्रीराम गुणगान एवं भव्य झांकियों सहित महाआरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा।

 वीएचपी (विधि प्रकोष्ठ) जिला संयोजक अमित गुप्ता ने बताया कि, कार्यक्रम में विहिप क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेन्द्र , खादी ग्रामोद्योग आयोग सदस्य जय प्रकाश गुप्ता, विहिप क्षेत्रीय संयोजक बृजेन्द्र , अपर महाधिवक्ता (उच्च न्यायालय लखनऊ) कुलदीप पति त्रिपाठी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

 प्रेस वार्ता दौरान विवेक रघुवंशी, आदर्श श्रीवास्तव, दीपराज गुप्ता, आशीष खरे आदि मौजूद रहे।

मोटरसाइकिल से टकराकर खाईं में गिरी कार,एक की मौत,आधा दर्जन लोग घायल

बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र में बाराबंकी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार बाइक में ठोकर मारते हुए। मोटरसाइकिल समेत खाई में चली गई। इस भीषण हादसे के चलते कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। महिला समेत छह लोग घायल हो गए।  

कार चालक मो शकील पुत्र मो. शकूर निवासी आर्य नगर उतरौला जिला बलरामपुर करीब आधा दर्जन सवारियों को कार से लेकर उतरौला जा रहे थे। जब वह रामनगर थाना क्षेत्र के सधन्नापुर गांव स्थित पराग दूध डेरी के निकट पहुंचे तभी अचानक कार अनियंत्रित हो गई। और उसी दिशा में जा रही बाइक को ठोकर मारते हुए। मोटरसाइकिल समेत खाई में चली गयी।

जिसके चलते कार चालक कलीम व उस पर सवार मो कलीम खान पुत्र शहाबुद्दीन निवासी छितापारा, अशोक कुमार (35) व उनके पुत्र विनय कुमार (12) निवासी मगई पुर, हीरालाल (32) पुत्र रामखेलावन निवासी नगरिया भैरमपुर थाना उतरौला जिला बलरामपुर, तथा बाइक चालक सुनील (23)व उनकी मां प्रेमवती(45) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर लाया गया जहां पर डॉक्टर स्वप्निल ने मो कलीम खान को मृत घोषित कर दिया। 

कार चालक शकील की हालत नाजुक होने के चलते उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई।