/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz झोलाछाप पशु चिकित्सक की लापरवाही से हजारों रुपए कीमत की भैंस मरी Farrukhabad1
झोलाछाप पशु चिकित्सक की लापरवाही से हजारों रुपए कीमत की भैंस मरी


फर्रुखाबाद । विकासखंड कमालगंज ग्राम राजेपुर सरायमेदा के ग्रामीण मुनब्बर ने भैस एक लाख बीस हजार की खरीदी थी ज़ब भैस बच्चा देने बाली थी तो पशु चिकित्सक को फोन किया तो चिकिसक ने चार से पांच बार कॉल करने पर पशु चिकित्सक ने एक झोलाछाप डाक्टर को भेजा ,डिलीबरी करवाने के लिए डाक्टर ने भैस को कई बार जमीन पर पलथे लगवाए डिलीबरी न होने से भैस मर गयी ।

ग्रामीण ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र देकर संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है l जिससे फिर किसी गरीब किसान की हजारों रुपए कीमत की भैंस झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से न मार जाए । जबकि योगी सरकार पशुओं को लेकर किसी भी प्रकार की ढील बर्दास्त नहीं कर रही है पशुओं के लिए एम्बुलेंस की सुबिधा उपलब्ध करा रही है । फिर भी बेखौफ़ पशु चिकित्सक ग्रामीणों का फोन नहीं उठा रहे हैं । सरकार के मंसूवो को पशु चिकित्सक पानी फेर रहे हैं ।

वाहन चेकिंग में ट्रैक्टर हुए सीज दी सुरक्षा की जानकारी


फर्रुखाबाद । विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान सभी लोगों को वाहन सुरक्षा संबंधी हेलमेट , तीन सवारी, सेफ्टी बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के निर्देश दिए गए हैं ।

चेकिंग के दौरान सभी लोगों को थाना प्रभारी द्वारा जागरूक किया गया । साथ ही रजिस्टर e - FIR (साइबर)के बारे में जागरूक किया गया और ट्रैक्टर ट्राली मालिकों को समझाया गया ।थानाध्यक्ष अमृतसर ने सवारी लेकर चल रहे ट्रैक्टर को सीज किया ।

गौशाला में तड़प तड़प कर गाय ने तोड़ी दम, नहीं ली किसी ने सुध


नवाबगंज l फर्रुखाबाद l नगर पंचायत की गौशालाओ की दुर्दशा अधिशासी अधिकारी की लापरवाही के चलते गाय बीमारी से तड़प रही हैं l एक गाय की मौत होने के बाद भी मृतक गाय की किसी ने भी सुध नहीं ली है l

नगर पंचायत क्षेत्र के कस्बे से सटे दुधारा रोड पर बनी नगर पंचायत की गौशाला में हो रहा है।

फर्जीवाड़ा गौशाला में मौजूद है 67 गाय लेकिन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और कर्मचारियों के लापरवाही से गोवंश ओं की दुर्दशा हो रही है,आज सुबह एक गोवंश की बीमारी से तड़पने स मौत हो गई है l

मृतक गोवंश को कोई सुध लेने वाला है और ना ही बीमारी से तड़प रही गाय को कोई देखने वाला है जब जानकारी की तो पता चला कि यहां चार गोपालक लगाए गए हैं लेकिन वहां मौजूद दो गोपालक मिले lउन्होंने बताया की तड़पती गाय की सूचना और मृतक गोवंश की सूचना नगर पंचायत कार्यालय को भेज दी गई है लेकिन अभी तक कोई देखने नहीं आया है मृतक गाय सुबह से म्रत पड़ी है ना उसको कोई उठा रहा है l तड़पती गाय को ना ही कोई डॉक्टर ना ही कोई इलाज कराने वाला वहां अभी तक कोई भी पहुंचा है जिससे गोवंश ओं की दुर्दशा देखे नहीं बन रही है जबकि जिलाधिकारी से लेकर सभी अधिकारी सरकार के आदेशनुसार गौशालाओं पर विशेष तौर पर पैसा खर्च कर रहे हैं लेकिन सारी सरकार की तैयारियां उनके ही अधीनस्थ उनकी छवि धूमिल करने में लगा रह है रोस्टर के हिसाब से वहां 10 ग्राम प्रधानों की सूची चस्पा है।

जिसमें एक प्रधान का 3 दिन का सेवा दान लिखा हुआ है लेकिन गोपालको ने बताया कि आज तक कोई ग्राम प्रधान वहां गायों को देखने भी नहीं गया है और ना ही अधिशासी अधिकारी देखने जाते हैं l एक या दो गोपालक 67 गोवंशओं को कैसे संभाल सके जबकि शासनादेश के अनुसार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई भी गोवंश बीमार अवस्था में पाया जाए तो उसके लिए समुचित इलाज की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से कराई जाए लेकिन ना तो उनके संमुचित इलाज की व्यवस्था है और ना ही उनको कोई देखने वाला है ऐसे में भला क्या कहा जाए जब इस बारे में ईओ से जानकारी करना चाही तो उनका फोन स्विच ऑफ जा रहा था ,जिससे अधिशासी अधिकारी से कोई भी बात नहीं हो सकी , जिसके चलते गाय बीमारी से तड़प तड़प के मर रही हैं l

दुष्कर्म आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


नवाबगंज l फर्रुखाबाद l विक्षिप्त महिला के दुष्कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है l

थाना क्षेत्र के गांव बड़ा केशव दादी पुत्री के बाजार जाने के बाद घर में बंद कर मानसिक रूप से विच्छेद महिला के साथ दुष्कर्म का आरोपी अंकित उर्फ ड्राइवर पुत्र लालाराम को थाना पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा l

बीते 2 दिन पूर्व पीड़िता की पुत्री पिंकी और प्रियांशी पुत्री ओमपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि वह अपने दादी के साथ बाजार से घरेलू सामान खरीदने गई थी उसी समय उसकी मां कांति देवी पत्नी स्वर्गीय ओमपाल घर में अकेली थी तभी गांव के ही आरोपी ने उसके साथ कमरा बंद करो दुष्कर्म किया था जिसकी शिकायत थाना पुलिस की थी थाना पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण कराकर जांच के बाद आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार करके जेल भेजा है l

50 प्रतिशत गांवों में नहीं मिला लाभार्थियों को मार्च माह का पोषाहार


अमृतपुर /फर्रुखाबाद । राजेपुर ब्लाक प्रमुख पल्लव सोमवंशी ब्लॉक परिसर में गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए समय समय पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का आयोजन कर रहे है। लेकिन अधिकारी के ऊपर कोई असर नहीं हो रहा है।

विकासखंड राजेपुर में आंगनबाड़ी कार्यालय से 22 मार्च से 27 मार्च 2023 तक पोषाहार का उठान समूहों और आंगनबाड़ियो द्वारा कर लिया गया है।मार्च माह के पोषाहार का उठान हो गया है लेकिन राशन का अभी तक 50 प्रतिशत गांवो में ही वितरण हुआ है। शनिवार को स्वयं सहायता समूह तेरा अकबरपुर और महमदगंज ने जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह से अमृतपुर तहसील में पहुंच कर शिकायत की।

शिकायत में कहां गया कि मेरे गांव में जो 6 मार्च और 27 मार्च को पोषाहार आंगनबाड़ी ने उठाया है मार्च माह में लाभार्थियों में वितरण किया जाना था लेकिन अभी तक आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने पोष्टाहार का वितरण नहीं किया गया। जिसकी जांच डीपीओ भारत प्रसाद को सौंपी गई। जब मीडिया टीम ने कई गांवो का भ्रमण कर आंगनवाड़ी पोषाहार वितरण के बारे में पड़ताल की तो पता चला कि 50% से अधिक गांव ऐसे हैं जहां पर मार्च माह का वितरण अभी तक नहीं हुआ है।

संविधान निर्माता के पास ही रख दिया नगर पंचायत ने कूड़ा दान


नवाबगंज/ फर्रुखाबाद। नगर पंचायत कर्मियों ने संविधान निर्माता महापुरुष की प्रतिमा के पास कूड़ेदान का कंटेनर लगाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।नगर पंचायत क्षेत्र के गांव नगला पाल सिकंदरपुर नेहरू सा के मजरा नगला पाल आधे से ज्यादा दलित बस्ती है जो कि बस्ती नवाबगंज नगर पंचायत क्षेत्र में आती है वहां पर संविधान के निर्माता महापुरुष बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा है ।

प्रतिमा कई दशकों से गांव में बनी हुई है जिस पर दलित बस्ती सहित अन्य लोग भी भारत के संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती पर तथा अन्य उत्सवों पर वहां फूल माला डालकर उनका स्वागत सत्कार करते हैं । महापुरुष की जयंती पर भारत के संविधान के निर्माता को दलित बस्ती के लोग अपने भगवान राम से भी ज्यादा मानते हैं लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी नवनिर्मित नगर पंचायत कर्मियों को इतनी सुध नहीं आई कि नगर पंचायत के द्वारा लगाए जा रहे कूड़ेदान कहां पर लगाए जाएं यह बात किसी ने नहीं सोचा नगर पंचायत कर्मियों ने संविधान निर्माता की प्रतिमा के प्रांगण में ही कूड़ेदान लगा दिए।

जिससे वहां गंदगी भी फैलती है इस कृत्य से नगर पंचायत कर्मियों से लोग काफी खासे नाराज दिखे ग्रामीणों ने नगर पंचायत कर्मियों पर काफी आक्रोश जताते हुए अपनी नाराजगी मीडिया कर्मियों को बताएं लेकिन बात यह भी है कि यदि कोई अनपढ़ व्यक्ति ऐसा कार्य कर दे तो एक बार चल जाता है लेकिन नगर पंचायत में बैठे नुमाइंदे अधिशासी अधिकारी कर्मचारी बाबू सब पढ़े लिखे व्यक्ति होते हैं ।

उसके बाद भी उनको भारत के संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महत्व की जानकारी नहीं है जबकि उनके द्वारा बनाए गए संविधान से ही आज न्यायपालिका नगरपालिका कार्यपालिका चल रही हैं ग्रामीण आंखें लाल राधेश्याम जगबीर सिंह सुनील कुमार आदि कई ग्रामीणों ने अपना आक्रोश जाहिर किया और उन्होंने बताया कि यदि बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती तक यह कूड़ेदान नगर पंचायत कर्मियों ने नहीं उठाई तो उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा तथा उच्चाधिकारियों से उनकी शिकायत दर्ज कराई जाएगी ।

युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम


अमृतपुर/फर्रुखाबाद / थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिथनापुर निवासी शिव स्वरूप शुक्ला का 22 वर्षीय बेटा राज नारायण उर्फ रेशू शुक्ला 2 अप्रैल की शाम अपने साथ संदीप निवासी राजपुर हुसैनपुर के साथ बाइक से अमृतपुर ढाबा पर खाना खाने गया था वह घर के लिए वापस आ रहा था जैसे उसकी वाइक हरसिंहपुर गहलवार गांव के सामने पहुंची।

जरियनपुर की ओर से आ रहे गन्ना लदे ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों युबक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से राजेपुर चिकित्सालय भेजा। हालत गंभीर होने पर परिजन शहर फर्रुखाबाद के निजी चिकित्सालय में ले गए। जहां इलाज के दौरान राज नारायण शुक्ला उर्फ रेशू ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जैसे ही देर रात शव गांव पिथनापुर पहुंचा।

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मां सुधा पत्नी आरती पिता शिव स्वरूप अन्य परिजन मृतक की कार्यशैली को बयां कर धैर्य त्याग रहे थे। जिसने सुना उनके घर की ओर दौड़ पड़ा परिजनों ने पंचनामा व पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

न्यायालय कर्मियों का दूसरे दिन भी काला फीता बांधकर किया कार्य


फर्रुखाबाद । न्यायालय कर्मियों के समस्त संगठनो ने अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए शासन व न्याय प्रशासन के उदासीन रवैए को लेकर सांकेतिक विरोध व्यक्त करते हुए जनपद न्यायालय कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर मंगलवार को दूसरे दिन भी विरोध जारी रहा ।

जनपद न्यायालय में कार्यरत कर्मचारियों ने समस्याओं के निस्तारण को लेकर दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ लंबे समय से प्रयासरत है। जनपद न्यायालय के कर्मचारीगण का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण दशकों से लंबित है । इस कारण दिव्यांग महिलाएं और बीमारी के आधार पर स्थानांतरण चाहने वाले कर्मचारी परेशान है । मृतक आश्रितों को शैक्षिक योग्यता के अनुरूप सेवायोजन न होना और विभागीय नियमावली का संशोधन वर्षो से शासन में लटका है जिस के चलते शासन में कोई भी ठोस कार्यवाही नही हो पा रही है ।

राजपत्रित प्रतिष्ठा का शासनादेश शासन से हो जाने के बावजूद न्याय अनुभाग प्रतिष्ठा को प्रदान करने में कोई रुचि नहीं ले रहा, मृतक आश्रित कार्मिकों के साथ न्याय प्रदान किए जाने, एफ0टी0सी0 कर्मचारियों के वेतनवृद्धि एवं नियमितीकरण एवं अधीनस्थ न्यायालय में बढ़ते कार्य बोझ व पदोन्नति, ACP, अर्जित अवकाश लेने पर बिना किसी नियम के वेतन रोकना, चिकित्सा प्रतिपूर्ति वर्षों तक लटकाए रखना आदि समस्याओं के सापेक्ष में न्यायालय कर्मचारी संघ के तीनो संघ ने संयुक्त रूप से आंदोलन छेड़ दिया है।

जिलाध्यक्ष ऋषि यादव ने बताया कि काली पट्टी बांध कर सांकेतिक विरोध 07 अप्रैल तक लगातार चलेगा तत्पश्चात जनपद न्यायालय के तीनो संगठन एकस्वर से आंदोलन में हुंकार भरेंगे। 30 अप्रैल को दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के तत्वाधान में जनपद प्रयागराज में होने वाले महासम्मेलन में पारित ज्ञापन उसी दिन उच्च न्यायालय को सौप कर न्यायालय कर्मचारी अपने लिए न्याय मांगेंगे और शासन के कर्मचारी विरोधी कार्यप्रणाली में सीधा हस्तक्षेप कर प्रशासन से न्याय दिलाने का आह्वान करेंगे।

बैंक कर्मचारियों की वजह से क्षेत्रीय जनता परेशान


नवाबगंज l फर्रुखाबाद l कस्बा की बैंक ऑफ इंडिया की शाखा गनीपुर जोगपुर नाम से है इस शाखा पर चाहे तो मैनेजर हो या क्लर्क हो क्या चपरासी हो सब की मनमानी चलती है जिससे क्षेत्रीय जनता इतनी परेशान हो चुकी है जिसकी कोई सीमा नहीं 2/2 साल तक किसी कीपासवुक नहीं चढ़ाई जाती और अगर किसी का खाता बंद हो जाए तो शायद है।

कम से कम 10 बार खाता चालू करने के लिएफार्म जमा करें तब भी खाता नहीं चालू होता है ऐसे व्यक्तियों की कहानी नहीं है जिनकी संख्या हजारों में है बैंक खाते 3 महीने में बंद कर दिए जातेहैं इसके बाद खाताधारकों को अपना खाता चालू करने के लिए महीनों चक्कर लगाने पड़ते हैं आखिर में श्री खाता चालू नहीं होता है त़ो मायूस होकर चले जाते हैं । उनके पेट की अंतरात्मा शायद है बैंक कर्मियों को लाखों गालियां देकर की जाते है ।

सुबह से लेकर शाम तक बैठे रहते हैं लेकिन कोई कर्मचारी सुनने वाला नहीं यह रवैया आजकल से नहीं है सालो हो चुके हैं लेकिन बेचारे ग्रामीण क्या कहें और क्या करें आते हैं माथा मार के थक हार करके चले जाते कर्मचारी सुबह 11:00 बजे से बैंक में लेनदेन चालू करते दोपहर को 1 घंटे का लंच करते हैं और मनमानी तरीके से कह देते नेटवर्क नहीं आ रहे हैं अक्सर दोपहर के बाद करते हैं किसी के घर में शादी हो चाहे कोई व्यक्ति बीमार हो कितना भी गिडगिये लेकिन उसे पैसे नहीं मिले लेकिन उसी दौरान अगर कोई बैंक वालों का खास मिलने वाला आ जाए उसे चाहे जितने पैसे चाहिए और तुरंत मिलते हैं लेकिन गरीब व्यक्ति को कोई पैसा नहीं दिया जाता है ।

ऐसे रवैया से क्षेत्रीय जनता बैंक ऑफ इंडिया शाखा गनीपुर जोगपुर से बहुत ही परेशान हो चुकी है बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर तभी किसी को कोई समस्या नहीं सुनते वह केवल अपने ही चेंबर में बैठे रहते हैं चाहे कोई मरे रोए गिडगिये कुछ भी करें लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है इससे बढ़िया तो बैंक ना होती तो बहुत ही अच्छा था नवाबगंज मैं आर्यावर्त ग्रामीण बैंक एवं सरकारी बैंक है इसमें इतना बढ़िया लेनदेन है न तो किसी को रोकते हैं तुरंत आते हैं पैसे देकर तुरंत वापस जाते हैं केवल इसी बैंक की दुर्दशा ज्यादा खराब है l

डीएम ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरण शीघ्र निपटाने के निर्देश


फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में उद्योग बंधु समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करें सभी अधिकारी। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि MOU हस्ताक्षर करने वाले इन्वेस्टर्स को सुविधाओं के साथ आगे लाएं संबंधित विभाग। इन्वेस्टर्स के साथ बैठकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का कार्य किया जाए। इन्वेस्टर्स की हर स्तर पर मदद की जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जीएमडीआईसी, संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।