महावीर जयंती 2023 के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम "श्रद्धापूर्ण पुष्पांजलि
लखनऊ | संपूर्ण विश्व को अहिंसा व आत्म शुद्धि, शांति एवं विश्व बंधुत्व का संदेश देने वाले जैन धर्म के 24वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जी की जयंती के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के इंदिरा नगर स्थित कार्यालय में "श्रद्धापूर्ण पुष्पांजलि" कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम के अंतर्गत ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल व ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने भगवान महावीर स्वामी जी के चित्र पर श्रद्धापूर्ण पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया।
इस अवसर पर हर्षवर्धन अग्रवाल ने सभी देशवासियों को महावीर जयंती की बधाई दी व कहा कि "भगवान महावीर सत्य और अहिंसा के उपासक माने जाते हैं | भगवान महावीर ने 12 साल की कठोर तपस्या के बाद अपनी इंद्रियों पर विजय प्राप्त की थी तथा सभी धरा वासियों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कठिन तपस्या व मेहनत करने का संदेश दिया | महावीर स्वामी जैन धर्म के संस्थापक थे | उन्होंने समाज कल्याण के लिए बहुत काम किया | उन्होंने समाज कल्याण हेतु संदेश दिया कि
"छोड़ो सारे वैर-विरोध,
कभी न मन में लाना क्रोध,
बच्चों यह सब बातें समझना,
अच्छाई के मार्ग पर चलना ||"
महावीर स्वामी जी द्वारा दिए गए यह विचार आज के युग में कहीं खो से गए हैं | देश की उन्नति व विकास के लिए हमें हमारे महापुरुषों व दिव्य पुरुषों के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए|"
Apr 04 2023, 19:30