एडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्र की विदाई व सम्मान समारोह में भाव विभोर हुआ कलेक्ट्रेट परिसर
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। शैलेंद्र कुमार मिश्र के स्थानांतरण पर विदाई व सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों,कर्मचारियों व जनता जनार्दन द्वारा किया गया।
जनपद सुल्तानपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी बनाए जाने के नई जिम्मेदारियों हेतु आज विदाई व सम्मान समारोह में अपर जिलाधिकारी (वि.रा.)शैलेंद्र कुमार मिश्र ने भदोहीवासियों, अधिकारियों, कर्मचारियों के स्नेह व विश्वास जताने के प्रति आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि जनपद भदोही में मेरे सेवाकाल में मुझे सभी अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों व जनता जनार्दन का भरपूर, सहयोग, स्नेह व प्यार मिला जो मेरे जीवन की अमूल पूंजी है। कोविड संकट काल में उनके बेहतर प्रबन्धन व मानवता पूर्ण कार्य, विधानसभा चुनाव में जेण्डर रेशियों को अभूत पूर्व बढ़त, पंचायत विधानसभा, विधान परिषद चुनाव का सकुशल सम्पन्न कराना,अन्तराष्ट्रीय कालीन मेला, जैसे-उल्लेखनीय कार्य के लिए अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र का नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज रहेगा।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि सेवा काल के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि.रा.)शैलेंद्र कुमार मिश्र ने जनपद के विकास में नये प्रतिमान स्थापित किए। जिलाधिकारी ने कहा कि "जहां रहेगा वहीं रोशनी लुटाएगा,किसी चिराग का अपना मकां नहीं होता"। भदोही प्रशासन के प्रत्येक क्षेत्र में व हर पल उन्होंने अपनी अमूल्य सेवाएं, योगदान व मार्गदर्शन दिया।पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि योग्य व कुशल प्रशासक के रूप में एडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्र का कार्यकाल शानदार रहा। मेरी शुभकामना है कि जीवन के नए पड़ाव में भी वे शानदार लकीर खींचेगें । समाज व देश के विकास में अपने मार्गदर्शन व योगदान से सबका मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे।
विदाई व सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी यशवंत प्रताप सिंह ने अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र को सरल, कर्मठ व मिलनसार अधिकारी बताया।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण सिंह ने उनके बेहतरीन प्रशासनिक मैनेजमेंट व कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए जन उदार हृदय व आकर्षक व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि वे एक अनुभवी,सरल अधिकारी होने के साथ ही साथ शासकीय कार्यो के लिये बेहतर मैनेजमेंट के अधिकारी भी थें। उन्होने कहा कि नौकरी प्रारम्भ होने के बाद से अनेक चुनौतियों का सामना करते हुये इन्होने पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य किया जिससे उनके अनुभव का लाभ हम सबको भी प्राप्त हुआ और प्ररेणादायक रहेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार चक ने उन्हें एक योग्य प्रशासक व उदार हृदय व मिलनसार व्यक्तित्व बताया।विदाई व सम्मान समारोह पर समस्त उप जिलाधिकारी कृपा शंकर पांडेय, योगेंद्र साहू, आकाश कुमार, अश्विनी कुमार पांडेय,तहसीलदार विजय कुमार यादव, आरटीओ शारदा मिश्रा, संचालनकर्ता राकेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने शैलेंद्र कुमार मिश्र के साथ बिताए अपने शानदार अनुभव व्यक्त करते हुए उन्हें एक योग्य व कुशल प्रशासक बताया ।
इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेट करते हुये माल्यार्पण कर विदाई दी गयी।
विदाई व सम्मान समारोह में कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा भव्य विदाई दी गयी।विदाई समारोह के क्रम में अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र के साथ भदोहीवासी,अधिकारी व कर्मचारी कलेक्टेªट सभागार में सामूहिक फोटो खिचवाते हुए इन मधुर पलों को यादगार बनाया। तत्पश्चात् अपर जिलाधिकारी की गाड़ी को फूलों से सजाकर, सम्मान प्रतीक स्वरूप गाड़ी को हाथ से आगे बढ़ाते हुए अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र को मंगल कामनाओं के साथ विदा किया गया।
![]()
Apr 04 2023, 17:14